facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

सालभर में दिया 264% का रिटर्न, Tata Group की इस कंपनी के शेयरों ने क्यों तोड़ दिए रिकॉर्ड? ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदें’

Trent Share Price: ट्रेंट की शेयर प्राइस में यह उछाल तब देखने को मिला जब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने इसे 'Buy' रेटिंग देते हुए शेयर टारगेट प्राइस में इजाफा कर दिया।

Last Updated- September 26, 2024 | 7:35 PM IST
Trent Limited Q4 Result: Net profit of Tata Group company selling fashion to beauty products increased by 522 percent ट्रेंट लिमिटेड Q4 परिणाम: फैशन से लेकर सौंदर्य उत्पाद तक की बिक्री वाली टाटा ग्रुप की कंपनी का 522 प्रतिशत बढ़ा शुद्ध लाभ

Trent Share Price: Tata Group की फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों ने आज यानी 26 सितंबर को तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर NSE पर 4% की उछाल मारकर 7,939.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ट्रेंट के शेयर प्राइस में यह उछाल तब देखने को मिला जब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने इसे ‘Buy’ रेटिंग देते हुए शेयर टारगेट प्राइस में इजाफा कर दिया।

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने शेयर बाजार में शानदार परफॉर्मेंस दर्ज की है। टाटा ट्रेंट के शेयरों ने साल 2024 में ही आज तक (YTD) 161.15% का रिटर्न दिया है। जबकि, ओवरऑल मार्केट की बात की जाए तो BSE Sensex ने इस दौरान करीब 18 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं, एक साल में ट्रेंट के शेयरों ने 264.49% का रिटर्न दिया है। अगर पिछले 6 महीने का डेटा देखा जाए तो Trent की शेयर प्राइस में 101.97% का उछाल आ चुका है।

ट्रेंट ने पिछले लगातार 10 सालों में बाजार से शानदार प्रदर्शन किया है। सितंबर 2014 के दौरान ट्रेंट के शेयर 125 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे और साल 2024 में Trent शेयर प्राइस देखी जाए तो यह 7,800 के करीब है। यानी इसमें करीब 6,100% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 12 सितंबर, 2016 को स्टॉक 10 रुपये से 1 रुपये तक स्प्लिट होने के बाद से, ट्रेंट का मार्केट प्राइस 234.53 रुपये से 3,285% बढ़ गया है।

ब्रोकरेज ने रेटिंग अपग्रेड कर बढ़ाया शेयर टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने आज अपनी एक नोट में कहा कि ट्रेंट अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से आगे निकल रही है। जिसकी वजह से स्ट्रीट अपग्रेड को बढ़ावा दे रहा है। Citi को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24-27 में ट्रेंट का रेवेन्यू 41%, एबिटा (EBITDA) 44% और PAT 56% CAGR रहेगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रेंट अपनी सप्लाई चेन का फायदा उठा रही है, साथ ही साथ यह अपनी कंपनी वेस्टसाइड (Westside) और जूडियो (Zudio) से भी सीख रही है। सिटी के एनालिस्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘हमारे भारतीय उपभोक्ता विवेकाधीन और खुदरा कवरेज (discretionary and retail coverage) में इसे टॉप रैंक पर रखने के अलावा, हम ट्रेंट को अपनी पैन-एशिया हाई-कनविक्शन फोकस लिस्ट में शामिल करते हैं।’

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने ट्रेंट के शेयर प्राइस को 9,250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट ((Trent Share Target Price) दिया। सिटी की तरफ से निर्धारित टारगेट प्राइस बुधवार के क्लोजिंग लेवल से लगभग 21% की बढ़ोतरी को दिखाता है। बुधवार (25 सितंबर) के ट्रेंट के शेयर NSE पर 7,845.40 रुपये पर क्लोज हुए थे।

Trent के रेवेन्यू में कैसे हुआ इजाफा

Citi ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रेंट का सिंगल-फॉर्मेंट (वेस्टसाइड/Westside) से मल्टी-फॉर्मेंट (Westside, Zudio, Star, Samoh, Utsa, Misbu जैसी अन्य सब्सिडियरी कंपनियां) और मल्टी कैटेगरी (फैशन और लाइफस्टाइल, किराना, ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन एसेसरीज) में बदलाव से रेवेन्यू में उछाल देखने को मिला। कंपनी का रेवेन्यू FY19 और FY24 के बीच 36% के CAGR से बढ़ा।

ब्रोकरेज ने प्रमुख जोखिमों में जूडियो स्टोर के विस्तार में मंदी, ज्यादा कंपटीशन और नए फॉर्मेंट में सीमित सफलता को शामिल किया है। 178 शहरों में मौजूदगी के साथ, 30 जून तक स्टोर पोर्टफोलियो में बिजनेस में 228 वेस्टसाइड, 559 जूडियो और अन्य लाइफस्टाइल सेक्शन में 36 स्टोर हैं। तिमाही (q1fy25) के दौराv कंपनी ने 12 शहरों में 6 वेस्टसाइड और 16 जूडियो स्टोर खोले थे।

कैसा है ट्रेंट का फाइनेंशियल्स

Trent का Q1FY25 में रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 57 प्रतिशत बढ़कर 3,992 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने मजबूत राजस्व वृद्धि हासिल की। यह मजबूती ग्राहकों की बढ़ती संख्या और ब्रांडों, कैटेगरीज और चैनलों में मजबूत प्रदर्शन के कारण आई। इसके अलावा, ट्रेंट लिमिटेड ने Q1 FY25 के लिए 392.6 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही (Q1FY24) में 173.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 126% ज्यादा है। ट्रेंट की कमाई ने स्ट्रीट उम्मीदों को बड़े अंतर से मात दी।

अगस्त में एक्सचेंज की तरफ से किए जाने वाले हाफ-ईयरली बदलाव के हिस्से के रूप में की गई घोषणा के अनुसार, टाटा ग्रुप के स्टॉक को निफ्टी 50 इंडेक्स यानी NSE पर लिस्टेड टॉप 50 कंपनियों में में शामिल किया जाएगा। NSE सर्कुलर के अनुसार, यह बदलाव 30 सितंबर 2024 से लागू होंगे।

बता दें कि मौजूदा समय में ट्रेंट का अर्निंग पर शेयर (EPS) 9.62 है। कंपनी का मार्केट कैप (Trent m-cap) 2.79 लाख करोड़ रुपये है। ट्रेंट लिमिटेड ने 51.5% समय वर्तमान P/E 163.5 से नीचे बिताया है। यह इसे पीई न्यूट्रल जोन में रखता है। ट्रेंट लिमिटेड का मोमेंटम स्कोर 73 है, जो तकनीकी रूप से बुलिश की ओर इशारा करता है।

First Published - September 26, 2024 | 7:24 PM IST

संबंधित पोस्ट