Stock Market Today: शुरूआती गिरावट से उबरने के बाद भारतीय शेयर मंगलवार को अपने ऑल टाइम हाई के करीब स्थिर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में खुलने के बाद वापस हरे निशान में आ गए।
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच मुनाफावसूली के चलते बाजार में शुरूआती कारोबार गिरावट देखने को मिली थी। साथ ही फेडरल रिजर्व की बुधवार को ब्याज दरों को लेकर होने वाली बैठक से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 12 बजे 94.04 अंक चढ़कर 83,082.35 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 33.45 अंक की बढ़त के साथ 25,417.20 पर चल रहा था।
इन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।
इन शेयरों में तेजी
दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी (NTPC), नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
मुद्रास्फीति और विनिर्माण डेटा पर भी निवेशकों की नजर
इसके अलावा भारत में निवेशक अगस्त के आयात और निर्यात डेटा के साथ-साथ अगस्त के लिए थोक मूल्य सूचकांक (WPI) मुद्रास्फीति और विनिर्माण डेटा के डेटा रिलीज पर नजर रखेंगे।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
एशियाई बाजारों में जापान के टोक्यो और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए।
फेडरल रिजर्व की बुधवार को होगी बैठक
फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर बुधवार को बैठक होगी। फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में 50 आधार अंक की कटौती की संभावना 50% से बढ़कर 67% हो गई है।
सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 97.84 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त लेकर 82,988.78 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 27.25 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 25,383.75 पर बंद हुआ।
इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार के सत्र में 1,634.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 754.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।