facebookmetapixel
15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौतब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, बढ़ेगी भारत-UK रणनीतिक साझेदारीRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतराExplainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर है

Market This Week: जंग की आंच से झूलसा बाजार, निवेशकों को लगी ₹4 लाख करोड़ की चपत; सेंसेक्स-निफ्टी 1% से ज्यादा टूटे

Market This Week: साप्ताहिक आधार पर इस वीक (9 जून से 13 जून) के दौरान निफ्टी-50 और सेंसेक्स में क्रमश: 1.1 फीसदी और 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

Last Updated- June 13, 2025 | 4:46 PM IST
stock market (1)

Market This Week: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (13 जून) को गिरावट के साथ बंद हुए। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स में वीकली गिरावट दर्ज की गई। बाजार में आज गिरावट का मुख्य कारण इजराइल का ईरान पर सैन्य हमला रहा। इसके चलते मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है जिससे निवेशकों के सेंटीमेंट्स प्रभावित हुए।

साप्ताहिक आधार पर इस वीक (9 जून से 13 जून) के दौरान निफ्टी-50 और सेंसेक्स में क्रमश: 1.1 फीसदी और 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। वीक के लास्ट ट्रेडिंग सेशन में आई गिरावट ने सप्ताह की शुरुआत में हासिल की बढ़त पर पानी फेर दिया।

निवेशकों को इस हफ्ते 4 लाख करोड़ का नुकसान

निवेशकों की दौलत इस हफ्ते करीब 4 लाख करोड़ रुपये घट गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले हफ्ते शुक्रवार (6 जून) को 451,13,131 करोड़ रुपये था। इस हफ्ते यह घटकर 447,21,343 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह, निवेशकों को इस हफ्ते 391,788 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

ALSO READ: Gold vs Silver vs Sensex: निवेशकों को 20 साल में कहां मिला सबसे ज्यादा रिटर्न? एक्सपर्ट ने बताए गोल्ड के नए लेवल

इस हफ्ते बाजार को प्रभावित करने वाले मुख्य ट्रिगर पॉइंट्स

1. अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बारे में अनिश्चितता और डिटेल्स की कमी ने भी बाजारों पर दबाव डाला। इससे घरेलू स्तर पर महंगाई में नरमी और आरबीआई के जोरदार नीति समर्थन को लेकर बाजार में आया आशावाद फीका पड़ गया।

2. इजराइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर ‘राइजिंग लायन’ नाम से एक बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की है। इस कार्रवाई के जवाब में ईरान ने एहतियातन अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया। साथ ही इराक और इज़राइल ने भी अपने-अपने हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं। मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में उबाल देखने को मिली है। क्रूड आयल बेंट की कीमतें 10% से ज्यादा बढ़ गई है। बाजार के जानकारों ने कच्चे तेल की कीमतों में अभी और वृद्धि का अनुमान जताया है।

3. ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ को लागू करने की समय सीमा निकट आ रही है। ट्रम्प का कहना ​है कि समय सीमा को बढ़ाना “आवश्यक नहीं होगा”। बता दें कि ट्रम्प ने ट्रेड समझौते के लिए नए टैरिफ पर तीन महीने के लिए पॉज लगा दिया था। यह अवधि 9 जुलाई को समाप्त होने वाली है।

Nifty Outlook

बाजज ब्रोकिंग के अनुसार, वीकली चार्ट पर निफ्टी ने एक बड़ी बेयर कैंडल बनाई है। यह 25,200 के आस-पास हाई लेवल पर मुनाफावसूली (Profit Booking) का संकेत देती है। यह स्तर पूरे गिरावट (26,277 से 21,743) के 78.6% रिट्रेसमेंट के पास है। इंडेक्स पिछले चार हफ्तों से 24,400 से 25,200 के चौड़े दायरे में समेकन (consolidation) कर रहा है। यह रुझान आगे भी जारी रह सकता है। अगर निफ्टी 24,400 के नीचे फिसलता है, तो गिरावट तेज़ हो सकती है।

वहीं, ऊपरी ओर 25,000 का स्तर प्रमुख रेजिस्टेंस बना हुआ है। इसके ऊपर टिकाव आने पर मौजूदा करेक्शन में ब्रेक लगने का संकेत मिलेगा। जबकि नीचे की तरफ 24,500-24,400 का ज़ोन महत्वपूर्ण सपोर्ट है। यहीं पर 50-डे EMA और पिछले चार हफ्तों की रेंज का निचला स्तर आपस में मिलते हैं।

First Published - June 13, 2025 | 4:46 PM IST

संबंधित पोस्ट