facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Dividend Stocks: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स निवेशकों को देगी डिविडेंड का तोहफा! 5 मार्च को बोर्ड की बैठक में होगा फैसला, शेयर पर रखें नजर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने 5 मार्च को बोर्ड की बैठक बुलाई है। बैठक में अन्य मामलों के अलावा 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा।

Last Updated- February 26, 2025 | 1:36 PM IST
dividend

Dividend Stocks: डिफेन्स सेक्टर की दिग्गज पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) अपने निवेशकों का डिविडेंड का तोहफा दे सकती है। कंपनी ने डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए 5 मार्च 2025 को बॉर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) ने मंगलवार (25 फरवरी) को रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ”सेबी (एलओडीआर) रेगुलेशन, 2015 के नियम 29 के अनुसार, कंपनी के बोर्ड की बुधवार, 5 मार्च 2025 को एक बैठक बुलाई गई है। इसमें अन्य मामलों के अलावा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा।”

शेयर पर रखें नजर

इस घोषणा के बाद निफ्टी50 में शामिल नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रहेगा। कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद डिविडेंड पर विचार करने की घोषणा की थी। जबकि बुधवार को महाशिवरात्रि के अवकाश के चलते शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर का परफॉर्मेंस

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने मंगलवार को सपाट रुख के साथ बंद हुए। बीएसई पर स्टॉक 0.02% बढ़कर 256.40 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, पिछले कुछ समय से शेयर पर दबाव दिखा है। बीते एक महीने में शेयर 5% टूटा है। जबकि पिछले छह महीने में शेयर में 16.22% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 24.77% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 340.35 रुपये और लो 179.20 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का 1,87,422 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के Q3 नतीजे?

नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मुनाफे से लेकर टर्नओवर तक हर तरफ कंपनी की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। BEL ने तीसरी तिमाही में 1,316.06 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया है। यह पिछले साल की इसी अवधि में 893.30 करोड़ रुपये से 47.33% ज्यादा है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 1,754.15 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज 1,172.26 करोड़ रुपये से 49.64% ज्यादा है।

BEL का टर्नओवर वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 5,643.25 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल के 4,120.10 करोड़ रुपये से 36.97% ज्यादा है।

71,100 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के पास 1 जनवरी 2025 तक कुल 71,100 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जो कंपनी की ग्रोथ को और रफ्तार देने में मदद करेंगे। आज कारोबार बंद होने तक कंपनी का स्टॉक BSE पर 4.38% की बढ़त के साथ 278.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - February 26, 2025 | 1:36 PM IST

संबंधित पोस्ट