Global Markets: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 75 से ज्यादा देशों पर लगने वाले टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद वैश्विक बाजारों ने सिर्फ राहत की सांस ली बल्कि ये खुशी से झूम भी उठें। ट्रंप के इस एलान के बाद जापान का निक्केई इंडेक्स 8% से ज्यादा उछल गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में भी तेजी और यह 3% चढ़ गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि यह फैसला इन देशों के साथ नए सिरे से व्यापार वार्ता शुरू करने के मद्देनजर लिया गया। हालांकि, इस छूट में चीन को शामिल नहीं किया गया है। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है, जो पहले 104 फीसदी था। यह कदम चीन द्वारा अमेरिका पर लगाए गए 84 फीसदी जवाबी टैरिफ के बाद उठाया गया है।
एशियाई इमर्जिंग बाजारों में इक्विटी ने गुरुवार को दो वर्षों से अधिक समय में अपनी सबसे बड़ी एक दिवसीय तेजी दर्ज की। ट्रंप द्वारा कई देशों पर लगाए गए भारी टैरिफ को अस्थायी रूप से टालने की घोषणा के बाद इन देशों की मुद्राओं में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजी आई।
टोक्यो एक्सचेंज में जापान के बेंचमार्क निक्केई इंडेक्स (Nikkei Index) गुरुवार (10 अप्रैल) को खुलते 2,000 से ज्यादा अंक उछल गया। निवेशकों ने ट्रंप के टैरिफ को 90 दिनों तक टालने के फैसले का स्वागत किया। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 9.17% उछलकर 34,623.53 पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 में भी तेजी आई और यह 4.66% बढ़कर 7,913.90 पर पहुंच गया। साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 6.03% बढ़कर 2,431 पर पहुंच गया।
ALSO READ | Trade War: टैरिफ तो टीजर है, असली पिक्चर अभी बाकी है! 4 पांइट में समझें निवेशकों को क्या करना चाहिए
वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 में 9.5% की वृद्धि हुई। दिन की शुरुआत में इंडेक्स में ट्रंप के ट्रेड वार के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका बढ़ने से इसमें गिरावट आई थी। हालांकि, फिर सोशल मीडिया पर वह खबर आई जिसका दुनिया भर के निवेशक इंतजार कर रहे थे और इसकी उन्हें उम्मीद थी। इस खबर के बाद डॉव जोन्स औद्योगिक एवरेज लगभग 8% चढ़ गया। इसके अलावा नैस्डैक कम्पोजिट इंडेक्स (Nasdaq Composite Index) में भी तेजी आई और यह 12.16% उछल गया।
वैश्विक बाजारों में तेजी का भारतीय शेयर बाजारों पर भी पॉजिटिव असर दिख सकता है। एनएसई और बीएसई आज (10 अप्रैल) श्री महावीर जयंती के कारण बंद है। जबकि बुधवार को यह बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए थे।
इस बीच, रायटर्स ने गुरुवार को एक सरकारी अधिकारी ने हवाले से बताया कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर तेजी से आगे बढ़ना चाहता है। यह बात ट्रंप के कई देशों पर भारी भरकम टैरिफ को टालने और चीन पर बढ़ाने के आश्चर्यजनक निर्णय के बाद कही गई है।
अधिकारी ने कहा, ‘भारत उन पहले देशों में से एक है, जिसने अमेरिका के साथ समझौते पर बातचीत शुरू की है और इसे पूरा करने के लिए एक समय-सीमा पर संयुक्त रूप से सहमति व्यक्त की है।”इस खबर का भारतीय शेयर बाजारों पर शुक्रवार को पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है।