facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

रक्षा कंपनी एसएमपीपी, ब्रिगेड होटल समेत 8 फर्मों को IPO की मंजूरी

आठ फर्मों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये संयुक्त रूप से 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

Last Updated- February 04, 2025 | 10:34 PM IST
Top Performing IPO in 2025

रक्षा उपकरण विनिर्माता एसएमपीपी, ब्रिगेड होटल और पीवीसी ब्लेंड आधारित निर्माण सामग्री बनाने वाली कंपनी कुमार आर्क टेक सहित आठ फर्मों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये संयुक्त रूप से 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

सेबी ने जिन अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दी है, उनमें सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स और प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स शामिल हैं। नियामक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इन फर्मों का लक्ष्य कुल मिलाकर 6,500 करोड़ रुपये से अधिक जुटाना है। सेबी को अक्टूबर और नवंबर के बीच इन कंपनियों से आईपीओ लाने के आवेदन मिले थे। इसके लिए 28-31 जनवरी के बीच सेबी ने निष्कर्ष जारी किए। सेबी की भाषा में निष्कर्ष मिलने का मतलब सार्वजनिक निर्गम लाने की अनुमति है।

इस बीच, वाहन कलपुर्जा कंपनी विनी कॉरपोरेशन ने बिना कोई कारण बताए 27 जनवरी को आईपीओ लाने के अपने आवेदन को वापस ले लिया। दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, एसएमपीपी लिमिटेड के 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में 580 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है। इसके अलावा प्रवर्तक शिव चंद कंसल ने 3,420 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ के जरिये 900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस निर्गम से मिली 481 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 412 करोड़ रुपये कंपनी को तथा 69 करोड़ रुपये इसकी सहायक कंपनी एसआरपी प्रॉसपेरिटा होटल वेंचर्स लिमिटेड को आवंटित किए जाएंगे।

कुमार आर्क टेक के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये का नए निर्गम और 500 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के आईपीओ में 550 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है। भाषा

First Published - February 4, 2025 | 10:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट