facebookmetapixel
न्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते शेयरधारकों को बड़ी सौगात, 3 कंपनियां करने जा रही हैं बोनस शेयरNavratri Financial Tips: दशहरा पर जीत सिर्फ रावण पर नहीं, पैसों पर भी जरूरी; एक्सपर्ट के 9 मनी मैनेजमेंट मंत्र

दूसरी छमाही में भी बनी रहेगी शेयर बाजार की रफ्तार, निफ्टी में 6% बढ़त की उम्मीद

छोटे और मझोले आकार के शेयर बेहतर अवसर मुहैया करा सकते हैं क्योंकि कई शेयर अभी भी ऊंचे स्तर से 30-40 फीसदी नीचे हैं

Last Updated- June 30, 2025 | 9:57 PM IST
NSE

दलाल पथ रिकॉर्ड तेजी के साथ कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही का समापन कर रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि दूसरी छमाही में भी शेयर बाजार की मजबूत रफ्तार बरकरार रह सकती है और मजबूत वृहद आ​र्थिक परिदृश्य वैश्विक जोखिमों को कम कर सकते हैं। उनका मानना है कि बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स अगले छह महीनों में मौजूदा स्तर से 6 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। अलबत्ता बीच-बीच में इसके टैरिफ, तेल की कीमतें, भूराजनीति जैसी वैश्विक घटनाओं की वजह से गिरावट के झटके लगते रहेंगे।

इक्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक और मुख्य निवेश अधिकारी जी चोक्कालिंगम के अनुसार बाजारों के लिए घरेलू कारकों में मजबूत आ​र्थिक विकास, स्थिर मुद्रास्फीति, तेल की नरम कीमतें और सामान्य मॉनसून शामिल होंगे। उनका कहना है कि इसके अलावा पूंजीगत खर्च की गति में निरंतरता से भी बाजार की रफ्तार जारी रह सकती है।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आ​र्थिक अनिश्चितता के बावजूद जून की मौद्रिक नीतिगत बैठक में वित्त वर्ष 2026 की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखा और कहा कि महत्वाकांक्षी वृद्धि का लक्ष्य 7-8 फीसदी पर बरकरार है। इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने इस वित्त वर्ष के लिए अपने मुद्रास्फीति अनुमान को 4 प्रतिशत से घटाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया है।

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक मोर्चे पर बाजारों की नजर अमेरिकी मुद्रास्फीति पर रहेगी। ऐंजल वन में वरिष्ठ विश्लेषक (फंडामेंटल) वकारजावेद खान के अनुसार, ‘अगर अमेरिका में मुद्रास्फीति अनुमान से अधिक तेजी से घटती है तो वैश्विक फंडों में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ सकती है। इससे ब्याज दरों में कटौती जल्दी हो सकती है जिससे वैश्विक जोखिम की धारणा में सुधार होगा। हालांकि, अगर यह स्थिर रहती है तो फेडरल रिजर्व कटौती में देरी कर सकता है या कटौती की मात्रा कम कर सकता है, जिससे वैश्विक तरलता प्रभावित होगी।’

उन्होंने कहा कि व्यापारिक टकराव बढ़ने की ​स्थिति में वैश्विक मांग में कमजोरी भारतीय निर्यातकों को नुकसान पहुंचाएगी। 2025 की पहली छमाही में निफ्टी 50 सूचकांक 8.07 फीसदी चढ़ा। सेंसेक्स में इस अव​धि में 7.4 फीसदी की तेजी आई।

राह नहीं आसान

विश्लेषकों ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के खिलाफ आगाह किया है और कहा है कि इससे तेल की कीमतों में वृद्धि हो सकती है, वैश्विक मुद्रास्फीति चक्र बाधित हो सकता है और शेयर बाजारों पर असर पड़ सकता है। जी चोक्कालिंगम ने कहा, ‘ऐसा परिदृश्य संभव नहीं लगता क्योंकि संघर्षों के दौरान तेल की कीमतों के झटकों का असर कम हो रहा है।’ विश्लेषकों का कहना है कि व्यापार टैरिफ से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखने की जरूरत होगी।

निवेश रणनीति

विश्लेषकों ने निवेशकों को किसी भी वैश्विक जोखिम से बचने के लिए घरेलू क्षेत्रों पर ध्यान देने और गुणवत्ता वाले शेयरों में इक्विटी निवेश बढ़ाने की सलाह दी है। ऐंजल वन के खान ने कहा, ‘2025 की दूसरी छमाही में फाइनैंशियल, चुनिंदा रियल एस्टेट, ऑटो सहायक कंपनियां और औद्योगिक जैसे क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। निवेशक हेल्थकेयर जैसे रक्षात्मक क्षेत्रों में भी कुछ आवंटन रख सकते हैं।’

इस बीच जी चोक्कालिंगम का मानना है कि छोटे और मझोले आकार के शेयर बेहतर अवसर मुहैया करा सकते हैं क्योंकि कई शेयर अभी भी ऊंचे स्तर से 30-40 प्रतिशत नीचे हैं। मोतीलाल ओसवाल का निफ्टी दिसंबर 2025 के लिए सबसे कम लक्ष्य 26,200 (2.2 प्रतिशत ऊपर) है जबकि सेंट्रम ब्रोकिंग का सबसे अधिक लक्ष्य 27,100 (5.7 प्रतिशत ऊपर) है।

First Published - June 30, 2025 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट