facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

LG Electronics Share: एलजी पर 4 ब्रोकरेज सुपर बुलिश; ‘BUY’ रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज; 58% तक अपसाइड का अनुमान

LG Electronics Share: ब्रोकरेज कंपनियों ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर कवरेज शुरू करते हुए शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा के अपसाइड का अनुमान जताया है।

Last Updated- October 14, 2025 | 10:00 AM IST

LG Electronics Share Price: निवेशकों से ताबड़तोड़ रिस्पांस मिलने के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ के शेयर मंगलवार (14 अक्टूबर) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। हालांकि, लिस्टिंग से पहले ही ब्रोकरेज हॉउस एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज कंपनियों ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर कवरेज शुरू करते हुए शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा के अपसाइड का अनुमान जताया है।

LG Electronics पर Motilal Oswal का टारगेट प्राइस ₹1,800

मोतीलाल ओसवाल ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर कवरेज शुरू करने के साथ ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइस बैंड के अपर एन्ड 1140 रुपये से 58 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में मजबूत वृद्धि की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। यह प्रीमियमाइजेशन, लोकलाइजेशन, एक्सपोर्ट पर फोकस और बी2बी सेगमेंट (बिजनेस-टू-बिजनेस) के विस्तार जैसे कारकों से प्रेरित हैं।

ब्रोकरेज के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट से लाभ उठाने की मजबूत स्थिति में है। कंपनी के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रमुख श्रेणियों में मजबूत हिस्सेदारी और इनोवेशन के साथ घरेलू निर्माण पर बढ़ते फोकस के चलते भविष्य की संभावनाएं अच्छी नजर आती हैं।

LG Electronics पर ICICI Securities का टारगेट प्राइस ₹1,700

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर कवरेज शुरू की है और खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइस बैंड के अपर एन्ड 1140 रुपये से 35 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG) पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत कर रहे हैं। कंपनी ने कई मोर्चों पर मजबूत प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल की है। इसमें प्रीमियम पोजिशनिंग के साथ मजबूत ब्रांड वैल्यू, स्थापित वितरण नेटवर्क और भारत में स्थित कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स शामिल हैं, जो कंपनी को सशक्त बैकवर्ड इंटीग्रेशन की क्षमता प्रदान करती हैं। इसके अलावा, एलजी की शेयर-ऑफ-वॉइस प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक है। यह शार्ट टर्म में इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की अच्छी संभावनाएं दर्शाता है।

LG Electronics पर Antique Broking का टारगेट प्राइस ₹1,725

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1725 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर प्राइस बैंड से 51 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया घरेलू उपकरणों और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की प्रमुख श्रेणियों में स्पष्ट रूप से बाजार की अग्रणी कंपनी है। यह रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, टीवी, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसे उत्पादों में दबदबे वाली हिस्सेदारी रखती है। एक मजबूत ब्रांड, मॉडर्न इनोवेशन, विश्वस्तरीय निर्माण क्षमता और बड़े डिस्ट्रीब्यूशन व सर्विस नेटवर्क के बल पर कंपनी भारत के विशाल लेकिन अभी भी कम पैठ वाले 6.2 लाख करोड़ रुपये के बाजार को वित्त वर्ष 2028-29 तक प्रभावी रूप से कब्जाने की स्थिति में है।

 

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 14, 2025 | 10:00 AM IST

संबंधित पोस्ट