facebookmetapixel
बर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले

मात्र 26 ट्रेडिंग सेशन में 21 से 22 हजार पर पंहुचा Nifty-50, Wipro समेत इन शेयरों में आया सबसे ज्यादा उछाल

Nifty-50 ने पहली बार 22,000 अंक के स्तर को छुआ और बढ़कर 22,081.95 के अपने नए लेवल तक पहुंच गया।

Last Updated- January 15, 2024 | 11:36 AM IST
Nifty50

Nifty-50: Infosys, टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक और Wipro समेत आईटी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 (Nifty-50) और सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए।

Nifty-50 ने पहली बार 22,000 अंक के स्तर को छुआ और बढ़कर 22,081.95 के अपने नए लेवल तक पहुंच गया। शुरूआती कारोबार के दौरान Sensex भी 73,288.78 अंक के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पंहुचा।

इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी क्रमशः 38,109.23 और 44,871.58 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।

26 ट्रेडिंग सेशन में 1,000 अंक चढ़ा Nifty-50

Nifty-50 आठ दिसंबर, 2023 को 21,000 अंक के लेवल तक पहुंच गया था और आज यह नए रिकॉर्ड लेवल 22,000 पर पहुंच गया। इस लिहाज से निफ्टी-50 ने 26 ट्रेडिंग सेशन में 1,000 अंकों की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है।

Tata Consumer, Bajaj Auto, अदाणी पोर्ट्स से मिली Nifty-50 को मजबूती

Nifty-50 के 21,000 से 22,000 अंक तक पहुंचने के सफर में टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों समेत अलग-अलग क्षेत्रों के कंपनियों का बड़ा हाथ रहा। इन कंपनियों के शेयरों में इसी अवधि के दौरान 17 से 21 प्रतिशत तक का उछाल आया है।

यह भी पढ़ें: केमिकल शेयरों में सुस्ती के आसार, डाउनग्रेड को बढ़ावा मिलने की आशंका

इसी अवधि में हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

बाजार की गति जारी रहने की उम्मीद

दिसंबर तिमाही की मजबूत आय, यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती, स्वस्थ मैक्रो प्रिंट और लोकसभा चुनावों के बाद राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदों के कारण बाजार की गति जारी रहने की उम्मीद है।

Nifty-50 के 22,000 के ऊपर बने रहने की उम्मीद

एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि निफ्टी 22,000 के स्तर से ऊपर बना रहेगा और आगे और ऊपर जाएगा।

First Published - January 15, 2024 | 11:36 AM IST

संबंधित पोस्ट