facebookmetapixel
India-EU FTA के बाद यूरोप आने वाली कारें होंगी सस्ती, 110% से घटकर 40% हो जाएगा इंपोर्ट टैक्सPadma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना

Stock Market: दर कटौती की आस से उछला बाजार, सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 26,200 के पार

निफ्टी अब अपने सर्वकालिक बंद स्तर से महज 11 अंक पीछे है। सेंसेक्स उच्चतम ​शिखर से करीब 0.3 फीसदी पीछे है

Last Updated- November 26, 2025 | 10:42 PM IST
Stock Market

बेंचमार्क सूचकांकों में आज शानदार तेजी आई। सेंसेक्स तथा निफ्टी ने एक दिन में 5 महीने की सबसे बड़ी छलांग लगाई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी आई है। सेंसेक्स 1,023 अंक या 1.21 फीसदी चढ़कर 85,610 पर बंद हुआ। निफ्टी 321 अंक के लाभ के साथ 26,205 पर बंद हुआ। निफ्टी अब अपने सर्वकालिक बंद स्तर से महज 11 अंक पीछे है। सेंसेक्स उच्चतम ​शिखर से करीब 0.3 फीसदी पीछे है।

इस हफ्ते जारी हुए अमेरिका के आ​र्थिक आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में खुदरा बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है और निजी क्षेत्र के पेरोल ने श्रम बाजार में नरमी का संकेत दिया है। नरम आंकड़ों के बीच व्हाइट हाउस राष्ट्रीय आ​र्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट के अगले फेडरल रिजर्व चेयरमैन बनने की अटकलों से दर में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है।

घरेलू मोर्चे पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी की गुंजाइश का संकेत देने के बाद से दर से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के शेयरों में तेजी आई है। सितंबर तिमाही में कंपनियों के उम्मीद से अच्छे नतीजे और अमेरिका के साथ संभावित व्यापार करार की उम्मीद बढ़ने से अक्टूबर में शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। निवेशकों के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से जुड़े शेयरों से बाहर निकलने से भी देसी शेयरों को दम मिला है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन और व्यापार वार्ता को लेकर लगातार अनिश्चितता के कारण समय-समय पर ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली भी हो रही है।

जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर कटौती की बढ़ती उम्मीद के साथ अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में नरमी और कमजोर डॉलर से निवेशकों का हौसला बढ़ा है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से महंगाई की चिंता कम हुई है। घरेलू मोर्चे पर भारतीय रिजर्व बैंक से दिसंबर में रीपो दर में 25 आधार अंक की कटौती की उम्मीद है। इस बीच रूस-यूक्रेन के बीच समझौते की संभावना से निवेशकों के जो​खिम लेने की क्षमता बढ़ी है। कुल मिलाकर अगले साल के लिए परिदृश्य बेहतर हो रहा है।’

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 4,778 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जो 28 अक्टूबर के बाद एक दिन में उनकी सबसे बड़ी लिवाली है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,248 करोड़ रुपये की लिवाली की। बाजार में 2,721 शेयर लाभ में 1,453 नुकसान में रहे। निफ्टी एक नई ऊंचाई के करीब है लेकिन इसे मौजूदा स्तर के आसपास कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

एसबीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी और डेरिवेटिव शोध प्रमुख सुदीप शाह ने कहा, ‘तकनीकी रूप से 26,270–26,300 निफ्टी के लिए मुख्य प्रतिरोध के दायरे के तौर पर काम कर सकता है। 26,300 से ऊपर लगातार बढ़ने से तेजी का नया दौर शुरू हो सकता है।’

First Published - November 26, 2025 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट