facebookmetapixel
बैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भावअगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दिया

शेयर में गिरावट के बावजूद Swiggy, Zomato पर ICICI Securities बुलिश, 120% अपसाइड के लिए दी BUY रेटिंग

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने क्विक कॉमर्स सेक्टर से दिग्गज स्टॉक्स स्विग्गी और जोमैटो को अपना टॉप पिक बनाया है।

Last Updated- March 26, 2025 | 2:09 PM IST
Swiggy and Zomato

Swiggy Zomato Share Price: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार आठ ट्रेडिंग सेशन में तेजी के बाद बुधवार (26 मार्च) को नरमी देखने को मिल रही है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 0.25% गिरकर 77,820 पर कारोबार कर रहा था। जबकि एनएसई का निफ्टी 0.13% की गिरावट लेकर 23,637 पर चल रहा था। वहीं, पिछले हफ्ते बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई जिससे करेक्शन के बाद रिकवरी के संकेत मिल रहे है। पिछले वीक की तेजी काफी हद तक सौदेबाजी की को​शिश और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की फिर से लौटने की उम्मीदों से आई थी। हालांकि, इस बढ़त के बावजूद बाजार में तेजी के रहने को लेकर संदेह बना हुआ है।

बाजार में इस स्थिति के बीच आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने क्विक कॉमर्स सेक्टर से दिग्गज स्टॉक्स स्विग्गी और जोमैटो को अपना टॉप पिक बनाया है। ब्रोकरेज ने इन दोनों स्टॉक्स पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही लॉन्ग टर्म टारगेट प्राइस भी दिया है।

Zomato: टारगेट प्राइस ₹310| रेटिंग BUY| अपसाइड 48%|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जोमाटो पर अपनी BUY रेटिंग को बरक़रार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 310 रुपये का टारगेट प्राइस भी दिया है। इस तरह शेयर आगे चलकर 48% का अपसाइड दिखा सकता है। जोमाटो के शेयर मंगलवार को 210 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि बुधवार को यह 2.41% गिरकर 204.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Swiggy: टारगेट प्राइस ₹740| रेटिंग BUY| अपसाइड 120%|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी (Swiggy) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर कायम रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 740 रुपये का एग्रेसिव टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक भविष्य में 120% का अपसाइड दे सकता है। स्विग्गी के शेयर मंगलवार को 337.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि बुधवार को शुरुआती कारोबार में यह 2.5% की गिरावट लेकर 329.05 रुपये प्रति शेयर थे।

स्विग्गी का 52 वीक हाई 617 रुपये है। इस तरह यह अपने हाई से 45% नीचे चल रहा है। पिछले एक महीने में शेयर 6.94% गिरा है। जबकि बीते तीन महीने में शेयर में 41.03% की गिरावट आई है। कंपनी का टोटल मार्केट 75,110 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 26, 2025 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट