facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

IRB Infra block deal: 10 फीसदी से ज्यादा गिरे कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर, ब्लॉक डील बड़ी वजह

कई रिपोर्टों के मुताबिक, सिंट्रा ने बिक्री के लिए 30.1 करोड़ शेयरों की पेशकश की है, जिसका न्यूनतम मूल्य (floor price ) 63 रुपये से 70.16 रुपये प्रति शेयर है।

Last Updated- June 11, 2024 | 12:46 PM IST
IRB Infra block deal: Shares of construction company fell by more than 10 percent, block deal is a big reason IRB Infra block deal: 10 फीसदी से ज्यादा गिरे कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर, ब्लॉक डील बड़ी वजह

IRB Infra block deal: कंस्ट्रक्शन कंपनी IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में आज यानी 11 जून को लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली। NSE पर कंपनी के शेयर इंट्रा डे के दौरान 10.20 फीसदी गिरकर 63 रुपये के लो लेवल तक पहुंच गए। जबकि, BSE पर यह गिरावट 8.6 फीसदी के साथ 64.11 के लेवल तक देखने को मिली। IRB Infra के शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह हाई वॉल्यूम में ब्लॉक डील है।

12:24 बजे कंपनी के शेयर 5.67 फीसदी की गिरावट के साथ 66.18 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए। आज सुबह 9:15 बजे, IRB Infra के 2.65 करोड़ शेयरों ने BSE पर 64.14 रुपये की कीमत पर कारोबार किया। सुबह 9:44 बजे तक NSE और BSE पर कुल 64.24 मिलियन शेयरों का लेनदेन हुआ।

कितने की हुई ब्लॉक डील

कंपनी के शेयर कल यानी 10 जून को 9.05 फीसदी की गिरावट दर्ज करते हुए 70.16 रुपये पर बंद हुए थे। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 जून को IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के 41.2 करोड़ शेयर या 6.8% इक्विटी 64.4 रुपये प्रति शेयर पर बदली गई। इनकी कीमत 2,656 करोड़ रुपये थी।

इकनॉमिक टाइम्स (ET) द्वारा रिव्यू की गई टर्म शीट के अनुसार, डच कंपनी की शाखा सिंट्रा लगभग 1,900.29 करोड़ रुपये (227.8 मिलियन डॉलर) जुटाना चाह रही है। हालांकि खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में तुरंत पता नहीं लगाया जा सका है। लेकिन रिपोर्टों से पता चला है कि डच प्रमुख फेरोविअल (Ferrovial) की टोल सब्सिडियरी-सिंट्रा (Cintra) कंपनी में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचना चाह रही थी।

कई रिपोर्टों के मुताबिक, सिंट्रा ने बिक्री के लिए 30.1 करोड़ शेयरों की पेशकश की है, जिसका न्यूनतम मूल्य (floor price ) 63 रुपये से 70.16 रुपये प्रति शेयर है, जो 10 जून को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 10 फीसदी का डिस्काउंट प्राइस है। जेफरीज और HSBC इस सौदे के लिए संभावित बैंकर हैं।

पहले भी हो चुकी है ब्लॉक डील

BSE फाइलिंग के मुताबिक, Cintra का IRB Infrastructure में 24.86 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि दूसरी FPI Bricklayers Investment Pte Ltd की होल्डिंग में 16.94 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले 15 दिनों में IRB Infrastructure में यह दूसरी ब्लॉक डील है। 30 मई 2024 को IRB Infra के प्रमोटर्स ने 4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। एक्सचेंजों पर हुई एक ब्लॉक डील में कुल 31.3 करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 5.20% हिस्से का ट्रांजैक्शन किया गया। यह लेनदेन 65 रुपये प्रति शेयर की एवरेज प्राइस पर किया गया था, जिसकी कुल कीमत 2,033 करोड़ रुपये से ऊपर हो गई थी।

First Published - June 11, 2024 | 12:46 PM IST

संबंधित पोस्ट