शेयर बाजार

DRDO से मिली बड़ी डील, Small-cap defence stock में लगा अपर सर्कट; 5 साल में दिया 18,000% का तगड़ा रिटर्न

Defence Stock: डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) से मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर लाइसेंस मिलने की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी आई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 10, 2025 | 1:05 PM IST

Defence Stock: स्मॉल-कैप डिफेंस कंपनी एनआईबीई लिमिटेड (NIBE Limited) के शेयर मंगलवार (10 जून) को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी चढ़ गए और इसी के साथ कंपनी के शेयरों में अपर सर्कट लग गया। कंपनी के शेयरों में यह लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त देखने को मिल रही है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) से मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर लाइसेंस मिलने की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी आई है।

एनआईबीई लिमिटेड ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसने डीआरडीओ की पुणे स्थित इकाई आर एंड डीई (इंजीनियर्स) के साथ एक लाइसेंसिंग एग्रीमेंट साइन किया है। इसके तहत एनआईबीई को 14 मीटर से 46 मीटर तक की लंबाई वाले मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम की तकनीक भारत में निर्माण के लिए ट्रांसफर की गई है। कंपनी के शेयर दोपहर 12:55 बजे बीएसई पर 160.60 रुपये या 9.57% चढ़कर 1839 रुपये पर थे।

NIBE ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि यह सिस्टम डीआरडीओ की तरफ से विकसित एक अत्याधुनिक, मैकेनिकल लॉन्चिंग ब्रिज है। यह ट्रैक्ड और व्हील्ड व्हीकल्स को तेजी से पार कराने में सक्षम है। यह मल्टी-डिसिप्लिनरी इंजीनियरिंग सॉल्यूशन भारतीय सशस्त्र बलों और अन्य सरकारी एजेंसियों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इस समझौते के तहत एनआईबीई (NIBE Limited) को अगले 10 वर्षों तक भारत में इस सिस्टम को बनाने और भारतीय सशस्त्र बलों व अन्य निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों को सप्लाई करने के लिए विशेष अधिकार दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें…Exchange Stocks में लौट रही है रफ्तार! BSE, MCX और IEX में दिख रहा है 19% तक मुनाफे का मौका, देखें टेक्निकल चार्ट

एनआईबीई लिमिटेड शेयर प्रदर्शन

एनआईबीई लिमिटेड के शेयर की बात करें तो मंगलवार को यह ₹1732.35 पर खुला, जो पिछले बंद ₹1678.40 से काफी ऊपर था। दिन के उच्चतम स्तर ₹1812.90 तक पहुंचकर स्टॉक ने करीब 8% की बढ़त दर्ज की।

यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक पिछले एक महीने में 35% चढ़ चुका है। इस तेजी में कई ऑर्डर मिलने और डिफेंस सेक्टर में रैली का योगदान रहा है। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक में सिर्फ 7% की तेजी आई है। लेकिन दो वर्षों में यह 400%, तीन वर्षों में 3,274% और पांच वर्षों में 18,148% का तगड़ा रिटर्न दे चुका है।

First Published : June 10, 2025 | 12:55 PM IST