facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

IRFC: Railway की कंपनी ने 1 साल में दिया 450 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, कल जारी होंगे 3000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड

PSU कंपनी IRFC के शेयरों का 1 साल का रिटर्न 461.53 फीसदी का है। अगर पिछले 3 साल का डेटा देखा जाए तो इसके शेयरों में करीब 514.03 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।

Last Updated- February 25, 2024 | 6:52 PM IST
Now 10th pass can also see the dream of job in Railways, the board relaxed the educational criteria बड़ी खुशखबरी! अब 10वीं पास भी देख सकेंगे रेलवे में नौकरी का सपना, बोर्ड ने शैक्षणिक मानदंडों में ढील दी

भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों PSU शेयरों का दबदबा बरकरार है। इस बीच जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना रहने वाला स्टॉक है- वह है इस भारतीय रेलवे का IRFC (Indian Railway Finance Corporation)। IRFC के शेयरों की चर्चा बढ़ने की मुख्य वजह बॉन्ड जारी करना है। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारतीय रेलवे को फंड करने के लिए बनाई गई कंपनी भारतीय रेलवे वित्त कॉरपोरेशन (IRFC) कल यानी 26 फरवरी को 3,000 करोड़ रुपये का बॉन्ड जारी कर सकती है।

रिपोर्ट में बताया गया कि बॉन्ड का इश्यू 500 करोड़ रुपये का होगा। बाकी बचे 2,500 करोड़ रुपये के लिए ग्रीनशू ऑप्शन होगा। बता दें कि ग्रीनशू ऑप्शन IPO अंडरराइटिंग समझौते में एक प्रावधान है जो इश्यूअर को पहले से तय योजना से ज्यादा शेयर बेचने का अधिकार देता है। ऐसा तब होता है जब बॉन्ड इश्यू को उम्मीद से ज्यादा मांग मिलने लगती है। दूसरे शब्दों में कहें तो उम्मीद से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिलने की स्थिति में कंपनी को पहले से निर्धारित लिमिट से ज्यादा के बॉन्ड बेचने का अधिकार मिलता है। इसे ओवर-अलॉटमेंट ऑप्शन भी कहते हैं।

क्या है बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड? कहां लगेगी बोली?

IRFC के ब़ॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड 10 साल की होगी। ये बॉन्ड 28 फरवरी 2035 को मैच्योर हो सकते हैं। IRFC द्वारा जारी किए जा रहे बॉन्ड के लिए बोली नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर सूबह 10 बजे से लेकर 11 बजे के बीच तक लगाई जा सकेगी। 28 फरवरी को ब्रोकर्स एक्सचेंज को पेमेंट करेंगे। यानी 28 फरवरी बॉन्ड का पे इन डे होगा।

यह भी पढ़ें: Stock Market Holidays in March 2024: मार्च में इस दिन BSE और NSE में नहीं होगा कारोबार, चेक करें हॉलीडे लिस्ट

1 करोड़ या उससे ज्यादा की लगेगी बोली

रिपोर्ट में बताया गया कि इस बॉन्ड के लिए निवेशक कम से कम 1 करोड़ रुपये का निवेश र सकेंगे। इस रकम से ज्यादा का जो निवेश करना चाहते हैं, उन्हें 1 करोड़ प्लस 1 लाख रुपये या इसके गुणांक (multiple) में पैसा लगाया जा सकेगा। इस बॉन्ड को रेटिंग एजेंसियों की तरफ से भी बेहतर रेटिंग दी गई है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL), इक्रा (ICRA) और केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) ने इसे AAA की रेटिंग दी है।

बता दें कि जिन बॉन्डों में AAA रेटिंग सबसे बड़ी पॉसिबल रेटिंग है। इन बांडों के इश्यूअर की साख सबसे ज्यादा होती है।

IRFC के शेयर 1 साल में 450 फीसदी से ज्यादा उछले

PSU कंपनी IRFC के शेयरों का 1 साल का रिटर्न 461.53 फीसदी का है। पिछले साल 24 फरवरी, 2023 को इसके शेयर 27.22 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी 23 फरवरी को इसके शेयर 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 153.10 रुपये पर बंद हुए थे।

कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 6 महीने के अंदर 225.56 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 24 अगस्त, 2023 को 46.83 पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि बाजारों में अगर पिछले 3 साल का डेटा देखा जाए तो इसके शेयरों में करीब 514.03 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।

मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार, Q3FY24 में कैसा रहा रिजल्ट्स?

IRFC का मार्केट कैप (mcap) 2 लाख करोड़ रुपये के थोड़ा आगे जा चुका है। जिससे यह ओवरऑल मार्केट कैप रैंकिंग में 41वें स्थान पर है।

IRFC के नेट मुनाफा (net profit) में 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) 1.7 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही के दौरान 1,604 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में (Q3FY23) में इसने 1,633 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान इसके रेवेन्यू में सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने इस दौरान पिछले साल की समान अवधि में 6,218 करोड़ रुपये के दर्ज रेवेन्यू के मुकाबले Q3FY24 में 6,742 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया।

First Published - February 25, 2024 | 6:52 PM IST

संबंधित पोस्ट