facebookmetapixel
Onion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभSBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डीलHyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी ₹31,000 बढ़ेगीअगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्नहैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट

₹245 तक जाएगा Maharatna PSU Stock! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, मिल सकता है 35% मुनाफा

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने महारत्न पीएसयू स्टॉक गेल इंडिया (Gail India) पर 'BUY' रेटिंग हुए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- March 28, 2025 | 1:51 PM IST
PSU Stock

Stock to buy: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (28 मार्च) को गिरावट देखी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ समयसीमा नजदीक आने के साथ निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत समेत कई देशों से आयात पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। हालांकि, इससे पहले बाजार में रिकवरी देखने को मिली। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स में हाई से 16-17% करेक्ट होने के बाद 5% तक की रिकवरी आई है। मार्केट में रिकवरी के संकेतों के बीच बाजार के जानकारों का मानना है कि मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश फिलहाल बेहतर ऑप्शन है।

इस बीच, ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने महारत्न पीएसयू स्टॉक गेल इंडिया (Gail India) पर ‘BUY‘ रेटिंग हुए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।

Gail India: टारगेट प्राइस ₹245| रेटिंग BUY| अपसाइड 35%|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने गेल इंडिया पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 245 रुपये का टारगेट प्राइस (TP) किया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 35% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है। पीएसयू कंपनी के शेयर गुरुवार को 181.60 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

परफॉर्मेंस की बात करें तो हाई से 26% करेक्ट होने के बाद स्टॉक में तेजी का ट्रेंड बनता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले एक महीने में शेयर में 17% से ज्यादा की तेजी आई है। हालांकि, तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 4.91% और 22.73% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 246.35 रुपये और 52 वीक लो 150.60 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 1,20,390.07 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY रेटिंग?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, गेल (GAIL) के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ट्रेडिंग सेगमेंट की आय पर कई एकमुश्त खर्चों (one-offs) का असर पड़ा। इससे इस सेगमेंट की अनिश्चितता को लेकर लंबे समय से बनी चिंताएं फिर से सामने आ गई हैं। कंपनी के शेयरों ने भी नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और बीते छह महीनों में इसमें लगभग 23% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, हमारा मानना है कि आने वाले 12 महीनों में कंपनी की आय धीरे-धीरे सुधर सकती है।

ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रेडिंग से जुड़े एकमुश्त कारकों (one-offs) का असर चौथी तिमाही की अब तक की अवधि (Q4-TD) में कुछ हद तक कम हुआ है और वित्त वर्ष 2025-26 पर इसका सीमित प्रभाव रहेगा। इसके पीछे कुछ कारण हैं;

  • गैस की मांग में वृद्धि के चलते ट्रांसमिशन और ट्रेडिंग सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ बनी रहने की संभावना है।
  • पेट्रोकेमिकल कारोबार के लिए गैस की लागत स्थिर रहने की उम्मीद है और प्राप्ति (realisation) में कुछ सुधार हो सकता है।
  • टैरिफ ऑर्डर को लेकर प्रगति हो रही है और टैरिफ मानकों पर प्रारंभिक परामर्श दस्तावेज़ (PCD) जारी होने के साथ स्पष्टता बढ़ रही है।
  • इसके अलावा स्टॉक की वैल्यूएशन आकर्षक बनी हुई है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 28, 2025 | 1:51 PM IST

संबंधित पोस्ट