ICICI Bank Share Price: घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन में बड़ी गिरावट लेकर खुले। बीएसई सेंसेक्स लगभग 500 अंको की गिरावट लेकर खुला जबकि निफ्टी 23 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया। बाजार में जारी गिरावट के बीच प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर सोमवार (27 जनवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में 2% तक चढ़ गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद देखी जा रही है।
आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर 11,792.4 करोड़ हो गया। जबकि बाजार के जानकारों के इसके 11,330 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। बैंक के मजबूत तिमाही प्रदर्शन के बीच ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने शेयर को खरीदने की सलाह दी है। साथ ही टारगेट प्राइस में बदलाव भी किया है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने आईसीआईसीआई बैंक पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए लॉन्ग टर्म प्राइस टारगेट 1490 रुपये रखा है। इस तरह शेयर शुक्रवार (24 जनवरी) के बंद भाव से भविष्य में 23% तक का अपसाइड दे सकता है। शुक्रवार को बैंक के शेयर 1209 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक ने ऑपरेशंस के मोर्चे पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। बैंक के नतीजे हमारे अनुमान से बेहतर रहे हैं। बैंक ने बेलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस लिहाज से भी दिसंबर तिमाही में अच्छा परफॉर्म किया है। बैंक की एसेट क्वालिटी भी अन्य बैंकों की तुलना में स्थिर रही है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आईसीआईसीआई बैंक पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 1550 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर शुक्रवार (24 जनवरी) के बंद भाव से भविष्य में 28% तक का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक ने भारी उतार-चढ़ाव वाले माहौल में एक और तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है। दिसंबर तिमाही में बैंक की क्रेडिट लागत केवल 37 बीपीएस रही और स्लिपेज रेट तीसरी तिमाही में पहली तिमाही से भी कम रहा।
ब्रोक्रेक फर्म जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने आईसीआईसीआई बैंक पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1420 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर लॉन्ग टर्म में 28% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है। शुक्रवार को बैंक के शेयर 1209 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर बुलिश है। जेफरीज (Jefferies) ने आईसीआईसीआई बैंक को खरीदने की सलाह दी और स्टॉक पर लॉन्ग टर्म टारगेट प्राइस 1,600 रुपये रखा है। ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JPMorgan) भी आईसीआईसीआई बैंक पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘Overweight’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सोमवार (27 जनवरी) को बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में 2% तक चढ़कर 1232 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल तक पहुंच गए। स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक महीने में इसमें 5.84% की गिरावट आई है। जबकि पिछले छह महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर लगभग 22% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,361 रुपये जबकि 52 वीक लो 985 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक मार्केट कैप 8,68,031 करोड़ रुपये है।
ICICI बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2024-25 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 15% बढ़कर ₹11,792.4 करोड़ हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 10,272 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बेहतर लोन डिस्ट्रीब्यूशन, मजबूत इंटरेस्ट इनकम और कर्ज वसूली की वजह से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।
इसके अलावा बैंक की टोटल इनकम भी चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 48,368 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 42,792 करोड़ रुपये थी। बैंक की इंटरेस्ट से होने वाली इनकम में भी इजाफा हुआ है और यह दिसंबर तिमाही में बढ़कर 41,300 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 36,695 करोड़ रुपये थी।
एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर भी आईसीआईसीआई बैंक ने मजबूत प्रदर्शन किया है। आईसीआईसीआई बैंक का नॉन-परफार्मिंग एसेट (NPA) रेश्यो दिसंबर तिमाही में बेहतर होकर 1.96% पर आ गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2.3 % था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।