facebookmetapixel
Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

Closing Bell: तीन सप्ताह के हाई लेवल पर बाजार! Sensex 230 अंक चढ़ा, Adani Group के शेयरों ने भरा फर्राटा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 0.33% या 80.40 अंक की बढ़त लेकर 24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Last Updated- November 27, 2024 | 5:25 PM IST
Stock Market

Closing Bell: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौट गई और दोनों प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। अदाणी ग्रुप के शेयरों और इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफ़सी बैंक के शेयर में तेजी से बाजार 27 नवंबर को चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार (27 नवंबर) को 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,121.03 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,511.15 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 0.29% या 230.02 अंक चढ़कर 80,234.08 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.33% या 80.40 अंक की बढ़त लेकर 24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 25 कंपनियों के शेयर हरे जबकि शेष 25 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

तीन सप्ताह के हाई लेवल पर शेयर बाजार

सेंसेक्स आज की तेजी के साथ पिछले तीन सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गया है। 6 नवम्बर को बीएसई सेंसेक्स 80,378.13 पर बंद हुआ था जबकि 27 नवम्बर को यह 80,234.08 के स्तर पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 6% से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा NTPC, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, टाइटन का शेयर 0.77% फिसल गया। साथ ही इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, TCS, एचसीएल टेक के शेयर गिरावट में रहे।

शेयर बाजार में आज तेजी की वजह ?

अदाणी ग्रुप में बुधवार को बंपर तेजी ने आज शेयर बाजार को हराभरा कर दिया। इसके अलावा सेंसेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफ़सी बैंक के शेयरों में तेजी ने भी शेयर मार्केट को ऊपर खींचा।

चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मतालिया के अनुसार, एनर्जी, मीडिया, मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में 0.52% और 1.45% के बीच बढ़त हुई। जबकि फार्मा, रियल्टी और आईटी प्रमुख नुकसान में रहे। उन्होंने कहा कि India VIX 4.44% घटकर 14.6250 हो गया, जो बाजार की अस्थिरता में गिरावट का संकेत देता है। यह निवेशकों के बेहतर विश्वास और शार्ट टर्म के लिए अधिक स्थिर कारोबारिक माहौल को दर्शाता है।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप की मार्केट में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 10.00 प्रतिशत, अदाणी पावर का 19.66 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस का 19.76 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 10.00 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज का 11.56 प्रतिशत चढ़ा।

एनडीटीवी के शेयर में 9.35 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 8.46 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 4.40 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 6.29 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज में 4.73 प्रतिशत और एसीसी में 1.37 प्रतिशत की तेजी आई। अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आई थी।

First Published - November 27, 2024 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट