HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शेयर ने बुधवार (16 अप्रैल) को इंट्रा-डे ट्रेड में 4 महीने से अधिक समय के बाद ₹1,883.80 के नए हाई पर पहुंच गए। इसी के साथ प्राइवेट सेक्टर बैंक ने लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की।
एचडीएफसी बैंक के शेयर ने आखिरी बार 9 दिसंबर, 2024 को ₹1,880 का हाई लेवल देखा था। पिछले तीन कारोबारी सेशन में शेयर में 6.7 प्रतिशत की तेजी आई है। इसकी तुलना में एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में इस दौरान 4.2 प्रतिशत और बैंक निफ्टी में 5 प्रतिशत की तेजी आई है।
एचडीएफसी बैंक का शेयर टेक्निकल रूप से डेली चार्ट पर अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। प्राइस-टू-मूविंग एवरेज एक्शन भी अनुकूल बना हुआ है। इससे शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर हो गया है।
फंडामेंटल तौर पर एचडीएफसी बैंक के शेयर में हाल ही में हुई बढ़त का श्रेय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद मार्जिन में सुधार की उम्मीद को जाता है। एचडीएफसी बैंक इस हफ्ते शनिवार (19 अप्रैल) को जनवरी-मार्च 2024-25 तिमाही के नतीजे जारी करेगा।
करेंट प्राइस: ₹ 1,870
अपसाइड पोटेंशियल
सपोर्ट: ₹1,800; ₹ 1,750
रेसिस्टेंस लेवल: ₹ 1,910; ₹ 1,973; ₹ 2,035
एचडीएफसी बैंक के शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है। विशेष कर तब तक जब तक कि स्टॉक ₹ 1,800 के स्तर से ऊपर रहता है। इससे नीचे स्टॉक के लिए समर्थन ₹ 1,750 के लेवलपर 50-दिवसीय डेली मूविंग औसत (50-डीएमए) के आसपास मौजूद है।
शेयर को ऊपर की ओर ₹1,895 – ₹ 1,910 के स्तर पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके ऊपर शेयर संभावित रूप से ₹ 2,100 के स्तर तक बढ़ सकता है। ऊपर की ओर बढ़ते हुए शेयर को ₹1,973 और ₹ 2,035 के स्तर पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
जनवरी 2025 में पहले के प्राइस करेक्शन में एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट आई थी। तब स्टॉक ने अपने 50-वीकली मूविंग एवरेज (50-WMA) के आसपास समर्थन प्राप्त किया। यह स्थिति एक प्रमुख टेक्निकल संकेतक होती है जिसका स्टॉक ने जून 2024 में ब्रेकआउट के बाद से सम्मान किया है। 50-WMA अब ₹ 1,683 के स्तर पर है।