facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

HAL: Defence PSU को मिला ₹62,370 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 97 तेजस फाइटर जेट की डील फाइनल; शेयर मूवमेंट पर रखें नजर

Defence Stock: डिफेंस मिनिस्ट्री ने HAL के साथ एक बड़ी डील की है। यह डील भारतीय वायुसेना के लिए 97 Tejas Mk-1A फाइटर जेट की खरीद को लेकर किया गया है।

Last Updated- September 25, 2025 | 4:28 PM IST

Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) शेयर गुरुवार को बाजार में गिरावट के बावजूद 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। डिफेंस स्टॉक में यह हलचल सरकार के साथ फाइटर जेट की डील के चलते देखने को मिली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर बीएसई (BSE) पर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 4776 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। जबकि कारोबार के दौरान 4827 रुपये तक चढ़ गए थे।

डिफेंस मिनिस्ट्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ एक बड़ी डील की है। यह डील भारतीय वायुसेना के लिए 97 तेजस एमके-1ए (97 Tejas Mk-1A) फाइटर जेट की खरीद को लेकर किया गया है। इसकी डील की कुल वैल्यू 62,370 करोड़ रुपये (बिना टैक्स के) है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) से मंजूरी मिलने के करीब एक महीने बाद इस डील पर साइन किया गया।

Also Read:  सस्ते वैल्यूएशन पर मिल रहे ये 2 PSU Bank Stock, मोतीलाल ओसवाल ने बनाया टॉप पिक; BUY की दी सलाह

बता दें कि यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के साथ की गई तेजस विमानों की दूसरी सबसे बड़ी डील है। इससे पहले फरवरी 2021 में रक्षा मंत्रालय ने 83 तेजस एमके-1ए जेट विमानों की खरीद के लिए 48,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था।

कब शुरू होगी डिलीवरी

तेजस एमके-1ए हल्के लड़ाकू विमान ‘स्वदेशी रक्षा कवच’ तकनीक से लैस हैं और इनमें 64 फीसदी से ज्यादा स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इनमें 67 नए देश में बने उपकरण भी शामिल होंगे। इन विमानों की डिलीवरी 2027-28 से शुरू होने की उम्मीद है।

सिंगल इंजन वाला यह फाइटर जेट पुराने मिग-21 विमानों की जगह लेगा। फिलहाल भारतीय वायुसेना के पास 31 स्क्वाड्रन हैं, जबकि मंजूर संख्या 42 होनी चाहिए। ऐसे में तेजस जैसे अत्याधुनिक और मल्टी-रोल फाइटर जेट की तैनाती बेहद अहम मानी जा रही है, जो उच्च खतरे वाले हवाई मिशनों में भी प्रभावी ढंग से काम करने में सक्षम है।

First Published - September 25, 2025 | 3:58 PM IST

संबंधित पोस्ट