facebookmetapixel
Cabinet Decisions: असम में NH-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चौड़ा करने को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹6,957 करोड़अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचल

Defence PSU Stock: 6 महीने में 20% गिरावट के बाद बनेगा रॉकेट! खरीद लें, ब्रोकरेज ने 40% अपसाइड का दिया टारगेट

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) ने 2030 तक 2.2 लाख करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक का लक्ष्य रखा है। कंपनी के पास पहले से ही 1.2 लाख करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है।

Last Updated- February 13, 2025 | 12:57 PM IST
Hindustan Aeronautics HAL Stock

Defence PSU Stock: घरेलू शेयर बाजारों में छह दिन से जारी गिरावट के बाद गुरुवार (13 फरवरी) को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इंट्राडे ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक चढ़ गया। जबकि निफ्टी 23,200 के पार चला गया। हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली (FIIs) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर बाजार में अभी भी चिंता बनी हुई है।

बाजार में कमजोर सेंटीमेंट के मूड-माहौल को देखते हुए एनालिस्ट्स मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोक्रेजीज ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद डिफेंस सेक्टर के दिग्गज स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) को खरीदने की सलाह दी है। पब्लिक सेक्टर कंपनी भारतीय वायुसेना के लिए तेजस (tejas) जैसे लड़ाकू विमान (Fighter Jets) बनाती है।

HAL: मैक्सिम टारगेट प्राइस ₹5000| रेटिंग BUY| अपसाइड 36%|

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने लॉन्ग टर्म लिहाज से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) को खरीदने की सलाह दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 5902 रुपये से घटाकर 4887 रुपये कर दिया है। इस तरह बुधवार के बंद भाव से स्टॉक भविष्य में 36% का अपसाइड दिखा सकता है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर बुधवार को 3596 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज के अनुसार, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) ने अपने तेजस एमके-1ए लड़ाकू विमान के लिए जीई 404 इंजन की सप्लाई संबंधी चुनौतियों के बावजूद ओवरऑल मजबूत प्रदर्शन किया है। भारतीय एयरफोर्स को तेजस एमके-1ए की आपूर्ति शुरू करने के लेकर एचएएल के लिए जीई 404 इंजन की बेहद सुचारु सप्लाई जरुरी है।

ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग (Choice broking) ने दिसंबर तिमाही अच्छे प्रदर्शन के दम पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है। इस तरह स्टॉक लॉन्ग टर्म में 39% का रिटर्न दे सकता है।

इसके अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) पर अपनी रेटिंग को ADD पर बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 4660 रुपये से घटाकर 4065 रुपये कर दिया है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर 13% तक अपसाइड दिखा सकता है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के Q3 नतीजे?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने जबरदस्त तिमाही नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में 14% उछलकर ₹1,440 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹1,261 करोड़ था। मतलब, डिफेंस सेक्टर की मजबूत डिमांड ने HAL की कमाई को रफ्तार दी है।

HAL की कुल कमाई दिसंबर तिमाही में 15% बढ़कर ₹6,957 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा ₹6,061 करोड़ था। बढ़ती डिफेंस डिमांड और स्पेयर्स-रिप्लेसमेंट कारोबार के चलते कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ जबरदस्त रही। HAL ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है! कंपनी ने ₹5 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹25 का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी 2030 तक 2.2 लाख करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक का लक्ष्य रख रही है। कंपनी के पास पहले से ही 1.2 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है और उसे आगे 1 लाख करोड़ रुपये और जोड़ने की उम्मीद है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयर हिस्ट्री

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) का शेयर गुरुवार (13 फरवरी) को इंट्राडे में 4% तक चढ़ गया। वहीं, पिछले एक महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि पिछले तीन महीने में स्टॉक 8.61% और पिछले छह महीने में 20.92% गिर चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक 27.13% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 5,675 रुपये जबकि 52 वीक 2,855 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 2,47,550 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 13, 2025 | 12:57 PM IST

संबंधित पोस्ट