Trent Share Price: Tata Group की फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों ने आज यानी 26 सितंबर को तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर NSE पर 4% की उछाल मारकर 7,939.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ट्रेंट के शेयर प्राइस में यह उछाल तब देखने को मिला जब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने इसे ‘Buy’ रेटिंग देते हुए शेयर टारगेट प्राइस में इजाफा कर दिया।
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने शेयर बाजार में शानदार परफॉर्मेंस दर्ज की है। टाटा ट्रेंट के शेयरों ने साल 2024 में ही आज तक (YTD) 161.15% का रिटर्न दिया है। जबकि, ओवरऑल मार्केट की बात की जाए तो BSE Sensex ने इस दौरान करीब 18 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं, एक साल में ट्रेंट के शेयरों ने 264.49% का रिटर्न दिया है। अगर पिछले 6 महीने का डेटा देखा जाए तो Trent की शेयर प्राइस में 101.97% का उछाल आ चुका है।
ट्रेंट ने पिछले लगातार 10 सालों में बाजार से शानदार प्रदर्शन किया है। सितंबर 2014 के दौरान ट्रेंट के शेयर 125 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे और साल 2024 में Trent शेयर प्राइस देखी जाए तो यह 7,800 के करीब है। यानी इसमें करीब 6,100% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 12 सितंबर, 2016 को स्टॉक 10 रुपये से 1 रुपये तक स्प्लिट होने के बाद से, ट्रेंट का मार्केट प्राइस 234.53 रुपये से 3,285% बढ़ गया है।
ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने आज अपनी एक नोट में कहा कि ट्रेंट अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से आगे निकल रही है। जिसकी वजह से स्ट्रीट अपग्रेड को बढ़ावा दे रहा है। Citi को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24-27 में ट्रेंट का रेवेन्यू 41%, एबिटा (EBITDA) 44% और PAT 56% CAGR रहेगा।
ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रेंट अपनी सप्लाई चेन का फायदा उठा रही है, साथ ही साथ यह अपनी कंपनी वेस्टसाइड (Westside) और जूडियो (Zudio) से भी सीख रही है। सिटी के एनालिस्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘हमारे भारतीय उपभोक्ता विवेकाधीन और खुदरा कवरेज (discretionary and retail coverage) में इसे टॉप रैंक पर रखने के अलावा, हम ट्रेंट को अपनी पैन-एशिया हाई-कनविक्शन फोकस लिस्ट में शामिल करते हैं।’
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने ट्रेंट के शेयर प्राइस को 9,250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट ((Trent Share Target Price) दिया। सिटी की तरफ से निर्धारित टारगेट प्राइस बुधवार के क्लोजिंग लेवल से लगभग 21% की बढ़ोतरी को दिखाता है। बुधवार (25 सितंबर) के ट्रेंट के शेयर NSE पर 7,845.40 रुपये पर क्लोज हुए थे।
Citi ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रेंट का सिंगल-फॉर्मेंट (वेस्टसाइड/Westside) से मल्टी-फॉर्मेंट (Westside, Zudio, Star, Samoh, Utsa, Misbu जैसी अन्य सब्सिडियरी कंपनियां) और मल्टी कैटेगरी (फैशन और लाइफस्टाइल, किराना, ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन एसेसरीज) में बदलाव से रेवेन्यू में उछाल देखने को मिला। कंपनी का रेवेन्यू FY19 और FY24 के बीच 36% के CAGR से बढ़ा।
ब्रोकरेज ने प्रमुख जोखिमों में जूडियो स्टोर के विस्तार में मंदी, ज्यादा कंपटीशन और नए फॉर्मेंट में सीमित सफलता को शामिल किया है। 178 शहरों में मौजूदगी के साथ, 30 जून तक स्टोर पोर्टफोलियो में बिजनेस में 228 वेस्टसाइड, 559 जूडियो और अन्य लाइफस्टाइल सेक्शन में 36 स्टोर हैं। तिमाही (q1fy25) के दौराv कंपनी ने 12 शहरों में 6 वेस्टसाइड और 16 जूडियो स्टोर खोले थे।
Trent का Q1FY25 में रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 57 प्रतिशत बढ़कर 3,992 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने मजबूत राजस्व वृद्धि हासिल की। यह मजबूती ग्राहकों की बढ़ती संख्या और ब्रांडों, कैटेगरीज और चैनलों में मजबूत प्रदर्शन के कारण आई। इसके अलावा, ट्रेंट लिमिटेड ने Q1 FY25 के लिए 392.6 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही (Q1FY24) में 173.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 126% ज्यादा है। ट्रेंट की कमाई ने स्ट्रीट उम्मीदों को बड़े अंतर से मात दी।
अगस्त में एक्सचेंज की तरफ से किए जाने वाले हाफ-ईयरली बदलाव के हिस्से के रूप में की गई घोषणा के अनुसार, टाटा ग्रुप के स्टॉक को निफ्टी 50 इंडेक्स यानी NSE पर लिस्टेड टॉप 50 कंपनियों में में शामिल किया जाएगा। NSE सर्कुलर के अनुसार, यह बदलाव 30 सितंबर 2024 से लागू होंगे।
बता दें कि मौजूदा समय में ट्रेंट का अर्निंग पर शेयर (EPS) 9.62 है। कंपनी का मार्केट कैप (Trent m-cap) 2.79 लाख करोड़ रुपये है। ट्रेंट लिमिटेड ने 51.5% समय वर्तमान P/E 163.5 से नीचे बिताया है। यह इसे पीई न्यूट्रल जोन में रखता है। ट्रेंट लिमिटेड का मोमेंटम स्कोर 73 है, जो तकनीकी रूप से बुलिश की ओर इशारा करता है।