facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में तेजी, Nikkei 50,000 पार; Wall Street ने बनाया नया रिकॉर्ड बनायासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिश

तिमाही नतीजों का असर, Wipro का शेयर 13% चढ़कर 1 साल के नए लेवल हाई पर

बेंगलूरु की आईटी कंपनी Wipro ने दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही के दौरान 2,700 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

Last Updated- January 15, 2024 | 10:25 AM IST
Wipro Share price after q2 results

Wipro Share Price: IT कंपनी Wipro के शेयर में सोमवार को भी जोरदार उछाल देखा गया और इंट्रा-डे कारोबार में कंपनी का शेयर BSE पर 13 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के हाई लेवल 526.45 रुपये पर पर पहुंच गया।

बता दें कि विप्रो के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी आई है। कंपनी के नतीजे अनुमान के अनुरूप रहे विप्रो के शेयर में तेजी देखी जा रही है।

सुबह 11:10 बजे एसएंडपी BSE Sensex में 536.73 अंक की वृद्धि की तुलना में विप्रो का शेयर 7.49 प्रतिशत या 34.85 रुपये बढ़कर 518.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल) विप्रो के तीसरी तिमाही के प्रदर्शन को सकारात्मक माना है। उसका कहना है कि कंपनी पिछली कुछ तिमाहियों में व्यापक प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर रही है।

इसमें कहा गया है कि कंसल्टिंग वर्टिकल में उच्च डील जीत पर प्रबंधन की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि उस सेगमेंट से खींचतान अब कम हो रही है, जिससे ओवरऑल ग्रोथ में सुधार करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: ‘हम धारणा में कोई बदलाव नहीं देख रहे हैं’- HCL Tech

स्थिर मुद्रा में कमजोर बढ़त का अनुमान

बता दें कि आईटी दिग्गज कंपनी विप्रो ने मार्च 2024 की चौथी तिमाही के लिए राजस्व में स्थिर मुद्रा में 1.5 फीसदी गिरावट से लेकर 0.5 फीसदी तक की कमजोर बढ़त का अनुमान लगाया है।

सौदों की मंजूरी और ग्राहकों के निर्णय लेने में अपेक्षित गति अभी नहीं आ पाई है। कंपनी के अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि दूसरी तिमाही का मार्जिन पिछली कुछ तिमाहियों की तरह सीमित दायरे में रह सकते हैं।

Wipro को दिसंबर तिमाही में 2,700 करोड़ रुपये का प्रॉफिट

बेंगलूरु की आईटी कंपनी विप्रो ने दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही के दौरान 2,700 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। हालांकि, यह एक साल पहले की तुलना में 12 फीसदी कम है मगर पिछली तिमाही के मुकाबले 1.2 फीसदी और ब्लूमबर्ग के अनुमान 2,685 करोड़ रुपये से अधिक है।

यह भी पढ़ें: Wipro Q3FY24 results: विप्रो का कमजोर आय अनुमान, नेट प्रॉफिट 2,700 करोड़ रुपये रहा

दिसंबर तिमाही का राजस्व पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4 फीसदी कम होकर 22,205 करोड़ रुपये रह गया जो ब्लूमबर्ग के राजस्व अनुमान 22,293 करोड़ रुपये से भी थोड़ा कम है। क्रमिक आधार पर कंपनी का राजस्व 1.4 फीसदी कम हुआ है।

First Published - January 15, 2024 | 10:25 AM IST

संबंधित पोस्ट