HDFC Bank share price target: HDFC बैंक ने जुलाई-सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे (HDFC Bank Q2FY25 Results) दर्ज किए, जिसके बाद ब्रोकरेज फर्मों ने बैंक के शेयरों का टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अब एनालिस्ट्स ने एचडीएफसी बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस अगले एक साल में (HDFC Bank Share target price 2025) 1,900 रुपये से 2,150 रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया है। इसका मतलब है कि अक्टूबर 2025 तक शेयर में 27.8 प्रतिशत की अधिकतम बढ़ोतरी हो सकती है।
बर्नस्टीन (Bernstein) के एनालिस्ट ने कहा, ‘HDFC Bank के Q2 FY25 नतीजे (HDFC Bank Q2FY25 Earnings) कोविड-पूर्व अर्निंग से मेल खाते हैं, जहां न तो सकारात्मक, न नकारात्मक और न ही कोई आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिले। बैंक का मार्जिन लगभग फ्लैट रहा और क्रेडिट लागत (credit costs) में सुधार हुआ, जिससे बैंक सेक्टर-वाइड समस्याओं से अछूता रहा।’ उन्होंने इस स्टॉक पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग (HDFC Bank rating) बनाए रखी और टारगेट प्राइस (HDFC Bank target price) 2,100 रुपये तय किया।
बाजार में, NSE पर HDFC Bank के शेयर की कीमत आज 3.9 प्रतिशत बढ़कर 1,748.15 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गई। इसके मुकाबले, बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.2 प्रतिशत की गिरावट थी, और निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.07 प्रतिशत बढ़कर 52,131.7 के लेवल पर था। HDFC Bank के शेयर NSE और BSE के फ्रंटलाइन इंडेक्स पर टॉप गेनर्स रहे।
शनिवार को, भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने कहा कि Q2 FY25 में उसकी शुद्ध लाभ (net profit) 5.3 प्रतिशत सालाना आधार पर (Y-o-Y) बढ़कर 16,820 करोड़ रुपये हो गई, जो कि मार्केट के अनुमानों से बेहतर थी। मार्केट को उम्मीद थी कि HDFC Bank का नेट मुनाफा इस सितंबर तिमाही में फ्लैट ही रहेगा।
ऑपरेशनल रूप से, बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 10 प्रतिशत सालाना बढ़कर 30,110 करोड़ रुपये हो गई। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) Q2 FY25 में 3.46 प्रतिशत रही, जो Q1 FY25 में 3.47 प्रतिशत थी।
बिजनेस नजरिये से, बैंक के लोन में तिमाही-दर-तिमाही (Q-o-Q) 1.3 प्रतिशत और सालाना (Y-o-Y) 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि बैंक का फोकस अपने लोन-टू-डिपॉजिट रेश्यो (LDR) को मैनेज करने पर रहा। लोन ग्रोथ की धीमी गति होम लोन में धीमी ग्रोथ और कॉरपोरेट बुक में 3 प्रतिशत की तिमाही गिरावट से प्रभावित रही।
डिपॉजिट की बात की जाए तो तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 5.1 प्रतिशत और सालाना 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि चालू खाता-बचत खाता (CASA) अनुपात तिमाही में 70 बेसिस पॉइंट घटकर 35.3 प्रतिशत हो गया। इसके साथ, LDR 375 आधार अंक (बेसिस पॉइंट/bps) घटकर 99.8 प्रतिशत हो गया।
LDR 375 आधार अंकों (bps) की तिमाही (Q-o-Q) गिरावट के साथ 99.8 प्रतिशत पर आ गया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) के एनालिस्ट्स ने कहा, ‘बैंक अपने प्री-मर्जर LDR को तीन वर्षों में लगभग 86 प्रतिशत पर प्राप्त कर लेगा, जो पहले चार वर्षों में करने का अनुमान था। धीमी लोन ग्रोथ का निगेटिव्स पूरी तरह से वैल्यूएशन में शामिल हो चुका है, जबकि मजबूत क्रेडिट क्वालिटी और डिपॉजिट शेयर ग्रोथ मौजूदा माहौल में प्रमुख ताकत बनेंगी।’
ब्रोकरेज फर्म ने HDFC Bank के 2025 के शेयर टारगेट को 6 प्रतिशत बढ़ाकर 1,950 रुपये किया है। यह स्टॉक को FY26 के आय अनुमानों के आधार पर 2.3 गुना बुक वैल्यू पर वैल्यूएट करता है। फर्म ने स्टॉक पर अपनी ‘खरीद’ रेटिंग (HDFC Bank Share rating) बनाए रखी है।
एनालिस्ट्स का कहना है कि LDR में धीरे-धीरे सुधार मौजूदा माहौल में ‘सबसे अच्छा संभव परिणाम’ है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है, ‘असुरक्षित ऋणों पर चिंता फिलहाल इतनी गंभीर नहीं दिखती कि हमारे रुख में बदलाव हो। हम निवेश का तर्क बनाते हैं कि दो से तीन वर्षों में यह बैंक फिर से अपने सबसे अच्छे क्लास में उभर सकता है।’
ब्रोकरेज का मानना है इस तरह की अन्य कंपनियों यानी अन्य बैंकिंग स्टॉक्स के मुकाबले HDFC Bank ने जो फीका प्रदर्शन किया है, उसमें आने वाले समय में भरपाई देखी जा सकेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि HDFC Bank की अर्निंग में सुधार देखने को मिला है।
HDFC Bank ने Q2 FY25 में स्थिर प्रदर्शन किया है, जिसमें स्थिर मार्जिन, हेल्दी एसेट क्वालिटी, मजबूत डिपॉजिट वृद्धि और सीमित एडवांस ग्रोथ शामिल हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट्स का अनुमान है कि FY25 में HDFC Bank का LDR 97.1 प्रतिशत और FY26 में 92.2 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। फर्म ने स्टॉक पर ‘खरीद’ रेटिंग देते हुए 2,050 रुपये का टारगेट प्राइस (HDFC Bank share rating and target price) रखा है।
इस बीच, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने HDFC Bank के नेट प्रॉफिट एस्टीमेंट को लेकर FY25 के लिए 3 प्रतिशत और FY26 के लिए 4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है।