Stock to buy: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (28 मार्च) को गिरावट देखी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ समयसीमा नजदीक आने के साथ निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत समेत कई देशों से आयात पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। हालांकि, इससे पहले बाजार में रिकवरी देखने को मिली। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स में हाई से 16-17% करेक्ट होने के बाद 5% तक की रिकवरी आई है। मार्केट में रिकवरी के संकेतों के बीच बाजार के जानकारों का मानना है कि मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश फिलहाल बेहतर ऑप्शन है।
इस बीच, ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने महारत्न पीएसयू स्टॉक गेल इंडिया (Gail India) पर ‘BUY‘ रेटिंग हुए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने गेल इंडिया पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 245 रुपये का टारगेट प्राइस (TP) किया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 35% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है। पीएसयू कंपनी के शेयर गुरुवार को 181.60 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
परफॉर्मेंस की बात करें तो हाई से 26% करेक्ट होने के बाद स्टॉक में तेजी का ट्रेंड बनता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले एक महीने में शेयर में 17% से ज्यादा की तेजी आई है। हालांकि, तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 4.91% और 22.73% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 246.35 रुपये और 52 वीक लो 150.60 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 1,20,390.07 करोड़ रुपये है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, गेल (GAIL) के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ट्रेडिंग सेगमेंट की आय पर कई एकमुश्त खर्चों (one-offs) का असर पड़ा। इससे इस सेगमेंट की अनिश्चितता को लेकर लंबे समय से बनी चिंताएं फिर से सामने आ गई हैं। कंपनी के शेयरों ने भी नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और बीते छह महीनों में इसमें लगभग 23% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, हमारा मानना है कि आने वाले 12 महीनों में कंपनी की आय धीरे-धीरे सुधर सकती है।
ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रेडिंग से जुड़े एकमुश्त कारकों (one-offs) का असर चौथी तिमाही की अब तक की अवधि (Q4-TD) में कुछ हद तक कम हुआ है और वित्त वर्ष 2025-26 पर इसका सीमित प्रभाव रहेगा। इसके पीछे कुछ कारण हैं;
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)