Nykaa Q4 results: ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका की पैरेट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड ने शुक्रवार (30 मई 2025) को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। मार्च तिमाही में कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की है। तिमाही के दौरान, नायका का मुनाफा 193% बढ़कर ₹20.28 करोड़ हो गया। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹6.93 करोड़ था।
शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, Q4FY25 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 23.6% बढ़कर ₹2,061.76 करोड़ हो गया। एक साल पहले यानी Q4FY24 में यह ₹1,667.98 करोड़ था। हालांकि तिमाही आधार पर, तुलना करें तो नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में क्रमशः 22.3% और 9% की गिरावट दर्ज की गई है।
Also Read | Inox Wind Q4 results: मुनाफा 5 गुना बढ़कर ₹190 करोड़ पर पहुंचा, कंपनी ने कमाए ₹1,310.65 करोड़
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹66.08 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में ₹32.26 करोड़ था। FY25 में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹7,949.82 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹6,385.62 करोड़ की तुलना में 24.4% ज्यादा है।
नायका का कोर ब्यूटी बिजनेस कंपनी के लिए प्रमुख योगदानकर्ता बना रहा, जिसकी बिक्री चौथी तिमाही (Q4FY25) में बढ़कर ₹1,895 करोड़ हो गई। यह पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY24) में दर्ज ₹1,520 करोड़ से अधिक है।
फैशन वर्टिकल में भी सुधार देखने को मिला। मार्च 2025 की तिमाही में इस सेगमेंट से ₹161 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹145 करोड़ था।