facebookmetapixel
केंद्र ने पुणे मेट्रो और महाराष्ट्र-गुजरात में रेलवे विस्तार के लिए ₹12,638 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर कींIMF का मध्यम अवधि के ऋण के लक्ष्यों की समीक्षा करने का सुझावराज्य अपनी जरूरत के मुताबिक बना सकेंगे नए लेबर कोड के नियम, समय-सीमा का पालन जरूरीराफेल का इंजन भारत में बनाने के लिए तैयार सैफ्रन, बड़े ऑर्डर पर होगी शुरुआतStock Market: दर कटौती की आस से उछला बाजार, सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 26,200 के पारIMF ने रुपये की विनिमय दर व्यवस्था को फिर से ‘फ्लोटिंग’ कैटेगरी में रखारेयर अर्थ मैग्नेट के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा: सरकार ने ₹7,280 करोड़ की योजना को मंजूरी दीरिजर्व बैंक का महंगाई दर का पूर्वानुमान ‘निष्पक्ष’: डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताGold Price: दो हफ्ते के हाई पर सोना, ट्रेडरों को दिसंबर में अमेरिका में ब्याज दर कटौती की 83% संभावनाअदाणी एंटरप्राइजेज के राइट्स एंटाइटेलमेंट में जोरदार ट्रेडिंग, 373 से 600 रुपये के दायरे में हुआ कारोबार

राफेल का इंजन भारत में बनाने के लिए तैयार सैफ्रन, बड़े ऑर्डर पर होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हैदराबाद में सीएफएम लीप इंजन के लिए सैफ्रन के सबसे बड़े एमआरओ केंद्र का उद्घाटन किया

Last Updated- November 26, 2025 | 10:49 PM IST
Rafale

फ्रांस की प्रमुख एरोस्पेस एवं रक्षा कंपनी सैफ्रन भारत में राफेल विमानों में लगने वाले एम88 इंजन और अन्य महत्त्वपूर्ण उपकरणों के लिए कारखाना लगाने को तैयार है। कंपनी के मुख्य कार्या​धिकारी ओलिवियर एंड्रीज ने आज कहा कि अगर भारतीय सशस्त्र बल इन लड़ाकू विमानों के लिए अतिरिक्त ऑर्डर देते हैं तो कंपनी भारत में फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) स्थापित करेगी।

एंड्रीज ने कहा कि सैफ्रन फिलहाल भारत के विक्रेताओं से सालाना 10 करोड़ यूरो के कलपुर्जे खरीद रही है जो अधिक नहीं है। कंपनी भारत से आपूर्ति को वर्ष 2030 तक बढ़ाकर 50 करोड़ यूरो करने की योजना बना रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हैदराबाद में सीएफएम लीप इंजन के लिए सैफ्रन के सबसे बड़े एमआरओ केंद्र का उद्घाटन किया। यह इंजन कम​र्शियल नैरोबॉडी विमान में लगाया जाता है। इसके अलावा हैदराबाद में एम88 इंजन के लिए एक एमआरओ केंद्र की आधारशिला भी रखी गई। इसी कार्यक्रम के बाद एंड्रीज संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

सीईओ ने यह भी कहा कि भारत में सैफ्रन की आय 2030 तक तीन गुना बढ़कर 3 अरब यूरो होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘अगर भारतीय वायुसेना अतिरिक्त राफेल लड़ाकू विमानों के ऑर्डर देती है तो हम भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। अगर कोई बड़ा ऑर्डर मिलता है तो हम भारत में एम88 इंजन एवं अन्य महत्त्वपूर्ण उपकरणों के लिए असेंबली लाइन स्थापित करेंगे।’

राफेल लड़ाकू विमान के लिए सैफ्रन केवल इंजन का ही उत्पादन नहीं करती ब​ल्कि वह लैंडिंग गियर, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, एयर कंडीशनिंग और ऑक्सीजन सिस्टम भी बनाती है। उन्होंने कहा, ‘हम इजेक्टेबल सीटों के लिए भी साझेदार हैं। राफेल का 20 फीसदी से अधिक हिस्सा सैफ्रन द्वारा विनिर्मित है।’

भारत ने अब तक 62 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए ऑर्डर दिए हैं। साल 2016 में वायु सेना के लिए 36 और 2025 में नौ सेना के लिए 26 राफेल-एम लड़ाकू विमानों को मंजूरी दी गई। वायुसेना के लिए राफेल विमानों की डिलिवरी पहले ही हो चुकी है। वायु सेना ने इस साल 114 अतिरिक्त राफेल हासिल करने का प्रस्ताव दिया है जो मेक इन इंडिया के तहत महत्त्वपूर्ण स्थानीयकरण के साथ भारत में बनाए जाएंगे। अगर मंजूरी मिल जाती है तो भारत के राफेल बेड़े में कुल 176 विमान होंगे।

कुछ वा​णि​ज्यिक विमानन कंपनियों अथवा उनसे जुड़ी कंपनियों- जैसे सिंगापुर टेक्नॉलजीज, एयर फ्रांस-केएलएम, लुफ्थांसा टेक्निक और डेल्टा एयरलाइंस- ने अपना सीएफएम लीप इंजन एमआरओ केंद्र स्थापित करने के लिए सैफ्रन से लाइसेंस लिया है। एंड्रीज ने कहा, ‘अगर कोई भारतीय कंपनी इच्छुक है और वह अपना एमआरओ स्थापित करना चाहती है तो हम इसे प्रतिस्पर्धा के रूप में नहीं देखते हैं। हमारा मानना है कि 20 साल बाद हमें काफी क्षमता की जरूरत होगी।’

मगर उन्होंने यह भी कहा कि इंजन एमआरओ केंद्र स्थापित करने के लिए विमानन कंपनी के पास सीएफएम लीप इंजन वाले विमानों का काफी बड़ा बेड़ा होना चाहिए। नया सीएफएम लीप इंजन एमआरओ सेंटर 20 करोड़ यूरो के कुल निवेश से स्थापित हो रहा है और वह 2026 में चालू हो जाएगा। करीब 45,000 वर्ग मीटर के इस केंद्र की क्षमता को सालाना 300 लीप इंजन शॉप विजिट तक बढ़ाई जाएगी। इससे शुरुआत में 250 से अधिक लोगों और पूरी क्षमता पर 1,100 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

First Published - November 26, 2025 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट