Dividend Stock: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली मल्टी-ब्रांड फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को डबल तोहफा दे रही है। दरअसल कंपनी अंतरिम डिविडेंड के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए स्पेशल डिविडेंड भी दे रही है। दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2024 के अंत में कंपनी में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी थी।
मेट्रो ब्रांड्स ने एक एक्सचेंज फाईलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 14.50 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। इस तरह डिविडेंड की टोटल अमाउंट 17.50 रुपये शेयर बनती है। मेट्रो ब्रांड्स ने अपने दोनों डिविडेंड के लिए 7 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड तिथि तय की है।
कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी फाइनल करने को लेकर रिकॉर्ड डेट (Record Date) शुक्रवार, 7 मार्च 2025 तय की गई है।
फाइलिंग के अनुसार, अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड के भुगतान की तारीख घोषणा की तारीख (28 फरवरी) से तीस (30) दिनों के भीतर होगी।
मेट्रो ब्रांड्स का अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का एक मजबूत इतिहास है। बीएसई डेटा से पता चलता है कि कंपनी ने CY24 में 2.75 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 2.25 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की है। साल 2023 में कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 2.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 1.50 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड दिया था।
मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों ने पिछले कुछ समय में मिलाजुला प्रदर्शन दिखाया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 3 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में मेट्रो ब्रांड्स के शेयर की कीमत पिछले एक महीने में लगभग 8 प्रतिशत और पिछले छह महीनों में लगभग 7 प्रतिशत गिर गई है।
मेट्रो ब्रांड्स के शेयर 9 अगस्त, 2024 को अपने 52-वीक के हाई लेवल 1,430 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। जबकि बीएसई पर 4 जून, 2024 को कंपनी के शेयर अपने 52 वीक के निचले स्तर 992.65 रुपये प्रति शेयर पर फिसल गए थे।
मेट्रो ब्रांड्स के शेयर ने गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में मजबूती के साथ 1150.05 रुपये प्रति शेयर पर खुले। जबकि बुधवार को यह 1,146.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 1.80 प्रतिशत बढ़कर इंट्रा-डे के हाई स्तर 1,167.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए।
हर साल कैसे अरबपति बन रहे कुछ भारतीय, Knight Franks की Global Wealth report-2025 में हुआ बड़ा खुलासा