facebookmetapixel
₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर

Closing Bell: पांच दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,753 पर बंद, ITC टॉप गेनर

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में लिवाली के साथ मेटल और फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी के चलते शेयर बाजार आज चढ़कर बंद हुआ।

Last Updated- December 23, 2024 | 3:57 PM IST
stock market today

Closing Bell: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (23 दिसंबर) को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी दर्ज की गई। पिचले पांच ट्रेडिंग सेशन में लगातार गिरावट के बाद निवेशकों ने आज राहत की सास ली।

इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में लिवाली के साथ मेटल और फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी के चलते शेयर बाजार आज चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (23 दिसंबर) को 400 से ज्यादा अंक चढ़कर 78,488.64 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह 900 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 0.64% या 498.58 अंक चढ़कर 78,540.17 पर क्लोज हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.70% या 165.95 अंक की बढ़त लेकर 23,753.45 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 39 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 11 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाइटन, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, जोमैटो का शेयर सबसे ज्यादा गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

मेटल और फाइनेंशियल स्टॉक्स चमके

भारत के व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) द्वारा नॉन-अलॉय स्टील और अलॉय इस्पात उत्पादों के आयात की सुरक्षा जांच शुरू करने के बाद मेटल स्टॉक्स सोमवार के कारोबार में 1.3% तक चढ़ गए।

जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर बीएसई पर शुरूआती कारोबार में 3.26% तक चढ़ गया। इसी तरह टाटा स्टील अपने पिछले बंद भाव 140.85 से लगभग 2% चढ़कर 142.65 पर खुला। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है और यह 2% तक चढ़ गया।

इसके अलावा वेदांत लिमिटेड 1.50%, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड 3%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1.75% और वीसा स्टील लिमिटेड (VISA STEEL) के शेयर 4.74% तक चढ़ गए।

जोमैटो ने बीएसई सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू की ली जगह

जोमैटो (Zomato) ने सोमवार (23 दिसंबर) को बीएसई सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील (JSE Steel) की जगह ले ली। इसका मतलब है कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों की लिस्ट जेएसडब्ल्यू स्टील बाहर हो गई है। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, इंफोसिस और सन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों के इंडेक्स के भीतर उनके वेटेज में बदलाव देखने को मिला है।

First Published - December 23, 2024 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट