facebookmetapixel
₹136 का यह Bank Stock बना ब्रोकरेज की पसंद, कहा- खरीद लो, 74% तक मिल सकता है रिटर्नKSH International IPO Open: ₹710 करोड़ के इश्यू में पैसा लगाना सही? जानें ब्रोकरेज की सलाहदिसंबर में भारत का फ्लैश PMI घटकर 58.9 पर, फरवरी के बाद सबसे धीमी ग्रोथरुपया पहली बार 91 के पार, महज 5 सेशन में 1% टूटा; डॉलर के मुकाबले लगातार क्यों टूट रही भारतीय करेंसीइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिएGold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर देखें आज का भावडॉनल्ड ट्रंप ने BBC पर 40,000 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कियाबायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवा

हीरो साबित हुए Midcap IT शेयर, एक दिन में 12% की उछाल

निफ्टी आईटी इंडेक्स अन्य अहम सेक्टर सूचकांकों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाला दूसरा इंडेक्स रहा।

Last Updated- January 23, 2025 | 10:31 PM IST
Share Market

मिडकैप आईटी कंपनियों मसलन कोफोर्ज, सिग्निटी टेक्नोलॉजिज, परसिस्टेंट सिस्टम्स और जेनसार टेक्नोलॉजिज के शेयर आज एक्सचेंजों पर 12 फीसदी तक उछल गए। मिडकैप आईटी शेयरों में तेजी इस क्षेत्र की कंपनियों की तीसरी तिमाही के शानदार नतीजों के चलते दर्ज की गई।

बड़ी सूचीबद्ध आईटी कंपनियों में विप्रो में 2.8 फीसदी की तेजी आई जबकि एलटीआईमाइंडट्री में 2.4 फीसदी का इजाफा हुआ। निफ्टी आईटी इंडेक्स अन्य अहम सेक्टर सूचकांकों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाला दूसरा इंडेक्स रहा। मिडकैप कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजों के अलावा अमेरिका में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के बुनियादी ढांचे पर निजी क्षेत्र के बड़े निवेश की घोषणा ने भी इस क्षेत्र के मनोबल को मजबूती दी।

सिग्निटी टेक्नोलॉजिज का शेयर बीएसई पर 11.8 फीसदी चढ़कर 1,665 रुपये पर पहुंच गया। इसकी वजह तीसरी तिमाही में कंपनी के एबिटा मार्जिन में सालाना आधार पर 335 आधार अंक और तिमाही आधार पर 136 आधार अंक का सुधार रहा। कंपनी का कर पश्चात लाभ सालाना आधार पर 32.3 फीसदी और तिमाही आधार पर 20.1 फीसदी बढ़कर 63.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सकल राजस्व सालाना आधार पर 10.3 फीसदी और तिमाही आधार पर 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 516.40 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि उसे तीसरी तिमाही में 8.29 करोड़ डॉलर के नए ऑर्डर मिले हैं, जो दूसरी तिमाही में 6.71 करोड़ डॉलर और पिछले साल की इसी अवधि में 7.83 करोड़ डॉलर थे। कोफोर्ज के पास सिग्निटी टेक्नोलॉजिज की बहुलांश हिस्सेदारी है।

इस बीच, कोफोर्ज का शेयर 11.33 फीसदी उछलकर 9,156 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने तीसरी तिमाही में स्थिर मुद्रा के हिसाब से राजस्व में सालाना आधार पर 40 फीसदी और तिमाही आधार पर 8.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। समायोजित लाभ सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़कर 268 करोड़ रुपये पर रहा।

परसिस्टेंट सिस्टम्स पर टिप्पणी करते हुए मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने कहा कि तिमाही में राजस्व वृद्धि मजबूत और व्यापक रही। बीएफएसआई, हेल्थकेयर और हाईटेक ने क्रमश: 4.9 फीसदी, 4.3 फीसदी और 3.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

जेनसार टेक्नोलॉजिज का शेयर 11.6 फीसदी की उछाल के साथ 838 रुपये पर पहुंच गया और कंपनी का औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 5 गुना बढ़ा। शेयरों में उछाल की वजह तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे।

 

 

First Published - January 23, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट