शेयर बाजार

IRB Infra block deal: 10 फीसदी से ज्यादा गिरे कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर, ब्लॉक डील बड़ी वजह

कई रिपोर्टों के मुताबिक, सिंट्रा ने बिक्री के लिए 30.1 करोड़ शेयरों की पेशकश की है, जिसका न्यूनतम मूल्य (floor price ) 63 रुपये से 70.16 रुपये प्रति शेयर है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 11, 2024 | 12:46 PM IST

IRB Infra block deal: कंस्ट्रक्शन कंपनी IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में आज यानी 11 जून को लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली। NSE पर कंपनी के शेयर इंट्रा डे के दौरान 10.20 फीसदी गिरकर 63 रुपये के लो लेवल तक पहुंच गए। जबकि, BSE पर यह गिरावट 8.6 फीसदी के साथ 64.11 के लेवल तक देखने को मिली। IRB Infra के शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह हाई वॉल्यूम में ब्लॉक डील है।

12:24 बजे कंपनी के शेयर 5.67 फीसदी की गिरावट के साथ 66.18 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए। आज सुबह 9:15 बजे, IRB Infra के 2.65 करोड़ शेयरों ने BSE पर 64.14 रुपये की कीमत पर कारोबार किया। सुबह 9:44 बजे तक NSE और BSE पर कुल 64.24 मिलियन शेयरों का लेनदेन हुआ।

कितने की हुई ब्लॉक डील

कंपनी के शेयर कल यानी 10 जून को 9.05 फीसदी की गिरावट दर्ज करते हुए 70.16 रुपये पर बंद हुए थे। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 जून को IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के 41.2 करोड़ शेयर या 6.8% इक्विटी 64.4 रुपये प्रति शेयर पर बदली गई। इनकी कीमत 2,656 करोड़ रुपये थी।

इकनॉमिक टाइम्स (ET) द्वारा रिव्यू की गई टर्म शीट के अनुसार, डच कंपनी की शाखा सिंट्रा लगभग 1,900.29 करोड़ रुपये (227.8 मिलियन डॉलर) जुटाना चाह रही है। हालांकि खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में तुरंत पता नहीं लगाया जा सका है। लेकिन रिपोर्टों से पता चला है कि डच प्रमुख फेरोविअल (Ferrovial) की टोल सब्सिडियरी-सिंट्रा (Cintra) कंपनी में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचना चाह रही थी।

कई रिपोर्टों के मुताबिक, सिंट्रा ने बिक्री के लिए 30.1 करोड़ शेयरों की पेशकश की है, जिसका न्यूनतम मूल्य (floor price ) 63 रुपये से 70.16 रुपये प्रति शेयर है, जो 10 जून को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 10 फीसदी का डिस्काउंट प्राइस है। जेफरीज और HSBC इस सौदे के लिए संभावित बैंकर हैं।

पहले भी हो चुकी है ब्लॉक डील

BSE फाइलिंग के मुताबिक, Cintra का IRB Infrastructure में 24.86 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि दूसरी FPI Bricklayers Investment Pte Ltd की होल्डिंग में 16.94 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले 15 दिनों में IRB Infrastructure में यह दूसरी ब्लॉक डील है। 30 मई 2024 को IRB Infra के प्रमोटर्स ने 4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। एक्सचेंजों पर हुई एक ब्लॉक डील में कुल 31.3 करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 5.20% हिस्से का ट्रांजैक्शन किया गया। यह लेनदेन 65 रुपये प्रति शेयर की एवरेज प्राइस पर किया गया था, जिसकी कुल कीमत 2,033 करोड़ रुपये से ऊपर हो गई थी।

First Published : June 11, 2024 | 12:46 PM IST