Defence Stocks to buy: भारत के बढ़ते डिफेन्स सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक अपनाते हुए ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और डेटा पैटर्न्स पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने मजबूत निर्यात और स्वदेशीकरण पर सरकार के प्रयास को देखते हुए इनमें 22% तक की वृद्धि की संभावना जताई है।
हाल ही में हुए करेक्शन के बाद प्रमुख ब्रोकरेज फर्म डिफेंस स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव है। नुवामा ने टॉप तीन पीएसयू डिफेंस स्टॉक्स…भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत डायनेमिक्स को ‘BUY’ की रेटिंग दी है।
इस बीच, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत डायनेमिक्स और डेटा पैटर्न्स जैसी रक्षा कंपनियों के शेयर सोमवार (21 अप्रैल) को बीएसई पर 4% तक चढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की तीनों पर ‘BUY’ की सलाह के साथ कवरेज शुरू करने के बाद इनमें तेजी आई।
नुवामा ने HAL के लिए ₹5,150 का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि सोमवार (21 अप्रैल) के बंद भाव से इसमें 20% की संभावित तेजी आ सकती है। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के शेयर अपने 52 वीक हाई 5,675 रुपये से अभी भी नीचे है। कंपनी के शेयर सोमवार को 4307 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने भारत डायनेमिक्स पर BUY रेटिंग देते हुए 1,650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह सोमवार के बंद से 16% की संभावित बढ़त दर्शाता है। हालांकि, कंपनी के शेयर पिछले साल जुलाई में 1,794.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल से अभी भी काफी नीचे है। कंपनी के शेयर आज 1429.85 रुपये पर बंद हुए।
नुवामा ने डेटा पैटर्न्स पर 2300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दी है। यह सोमवार के भाव की तुलना में 18% का अपसाइड दर्शाता है।
नुवामा को HAL की तुलना में BEL अधिक पसंद है। ब्रोकरेज ने कहा कि BEL की एग्जीक्यूशन क्षमता बेहतर है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) अधिक है। साथ ही कैश फ्लो में तेजी है। भविष्य में एसेट टर्नओवर अधिक रहने की संभावना है और जोखिम कम हैं।
ब्रोकरेज को आने वाले पांच वर्षों में रक्षा क्षेत्र में 130 अरब डॉलर के अवसर की उम्मीद है। इसमें भारतीय वायु सेना और नौसेना की प्रमुख भूमिका होगी, क्योंकि इनके आधुनिकीकरण और बड़े स्तर की परियोजनाओं की आवश्यकता है।
नुवामा को इस क्षेत्र में डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट सबसे अधिक आकर्षक लग रहा है, जो कि समग्र रक्षा बजट की तुलना में 1.5 से 2 गुना तेजी से बढ़ने की संभावना रखता है। इसका अर्थ है कि अगले पांच वर्षों में यह क्षेत्र 7–8% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से आगे बढ़ेगा, जिसे आगामी सुधारों (जो CY25 में अपेक्षित हैं) और वायु सेना एवं नौसेना के लिए पाइपलाइन में मौजूद प्रमुख कार्यक्रमों से गति मिलेगी।