facebookmetapixel
RBI रुपये का लेवल तय नहीं करता, अमेरिकी डॉलर की मांग से इसमें गिरावट: गवर्नर मल्होत्रा2031 तक भारत बनेगा 1 अरब+ 5G यूजर्स वाला देश, डेटा खपत में भी नंबर-1द्वारका एक्सप्रेस वे बन रहा है एनसीआर रियल्टी का नया हॉटस्पॉट, 5 साल में कीमतें 3.5 गुना बढ़ीPaytm: बड़ी री-रेटिंग को तैयार स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिये ₹1600 तक के टारगेट; सस्ते वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेडAxis MF ने उतारा Multi-Asset FoF, सिर्फ ₹100 से एक ही फंड में इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर में निवेश का मौकाFundamental Picks: मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए चुने 5 दमदार शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेटब्रोकरेज ने Steel stocks पर शुरू की कवरेज, इन 7 दिग्गज शेयरों पर जारी की नई रेटिंग

Paytm: बड़ी री-रेटिंग को तैयार स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिये ₹1600 तक के टारगेट; सस्ते वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेड

विश्लेषकों का कहना है कि Paytm अब भी अपने पीयर ग्रुप में कम वैल्यूएशन पर ट्रेड हो रहा है, इसलिए आगे और री-रेटिंग की गुंजाइश है

Last Updated- November 20, 2025 | 5:02 PM IST
Paytm share price
Representational Image

Paytm Share: नोएडा स्थित पेमेंट कंपनी Paytm लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा बना चुकी है। इस स्टेबल प्रॉफिटेबिलिटी के चलते न केवल कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि मार्केट सेंटीमेंट भी बेहतर की है। पिछली कुछ तिमाहियों में JM Financial, Emkay, Jefferies और Bernstein जैसी कई ब्रोकरेज फर्म ने Paytm पर पॉजिटिव राय दी है और इसके स्टॉक का री-रेटिंग साइकल तेज हुआ है। गुरुवार (20 नंवबर) को पेटीएम का शेयर 1284 रुपये पर सपाट बंद हुआ। बीते 6 महीने में शेयर 50 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है।

सस्ते वैल्यूएशन पर हो रहा ट्रेड

विश्लेषकों का कहना है कि Paytm अब भी अपने पीयर ग्रुप में कम वैल्यूएशन पर ट्रेड हो रहा है, इसलिए आगे और री-रेटिंग की गुंजाइश है। मसलन, इस सेक्टर की Nykaa, FirstCry, PB Fintech और Zomato जैसी कंपनियों का वैल्यूएशन Paytm से कहीं ज्यादा है।

Also Read: हैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, 4500 अगला टारगेट

Paytm: क्या कहते हैं ब्रोकरेज

JM Financial ने Paytm के Q2 FY26 नतीजों की समीक्षा में कहा कि मौजूदा कीमत पर Paytm का रिस्क-रिवार्ड काफी आकर्षक है। FY28 तक पेटीएम का नेट प्रॉफिट (PAT) 2,484.7 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यह वैल्यू FY28 के अंत तक नेट प्रॉफिट के महज 28.4 मल्टीपल है, जबकि इसकी कमाई की ग्रोथ प्रोफाइल कई साथियों से मजबूत है। Zomato और Nykaa जैसे कई इंटरनेट स्टॉक्स Paytm से कई गुना ज्यादा वैल्यूएशन पर हैं।

Paytm अब भी कम कीमत पर

कंपनी FY28E PAT वैल्यूएशन (P/E Multiple)
Paytm ₹2,484.7 करोड़ 28.4x
CarTrade ₹387.2 करोड़ 36.3x
PB Fintech ₹1,733.5 करोड़ 48.4x
Nykaa ₹974.1 करोड़ 74.5x
Zomato  ₹1,492.1 करोड़ 202.1x

Paytm का मार्केट कैप ₹86,100 करोड़ रुपये है। PB Fintech का ₹89,000 करोड़ और Zomato का ₹3.02 लाख करोड़ है। हालांकि Paytm की कमाई और ग्रोथ ट्रैजेक्टरी इन कंपनियों से बेहतर दिखाई दे रही है, इसका वैल्यूएशन अब भी कम है, जो आगे री-रेटिंग की संभावनाएं बढ़ाता है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मजबूत ऑपरेटिंग प्रदर्शन, कॉस्ट कंट्रोल, AI लिंक्ड प्रोडक्ट्स में बढ़ोतरी, और स्टेबल मुनाफा और स्केलेबिलिटी में सुधार जैसे फैक्टर पेटीएम के लिए पॉजिटिव हैं।

Paytm: ₹1,600 तक के टारगेट

  • Bernstein: टारगेट बढ़ाकर ₹1,600, रेटिंग- Outperform
  • Emkay Global: Buy रेटिंग बरकरार, टारगेट ₹1,600 (पहले ₹1,500)
  • अन्य: Dolat Capital, Mirae Asset, YES Securities-  सभी पॉजिटिव रुख बरकरार

विश्लेषकों का मानना है कि FY26–FY28 के दौरान Paytm की कमाई की मजबूती, मुनाफे की निरंतरता और बेहतर विज़िबिलिटी स्टॉक को और ऊंचाई दे सकती है।

Paytm stock: 6 महीने में 51% उछला 

पेटीएम के स्टॉक में इस साल अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। BSE के डेटा के मुताबिक, बीते 6 महीने में शेयर 51 फीसदी उछला है। जबकि 1 साल का रिटर्न 58 फीसदी के आसपास है। वहीं, 2 साल में 42 फीसदी और 3 साल में 135 फीसदी उछला है। स्टॉक 52 हफ्ते का हाई 1,352.05 और लो 652.30 है। फिलहाल यह शेयर 1284 के आसपास ट्रेड कर रहा है। यानी, अपने 52 हफ्ते के लो ये यह शेयर करीब 97 फीसदी बढ़ चुका है। गुरुवार को मार्केट कैप 82,075 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

एजेंसी इनपुट के साथ


(डिस्कलेमर: यहां स्टॉक में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - November 20, 2025 | 4:56 PM IST

संबंधित पोस्ट