Corporate Actions Next Week: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अगला सप्ताह बेहद खास होने वाला है। आने वाले हफ्ते में कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड जैसे कॉरपोरेट एक्शन के जरिए फायदा देने जा रही हैं। इनमें बजाज फाइनेंस, टाटा टेक्नोलॉजी, बजाज ऑटो, टाटा कम्युनिकेशंस और बैंक ऑफ इंडिया जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। इन कॉरपोरेट एक्शन्स की तारीखें 16 से 21 जून 2025 के बीच हैं। निवेशकों को इन तारीखों पर खास ध्यान देना होगा ताकि वे इनका पूरा लाभ उठा सकें।
बजाज फाइनेंस इस सप्ताह सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगी, क्योंकि यह कंपनी एक साथ दो बड़े कॉरपोरेट एक्शन ले रही है। पहला, कंपनी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि प्रत्येक शेयर के बदले शेयरधारकों को चार अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। दूसरा, कंपनी अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट कर रही है, जिसमें शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये से घटाकर 1 रुपये की जाएगी। इससे शेयर की कीमत कम होगी और यह छोटे निवेशकों के लिए अधिक किफायती और लिक्विड बनेगा। दोनों कॉरपोरेट एक्शन्स की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 16 जून 2025 है।
टाटा टेक्नोलॉजी भी निवेशकों के लिए आकर्षक डिविडेंड की घोषणा कर रही है। कंपनी ने 3.35 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड और 8.35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। दोनों डिविडेंड की एक्स-डेट 16 जून 2025 है। इसके अलावा, टाटा कम्युनिकेशंस ने 25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी एक्स-डेट 19 जून 2025 है।
बजाज ऑटो और बैंक ऑफ इंडिया भी अपने शेयरधारकों को मोटा डिविडेंड देने जा रहे हैं। बजाज ऑटो ने 210 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी एक्स-डेट 20 जून 2025 है। वहीं, बैंक ऑफ इंडिया 4.05 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी, जिसकी एक्स-डेट भी 20 जून 2025 है।
इसके अलावा, कई छोटी और मध्यम आकार की कंपनियां भी डिविडेंड की घोषणा कर रही हैं। इनमें HDFC लाइफ (2.10 रुपये), पंजाब नेशनल बैंक (2.90 रुपये), सुप्रीम इंडस्ट्रीज (24 रुपये), टोरेंट फार्मा (6 रुपये), तेजस नेटवर्क्स (2.5 रुपये) और पैनासोनिक कार्बन (12 रुपये) शामिल हैं। कुछ अन्य कंपनियां जैसे रोसारी बायोटेक, ग्रीनलैम, स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट, ईमुद्रा और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल भी छोटे डिविडेंड दे रही हैं। इन सभी डिविडेंड की एक्स-डेट 16 से 21 जून 2025 के बीच हैं।
एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे इन तारीखों पर नजर रखें, क्योंकि डिविडेंड और बोनस शेयर पाने के लिए उनके पास रिकॉर्ड डेट तक शेयर होने चाहिए।