Nifty-50: Infosys, टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक और Wipro समेत आईटी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 (Nifty-50) और सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए।
Nifty-50 ने पहली बार 22,000 अंक के स्तर को छुआ और बढ़कर 22,081.95 के अपने नए लेवल तक पहुंच गया। शुरूआती कारोबार के दौरान Sensex भी 73,288.78 अंक के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पंहुचा।
इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी क्रमशः 38,109.23 और 44,871.58 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।
Nifty-50 आठ दिसंबर, 2023 को 21,000 अंक के लेवल तक पहुंच गया था और आज यह नए रिकॉर्ड लेवल 22,000 पर पहुंच गया। इस लिहाज से निफ्टी-50 ने 26 ट्रेडिंग सेशन में 1,000 अंकों की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है।
Nifty-50 के 21,000 से 22,000 अंक तक पहुंचने के सफर में टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों समेत अलग-अलग क्षेत्रों के कंपनियों का बड़ा हाथ रहा। इन कंपनियों के शेयरों में इसी अवधि के दौरान 17 से 21 प्रतिशत तक का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें: केमिकल शेयरों में सुस्ती के आसार, डाउनग्रेड को बढ़ावा मिलने की आशंका
इसी अवधि में हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
दिसंबर तिमाही की मजबूत आय, यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती, स्वस्थ मैक्रो प्रिंट और लोकसभा चुनावों के बाद राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदों के कारण बाजार की गति जारी रहने की उम्मीद है।
एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि निफ्टी 22,000 के स्तर से ऊपर बना रहेगा और आगे और ऊपर जाएगा।