facebookmetapixel
इंडिगो की उड़ानें क्यों पटरी से उतरीं? कंपनी के अधिकारी ने बताई वजह और बताया कब होंगे हालात ठीकअब टैक्स से जुड़ी रिसर्च और जानकारी AI से! Deloitte लॉन्च करने जा रही है अपना AI प्लेटफॉर्म ‘टैक्स प्रज्ञा’सियरा, सफारी, बलेनो से लेकर सैंट्रो तक! कार कंपनियां क्यों पुराने मशहूर नामों के साथ नई गाड़ियां ला रही हैं?एजुकेशन लोन का समय से पहले भुगतान करें या जल्दी निवेश करें? जानें इसपर एक्सपर्ट ने क्या कहाYear-ender 2025: भारत और दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं का कहर; इस साल गर्मी, बारिश और भूकंप से मचा हाहाकारFPIs ने दिसंबर में निकाले ₹11,820 करोड़, घरेलू निवेशकों ने बचाया बाजारMCap: टॉप 5 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा ₹72,285 करोड़; TCS और Infosys ने बढ़ाया दबदबाशादी का प्लान कर रहे हैं? इस खास दिन के लिए जरूरी ‘वेडिंग इंश्योरेंस’ को न करें इग्नोर, खुद को करें सिक्योरSmriti Mandhana-Palash Muchhal: स्मृति मंधाना ने पलाश के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारी शादी अब नहीं होगीIndigo Crisis: कम नहीं हो रही है मुश्किलें! दिल्ली-मुंबई से 220 से ज्यादा इंडिगो की उड़ानें रद्द, यात्री बेहाल

HAL, BDL और Data Patterns पर Nuvama ने शुरू की कवरेज, दी ‘BUY’ रेटिंग; चेक करें टारगेट प्राइस

नुवामा ने टॉप तीन पीएसयू डिफेंस स्टॉक्स...भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत डायनेमिक्स को 'BUY' की रेटिंग दी है।

Last Updated- April 21, 2025 | 5:08 PM IST
Defence Stocks

Defence Stocks to buy: भारत के बढ़ते डिफेन्स सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक अपनाते हुए ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और डेटा पैटर्न्स पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने मजबूत निर्यात और स्वदेशीकरण पर सरकार के प्रयास को देखते हुए इनमें 22% तक की वृद्धि की संभावना जताई है।

हाल ही में हुए करेक्शन के बाद प्रमुख ब्रोकरेज फर्म डिफेंस स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव है। नुवामा ने टॉप तीन पीएसयू डिफेंस स्टॉक्स…भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत डायनेमिक्स को ‘BUY’ की रेटिंग दी है।

इस बीच, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत डायनेमिक्स और डेटा पैटर्न्स जैसी रक्षा कंपनियों के शेयर सोमवार (21 अप्रैल) को बीएसई पर 4% तक चढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की तीनों पर ‘BUY’ की सलाह के साथ कवरेज शुरू करने के बाद इनमें तेजी आई।

HAL: टारगेट प्राइस ₹5,150| अपसाइड 20%| रेटिंग BUY|

नुवामा ने HAL के लिए ₹5,150 का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि सोमवार (21 अप्रैल) के बंद भाव से इसमें 20% की संभावित तेजी आ सकती है। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के शेयर अपने 52 वीक हाई 5,675 रुपये से अभी भी नीचे है। कंपनी के शेयर सोमवार को 4307 रुपये पर बंद हुए।

Bharat Dynamics: टारगेट प्राइस ₹1,650| अपसाइड 16%| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज ने भारत डायनेमिक्स पर BUY रेटिंग देते हुए 1,650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह सोमवार के बंद से 16% की संभावित बढ़त दर्शाता है। हालांकि, कंपनी के शेयर पिछले साल जुलाई में 1,794.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल से अभी भी काफी नीचे है। कंपनी के शेयर आज 1429.85 रुपये पर बंद हुए।

Data Patterns: टारगेट प्राइस ₹2,300| अपसाइड 18%|

नुवामा ने डेटा पैटर्न्स पर 2300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दी है। यह सोमवार के भाव की तुलना में 18% का अपसाइड दर्शाता है।

HAL vs BEL में किसे खरीदें ?

नुवामा को HAL की तुलना में BEL अधिक पसंद है। ब्रोकरेज ने कहा कि BEL की एग्जीक्यूशन क्षमता बेहतर है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) अधिक है। साथ ही कैश फ्लो में तेजी है। भविष्य में एसेट टर्नओवर अधिक रहने की संभावना है और जोखिम कम हैं।

ब्रोकरेज को आने वाले पांच वर्षों में रक्षा क्षेत्र में 130 अरब डॉलर के अवसर की उम्मीद है। इसमें भारतीय वायु सेना और नौसेना की प्रमुख भूमिका होगी, क्योंकि इनके आधुनिकीकरण और बड़े स्तर की परियोजनाओं की आवश्यकता है।

नुवामा को इस क्षेत्र में डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट सबसे अधिक आकर्षक लग रहा है, जो कि समग्र रक्षा बजट की तुलना में 1.5 से 2 गुना तेजी से बढ़ने की संभावना रखता है। इसका अर्थ है कि अगले पांच वर्षों में यह क्षेत्र 7–8% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से आगे बढ़ेगा, जिसे आगामी सुधारों (जो CY25 में अपेक्षित हैं) और वायु सेना एवं नौसेना के लिए पाइपलाइन में मौजूद प्रमुख कार्यक्रमों से गति मिलेगी।

First Published - April 21, 2025 | 5:08 PM IST

संबंधित पोस्ट