facebookmetapixel
सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचारकोटक महिंद्रा बैंक 15 साल बाद स्टॉक स्प्लिट पर फिर करेगा विचार, 21 नवंबर को होगी बोर्ड बैठकअंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी सिनेमा को पहचान दिलाने वाली मशहूर अभिनेत्री कामिनी कौशल का निधनDPDP नियम लागू होने के बाद बढ़ेगी सहमति प्रबंधकों की मांग और भूमिकाअगले पांच वर्षों में 5 करोड़ भारतीय निकलेंगे छुट्टियों पर, पर्यटन उद्योग में आएगी लंबी उछालDPDP कानून के बाद एआई ट्रेनिंग का पर नया संकट: सहमति, डेटा हटाने और बढ़ती लागतों से कंपनियों की बढ़ेगी चुनौतीसंयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस से मिले जयशंकर, भारत की विकास यात्रा के प्रति समर्थन के लिए दिया धन्यवाद90% लोग फर्जी सेलेब्रिटी विज्ञापनों के झांसे में, भारतीयों को लग रही औसतन 34,500 रुपये की चपतभारत में बनी दवाओं की होगी दुनिया भर में सप्लाई : ईलाई लिली इंडियाआंध्र प्रदेश ने अगले एक दशक में $1 लाख करोड़ के निवेश का रखा लक्ष्य, नायडू ने किया पेश रोडमैप

HDFC Bank Share Price: नयी ऊंचाई पर पंहुचा हैवीवेट बैंक स्टॉक, क्या अब भी है मुनाफे की गुंजाइश?

एचडीएफसी बैंक के शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है। विशेष कर तब तक जब तक कि स्टॉक ₹ 1,800 के स्तर से ऊपर रहता है।

Last Updated- April 16, 2025 | 1:06 PM IST
Axis Bank Share price

HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शेयर ने बुधवार (16 अप्रैल) को इंट्रा-डे ट्रेड में 4 महीने से अधिक समय के बाद ₹1,883.80 के नए हाई पर पहुंच गए। इसी के साथ प्राइवेट सेक्टर बैंक ने लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की।

एचडीएफसी बैंक के शेयर ने आखिरी बार 9 दिसंबर, 2024 को ₹1,880 का हाई लेवल देखा था। पिछले तीन कारोबारी सेशन में शेयर में 6.7 प्रतिशत की तेजी आई है। इसकी तुलना में एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में इस दौरान 4.2 प्रतिशत और बैंक निफ्टी में 5 प्रतिशत की तेजी आई है।

एचडीएफसी बैंक का शेयर टेक्निकल रूप से डेली चार्ट पर अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। प्राइस-टू-मूविंग एवरेज एक्शन भी अनुकूल बना हुआ है। इससे शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर हो गया है।

फंडामेंटल तौर पर एचडीएफसी बैंक के शेयर में हाल ही में हुई बढ़त का श्रेय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद मार्जिन में सुधार की उम्मीद को जाता है। एचडीएफसी बैंक इस हफ्ते शनिवार (19 अप्रैल) को जनवरी-मार्च 2024-25 तिमाही के नतीजे जारी करेगा।

HDFC Bank

करेंट प्राइस: ₹ 1,870

अपसाइड पोटेंशियल

सपोर्ट: ₹1,800; ₹ 1,750

रेसिस्टेंस लेवल: ₹ 1,910; ₹ 1,973; ₹ 2,035

एचडीएफसी बैंक के शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है। विशेष कर तब तक जब तक कि स्टॉक ₹ 1,800 के स्तर से ऊपर रहता है। इससे नीचे स्टॉक के लिए समर्थन ₹ 1,750 के लेवलपर 50-दिवसीय डेली मूविंग औसत (50-डीएमए) के आसपास मौजूद है।

शेयर को ऊपर की ओर ₹1,895 – ₹ 1,910 के स्तर पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके ऊपर शेयर संभावित रूप से ₹ ​​2,100 के स्तर तक बढ़ सकता है। ऊपर की ओर बढ़ते हुए शेयर को ₹1,973 और ₹ 2,035 के स्तर पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

जनवरी 2025 में पहले के प्राइस करेक्शन में एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट आई थी। तब स्टॉक ने अपने 50-वीकली मूविंग एवरेज (50-WMA) के आसपास समर्थन प्राप्त किया। यह स्थिति एक प्रमुख टेक्निकल संकेतक होती है जिसका स्टॉक ने जून 2024 में ब्रेकआउट के बाद से सम्मान किया है। 50-WMA अब ₹ 1,683 के स्तर पर है।

First Published - April 16, 2025 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट