facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

मात्र 26 ट्रेडिंग सेशन में 21 से 22 हजार पर पंहुचा Nifty-50, Wipro समेत इन शेयरों में आया सबसे ज्यादा उछाल

Nifty-50 ने पहली बार 22,000 अंक के स्तर को छुआ और बढ़कर 22,081.95 के अपने नए लेवल तक पहुंच गया।

Last Updated- January 15, 2024 | 11:36 AM IST
Nifty 50

Nifty-50: Infosys, टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक और Wipro समेत आईटी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 (Nifty-50) और सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए।

Nifty-50 ने पहली बार 22,000 अंक के स्तर को छुआ और बढ़कर 22,081.95 के अपने नए लेवल तक पहुंच गया। शुरूआती कारोबार के दौरान Sensex भी 73,288.78 अंक के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पंहुचा।

इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी क्रमशः 38,109.23 और 44,871.58 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।

26 ट्रेडिंग सेशन में 1,000 अंक चढ़ा Nifty-50

Nifty-50 आठ दिसंबर, 2023 को 21,000 अंक के लेवल तक पहुंच गया था और आज यह नए रिकॉर्ड लेवल 22,000 पर पहुंच गया। इस लिहाज से निफ्टी-50 ने 26 ट्रेडिंग सेशन में 1,000 अंकों की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है।

Tata Consumer, Bajaj Auto, अदाणी पोर्ट्स से मिली Nifty-50 को मजबूती

Nifty-50 के 21,000 से 22,000 अंक तक पहुंचने के सफर में टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों समेत अलग-अलग क्षेत्रों के कंपनियों का बड़ा हाथ रहा। इन कंपनियों के शेयरों में इसी अवधि के दौरान 17 से 21 प्रतिशत तक का उछाल आया है।

यह भी पढ़ें: केमिकल शेयरों में सुस्ती के आसार, डाउनग्रेड को बढ़ावा मिलने की आशंका

इसी अवधि में हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

बाजार की गति जारी रहने की उम्मीद

दिसंबर तिमाही की मजबूत आय, यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती, स्वस्थ मैक्रो प्रिंट और लोकसभा चुनावों के बाद राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदों के कारण बाजार की गति जारी रहने की उम्मीद है।

Nifty-50 के 22,000 के ऊपर बने रहने की उम्मीद

एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि निफ्टी 22,000 के स्तर से ऊपर बना रहेगा और आगे और ऊपर जाएगा।

First Published - January 15, 2024 | 11:36 AM IST

संबंधित पोस्ट