facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Corporate Actions: अगले हफ्ते बोनस, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट की बारिश, 16-21 जून के बीच निवेशकों की होगी चांदी

16 से 21 जून 2025 के बीच कई बड़ी कंपनियां बोनस शेयर, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट देने जा रही हैं। निवेशकों के लिए यह सप्ताह बेहद खास और फायदेमंद रहेगा।

Last Updated- June 14, 2025 | 2:42 PM IST
Market Cap
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Corporate Actions Next Week: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अगला सप्ताह बेहद खास होने वाला है। आने वाले हफ्ते में कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड जैसे कॉरपोरेट एक्शन के जरिए फायदा देने जा रही हैं। इनमें बजाज फाइनेंस, टाटा टेक्नोलॉजी, बजाज ऑटो, टाटा कम्युनिकेशंस और बैंक ऑफ इंडिया जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। इन कॉरपोरेट एक्शन्स की तारीखें 16 से 21 जून 2025 के बीच हैं। निवेशकों को इन तारीखों पर खास ध्यान देना होगा ताकि वे इनका पूरा लाभ उठा सकें।

बजाज फाइनेंस इस सप्ताह सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगी, क्योंकि यह कंपनी एक साथ दो बड़े कॉरपोरेट एक्शन ले रही है। पहला, कंपनी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि प्रत्येक शेयर के बदले शेयरधारकों को चार अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। दूसरा, कंपनी अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट कर रही है, जिसमें शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये से घटाकर 1 रुपये की जाएगी। इससे शेयर की कीमत कम होगी और यह छोटे निवेशकों के लिए अधिक किफायती और लिक्विड बनेगा। दोनों कॉरपोरेट एक्शन्स की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 16 जून 2025 है।

Also Read: Gold vs Silver vs Sensex: अगर किसी ने 2005 में ₹1 लाख सोने, चांदी और सेंसेक्स में लगाए होते तो आज उनकी वैल्यू कितनी होती?

टाटा टेक्नोलॉजी और दूसरी कंपनियां देंगी डिविडेंड

टाटा टेक्नोलॉजी भी निवेशकों के लिए आकर्षक डिविडेंड की घोषणा कर रही है। कंपनी ने 3.35 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड और 8.35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। दोनों डिविडेंड की एक्स-डेट 16 जून 2025 है। इसके अलावा, टाटा कम्युनिकेशंस ने 25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी एक्स-डेट 19 जून 2025 है।

बजाज ऑटो और बैंक ऑफ इंडिया भी अपने शेयरधारकों को मोटा डिविडेंड देने जा रहे हैं। बजाज ऑटो ने 210 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी एक्स-डेट 20 जून 2025 है। वहीं, बैंक ऑफ इंडिया 4.05 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी, जिसकी एक्स-डेट भी 20 जून 2025 है।

इसके अलावा, कई छोटी और मध्यम आकार की कंपनियां भी डिविडेंड की घोषणा कर रही हैं। इनमें HDFC लाइफ (2.10 रुपये), पंजाब नेशनल बैंक (2.90 रुपये), सुप्रीम इंडस्ट्रीज (24 रुपये), टोरेंट फार्मा (6 रुपये), तेजस नेटवर्क्स (2.5 रुपये) और पैनासोनिक कार्बन (12 रुपये) शामिल हैं। कुछ अन्य कंपनियां जैसे रोसारी बायोटेक, ग्रीनलैम, स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट, ईमुद्रा और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल भी छोटे डिविडेंड दे रही हैं। इन सभी डिविडेंड की एक्स-डेट 16 से 21 जून 2025 के बीच हैं।

एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे इन तारीखों पर नजर रखें, क्योंकि डिविडेंड और बोनस शेयर पाने के लिए उनके पास रिकॉर्ड डेट तक शेयर होने चाहिए।

First Published - June 14, 2025 | 2:42 PM IST

संबंधित पोस्ट