PSU Bank Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से गिरावट या सुस्त रुख देखने को मिल रहा है। निवेशकों में अमेरिकी एच-1बी वीजा नियमों (H1 b Visa) को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। जीएसटी रिफॉर्म और फेस्टिव सीजन के बावजूद विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली बाजार में बढ़त की उम्मीदों पर पानी फेर रही है। बाजार में इस मूड माहौल के बीच मोतीलाल ओसवाल ने 2 सरकार बैंकों को अपना टॉप पिक बनाया है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नैशनल बैंक (PNB) शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना कि पब्लिक सेक्टर के बैंक (PSU) प्रोफिटेबेलिटी के नए सामान्य स्तर पर वापस आ रहे हैं।
मोतीलाल ओसवाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। एसबीआई के शेयर बुधवार को 865 रुपये पर बंद हुए। वहीं, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) पर खरीदारी की रेटिंग के साथ 130 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा लेवल 111 रुपये से 17 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज का कहना है कि सरकारी बैंकों की पूंजी स्थिति मजबूत है। साथ ही बैलेंस शीट पहले से ज्यादा साफ हैं और प्रोविजन भी अच्छे तरीके से किया गया है। इससे ये बैंक पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत बन गए हैं और उनकी कमाई व एसेट क्वालिटी पर चक्रवातीय असर (cyclicality) अब सीमित हो गया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि PSU बैंक 1% रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) बनाए रखने में सक्षम हैं। साथ ही, उनके वैल्यूएशन अभी भी सस्ते हैं। भले ही इनमें से ज्यादातर के शेयर बुधवार को इंट्राडे ट्रेडिंग में अपने 52 वीक हाई स्तर पर पहुंच गए हों।
मोतिलाल ओसवाल का मानना है कि इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा और एसेट क्वालिटी स्थिर बनी रहेगी। ऐसे में ये बैंक आने वाले वर्षों में स्थिर रिटर्न रेशियो देने की अच्छी स्थिति में हैं।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव, सीमित ऋण वृद्धि और एक्सपेक्टिड क्रेडिट लॉस (ECL) नियमों के लागू होने से कुछ चुनौतियां जरूर रहेंगी। किन इसके बावजूद PSU बैंकों से मजबूत रिटर्न मिलने की संभावना है।
मोतीलाल ओसवाल को मीडियम साइज के बैंकों में इंडियन बैंक सबसे बेहतर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने इस पर ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 800 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर में पिछले बंद भाव से लगभग 13 फीसदी की तेजी की संभावनाएं दर्शाता है। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक को लेकर ब्रोकरेज ने ‘Neutral’ रुख बनाए रखा है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)