KEC International Share: केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर बुधवार (30 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह हलचल तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 42.26% उछलकर 124.60 करोड़ रुपये रहा। शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने केईसी इंटरनेशनल शेयर में बने रहने की सलाह दी है। ब्रोकरेज कंपनियों ने शेयर में 14% अपसाइड का अनुमान जताया है। इस बीच, केईसी इंटरनेशनल को अपने अलग-अलग बिज़नेस में 1,509 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं।
एंटिक ब्रोकिंग ने केईसी इंटरनेशनल पर अपनी रेटिंग को ‘Hold’ पर ही रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस मामूली बढ़ाकर 954 रुपये कर दिया है। पहले यह 919 रुपये था। इस तरह, शेयर 11 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि बेहतर होते ऑपरेटिंग मार्जिन प्रोफाइल, कार्यशील पूंजी (वर्किंग कैपिटल) में सुधार, SAE यूनिट का मुनाफे में आना और प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में मजबूत व्यापार गति KEC के लिए सकारात्मक संकेत हैं। हालांकि, हमारा मानना है कि कंपनी के शेयर के वर्तमान मूल्य में ये सभी सकारात्मक पहलू पहले से ही शामिल हो चुके हैं। हम KEC पर अपनी ‘होल्ड’ रेटिंग को बरकरार रखते हैं और टारगेट प्राइस को संशोधित कर ₹954 कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: MCX Stock Split: 1 अगस्त को हो सकता है बड़ा ऐलान, सस्ते में मिलेगा शेयर खरीदने का मौका
मोतीलाल ओसवाल ने केईसी इंटरनेशनल पर अपनी रेटिंग को ‘Neutral’ पर ही रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 10 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर फिलहाल FY26E/FY27E/FY28E की अनुमानित कमाई पर क्रमशः 24.7 गुना, 19.4 गुना और 16.1 गुना के प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेशियो पर ट्रेड कर रहा है। हमारे अनुमान में FY26E से FY28E के दौरान लगभग 18% की राजस्व CAGR और 8.1% का EBITDA मार्जिन शामिल है। हम KEC पर अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखते हैं।
यह भी पढ़ें: सिगरेट बनाने वाली कंपनी करेगी 2:1 बोनस शेयर का ऐलान! बोर्ड मीटिंग में हो सकता है फैसला
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने केईसी इंटरनेशनल पर ‘HOLD’ की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस मामूली घटाकर 983 रुपये कर दिया है। पहले यह 994 रुपये था। इस तरह, शेयर 14% का अपसाइड दे सकता है। केईसी इंटरनेशनल के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 860 रुपये पर बंद हुए।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)