facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचत

प्राइवेट सेक्टर की शिपिंग कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹7.20 प्रति शेयर डिविडेंड देने का किया ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

कंपनी का Q1 में मुनाफा और राजस्व घटा है, लेकिन फिर भी कंपनी ने 7.20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित कर निवेशकों का भरोसा बरकरार रखने की कोशिश की है।

Last Updated- August 02, 2025 | 2:28 PM IST
Dividends
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

प्राइवेट सेक्टर की शिपिंग कंपनी ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड ने बीते गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को अपनी वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के रिजल्ट की घोषणा कर दी थी। कंपनी ने इसके साथ ही अपने शेयरधारकों के लिए 7.20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट भी तय की है। हालांकि, इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे और राजस्व में भारी गिरावट दर्ज की गई।

कंपनी का मुनाफा जून 2025 को समाप्त हुई तिमाही में 37.86 फीसदी गिरकर 504.50 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 811.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा, कंपनी का परिचालन राजस्व भी 20.34 फीसदी घटकर 1201.47 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1508.23 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 31 जुलाई 2025 को 13,764.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Also Read: Real Estate सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी का Q1 में तगड़ा प्रदर्शन, यूनिटहोल्डर्स को ₹319 करोड़ बांटने का ऐलान

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 

कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड की पात्रता तय करने के लिए 6 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड तारीख घोषित की है। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, इस तारीख को रजिस्टर्ड शेयरधारक डिविडेंड के हकदार होंगे। डिविडेंड का भुगतान 22 अगस्त 2025 से शुरू होगा। यह डिविडेंड 7.20 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने इससे पहले मई 2025 में भी एक अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, जबकि फरवरी 2025 में 8.10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। साल 2024 में कंपनी ने कुल 33.30 रुपये के चार डिविडेंड और 2023 में 35.40 रुपये के पांच डिविडेंड देने का ऐलान किया था।

कंपनी के शेयर की अगर बात करें तो बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 930.60 रुपये पर बंद हुए। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,418.00 रुपये और न्यूनतम 797.25 रुपये रहा।

First Published - August 2, 2025 | 2:28 PM IST

संबंधित पोस्ट