facebookmetapixel
Jaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

PSU ने किया ₹1 लाख करोड़ का बड़ा करार! शेयर की कीमत ₹250 से भी कम, Q4 में दिया था 10.5% का डिविडेंड

भारत सरकार की कंपनी HUDCO ने मध्य प्रदेश में शहरी विकास और आवासीय परियोजनाओं के लिए अगले पांच साल में 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का करार किया है।

Last Updated- July 12, 2025 | 5:49 PM IST
MoU
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत सरकार की कंपनी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने बीते शुक्रवार को मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (MPUDCL) के साथ एक बड़ा करार किया। इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) के तहत HUDCO अगले पांच सालों में मध्य प्रदेश में हाउसिंग और बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देगी। इस करार के तहत कंपनी न सिर्फ पैसा देगी, बल्कि परियोजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने के लिए कंसल्टेंसी सेवाएं और निर्माण में भी मदद करेगी।

इस समझौते पर हस्ताक्षर समारोह इंदौर में हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, शहरी विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और HUDCO के CMD संजय कुलश्रेष्ठ समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। यह करार मध्य प्रदेश में शहरी विकास और आवासीय परियोजनाओं को नई गति देगा, जिससे राज्य के शहरों में बेहतर सुविधाएं और आवास उपलब्ध हो सकेंगे।

Also Read: Dividend Stocks: डिविडेंड की धूम! 14 से 18 जुलाई के बीच लगभग 70 कंपनियां बाटेंगी अपना मुनाफा, निवेशकों की मौज

HUDCO का क्या है हिसाब किताब?

HUDCO ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस दौरान कंपनी का कुल मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 4 फीसदी बढ़कर 728 करोड़ रुपये रहा था। अगर बात नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) की करें तो उसमें 26 फीसदी की जोरदार उछाल देखी गई थी, जो 761 करोड़ से बढ़कर 962 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में भी 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो कंपनी के 30 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.22 फीसदी रहा, जो कंपनी के 3.2 फीसदी के लक्ष्य से थोड़ा अधिक था।

कंपनी की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखा गया था। कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 2.71 फीसदी से घटकर 1.67 फीसदी हो गया, जबकि नेट NPA 0.36 फीसदी से कम होकर 0.25 फीसदी पर आ गया था। इसके अलावा, HUDCO के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.05 रुपये प्रति शेयर (10 रुपये अंकित मूल्य) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी। यह डिविडेंड आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।

अगर बात शेयर मार्केट में कंपनी के परफॉर्मेंस की करें तो शुक्रवार को HUDCO के शेयर BSE पर 0.28 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 230.65 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 46,200 करोड़ रुपये है।

First Published - July 12, 2025 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट