facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

ईरान-इजरायल संघर्ष-विराम का असर; तेल फिसला, ग्लोबल शेयरों में आई उछाल

होर्मुज स्ट्रेट से संबं​धित नौवहन मार्ग पर तत्काल खतरा टलने के साथ ही ब्रेंट बेंचमार्क 11 जून के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और 68.81 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Last Updated- June 24, 2025 | 10:03 PM IST
iran israel ceasefire

मंगलवार को तेल की कीमतों में लगभग 4 फीसदी की गिरावट आई, वैश्विक शेयरों में तेजी आई और डॉलर में गिरावट देखी गई क्योंकि बाजारों ने इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम से राहत महसूस की। ब्रेंट फ्यूचर्स में सोमवार को 7 फीसदी गिरावट आई थी और सप्ताहांत में हुए हमले के जवाब में ईरान द्वारा एक अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर की गई प्रतीकात्मक जवाबी कार्रवाई करने और फिलहाल के लिए इसे समाप्त करने का संकेत देने के बाद अमेरिकी शेयरों में तेजी आई।

होर्मुज स्ट्रेट से संबं​धित नौवहन मार्ग पर तत्काल खतरा टलने के साथ ही ब्रेंट बेंचमार्क 11 जून के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और 68.81 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जो 3.7 फीसदी की गिरावट है। अमेरिकी क्रूड वायदा 3.7 फीसदी गिरकर 65.91 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

सोसियाते जेनराली में कॉरपोरेट रिसर्च एफएक्स ऐंड रेट्स के प्रमुख केनेथ ब्रुक्स ने कहा, ‘निवेशकों ने सप्ताहांत में एक भू-राजनीतिक घटना की तरह इस घटनाक्रम को नजरअंदाज कर दिया और जिन लोगों ने अपना धैर्य बनाए रखा और जोखिम कम करने से परहेज किया, वे अब तक सही साबित हुए हैं।’

हालांकि युद्धविराम अब तक कमजोर लग रहा है, लेकिन ट्रंप का कहना है कि वह युद्धविराम का उल्लंघन करने के लिए किसी भी पक्ष से ‘खुश नहीं’ हैं, खासकर इजराइल से।

एसऐंडपी 500 फ्यूचर्स में 0.8 फीसदी और नैस्डैक फ्यूचर्स में 1 फीसदी की तेजी आई। यूरोप के स्टॉक्स-600 में 1.3 प्रतिशत की तेजी आई, जिसमें एयरलाइंस सहित ट्रैवल शेयरों में 3.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि तेल और गैस कंपनियों के शेयर करीब 2 फीसदी गिर गए।

दिन की शुरुआत में, एमएससीआई का प्रमुख सूचकांक (जापान को छोड़कर एशिया-प्रशांत शेयर) 2.2 फीसदी की तेजी आई, जबकि जापान के निक्केई में 1.1 फीसदी की बढ़त देखी गई। निवेशक फेडरल रिजर्व के नीति निर्माताओं की टिप्पणियों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं, जो हाल के महीनों में सामूहिक रूप से इस बात के कोई भी संकेत देने से घबराए हुए हैं कि दर में कटौती नजदीक है।

First Published - June 24, 2025 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट