facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Rekha Jhunjhunwala के निवेश वाली कंपनी 1 शेयर पर दे रही 350% का तगड़ा डिविडेंड, निवेशकों के लिए डबल बोनांजा; चेक करें रिकॉर्ड डेट

फाइलिंग के अनुसार, अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड के भुगतान की तारीख घोषणा की तारीख (28 फरवरी) से तीस (30) दिनों के भीतर होगी।

Last Updated- March 06, 2025 | 7:24 PM IST
Dividend stocks

Dividend Stock: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली मल्टी-ब्रांड फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को डबल तोहफा दे रही है। दरअसल कंपनी अंतरिम डिविडेंड के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए स्पेशल डिविडेंड भी दे रही है। दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2024 के अंत में कंपनी में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Metro Brands interim dividend, special dividend

मेट्रो ब्रांड्स ने एक एक्सचेंज फाईलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 14.50 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। इस तरह डिविडेंड की टोटल अमाउंट 17.50 रुपये शेयर बनती है। मेट्रो ब्रांड्स ने अपने दोनों डिविडेंड के लिए 7 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड तिथि तय की है।

कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी फाइनल करने को लेकर रिकॉर्ड डेट (Record Date) शुक्रवार, 7 मार्च 2025 तय की गई है।

फाइलिंग के अनुसार, अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड के भुगतान की तारीख घोषणा की तारीख (28 फरवरी) से तीस (30) दिनों के भीतर होगी।

ALSO READ: Bonus, Stock Split, Dividend: SBI Life Insurance से लेकर Metro Brands और Bisil Plast तक, आज इन 4 स्टॉक्स पर फोकस; फायदा उठाने का आखिरी मौका

Metro Brands dividend history

मेट्रो ब्रांड्स का अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का एक मजबूत इतिहास है। बीएसई डेटा से पता चलता है कि कंपनी ने CY24 में 2.75 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 2.25 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की है। साल 2023 में कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 2.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 1.50 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड दिया था।

Metro Brands share price history

मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों ने पिछले कुछ समय में मिलाजुला प्रदर्शन दिखाया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 3 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में मेट्रो ब्रांड्स के शेयर की कीमत पिछले एक महीने में लगभग 8 प्रतिशत और पिछले छह महीनों में लगभग 7 प्रतिशत गिर गई है।

मेट्रो ब्रांड्स के शेयर 9 अगस्त, 2024 को अपने 52-वीक के हाई लेवल 1,430 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। जबकि बीएसई पर 4 जून, 2024 को कंपनी के शेयर अपने 52 वीक के निचले स्तर 992.65 रुपये प्रति शेयर पर फिसल गए थे।

मेट्रो ब्रांड्स के शेयर ने गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में मजबूती के साथ 1150.05 रुपये प्रति शेयर पर खुले। जबकि बुधवार को यह 1,146.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 1.80 प्रतिशत बढ़कर इंट्रा-डे के हाई स्तर 1,167.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए।

 

हर साल कैसे अरबपति बन रहे कुछ भारतीय, Knight Franks की Global Wealth report-2025 में हुआ बड़ा खुलासा

 

 

First Published - March 6, 2025 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट