facebookmetapixel
गुणवत्ता सुधार से अफसरशाही तक: नीति आयोग समिति ने क्यूसीओ व्यवस्था पर खींची लगामजलवायु संकट के मोर्चे पर दोराहे पर दुनिया: ग्रीन एनर्जी बनाम जीवाश्म ईंधन की जंग?मुंबई में ₹1.05 लाख करोड़ के टनल रोड नेटवर्क से भीड़भाड़ घटेगी, शहर को मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटीबिहार: विश्व का प्रथम गणराज्य जो अब कहीं गुम है — राजनीतिक जुनून की देनRBI का राज्यों को संकेत, बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बीच बाजार उधारी को टालने की दी सलाहUPL के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयर 1.7% चढ़ा, एडवांटा और लैटिन अमेरिकी बाजारों ने दिखाया दमराष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नीति आयोग और IIT दिल्ली मिलकर तय करेंगे नए बेस रेटPM Internship Scheme में होंगे बड़े बदलाव, युवाओं के लिए योग्यता मानदंड शिथिल करने पर विचारबाजार हलचल: FPI की बिकवाली से सूचकांकों पर दबाव, IPOs के लिए हलचल वाला हफ्ताअनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देश

Closing Bell: उतार चढ़ाव के बीच लाल निशान में बाजार बंद, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,019 पर; IT शेयरों ने बढ़ाया दबाव

स्टॉक मार्केट में आज कुल 2525 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 1312 शेयरों में गिरावट आई और 134 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

Last Updated- May 16, 2025 | 4:30 PM IST
BSE
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Closing Bell: सप्ताह के अंतिम दिन आज शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, अंत में निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों ही हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 42.30 अंक यानी 0.17 फीसदी नीचे 25,019.80 पर बंद हुआ। अच्छी बात यह रही कि निफ्टी 25,000 के बड़े लेवल के पार रहने में कामयाब रहा। सेंसेक्स भी 200.15 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 82,330.59 पर बंद हुआ। मगर इन सबके बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने कमाल कर दिया। निफ्टी मिडकैप 100 में 1 फीसदी और स्मॉलकैप में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। 

सेक्टर की बात करें तो रियल्टी और मीडिया शेयरों ने 1.6 फीसदी की उछाल के साथ सबका ध्यान खींचा। उधर, आईटी और फार्मा सेक्टर में थोड़ी मायूसी रही। रक्षा क्षेत्र के शेयर तो जैसे उड़ान भर रहे हैं। आज लगातार छठे दिन इनमें तेजी देखी गई। कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) जैसे शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स ने 52 हफ्तों का नया रिकॉर्ड बनाया और 9 मई से अब तक 20 फीसदी की छलांग लगा चुका है। ये तेजी सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ और रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की वजह से है। 

Also Read: Hyundai Q4 Results: मुनाफा 4% गिरा, रेवेन्यू में 2.5% इजाफा; हर शेयर पर ₹21 डिविडेंड ऐलान से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

वैश्विक निवेशकों का बढ़ रहा है भरोसा

वैश्विक निवेशकों का भरोसा भी भारत पर बढ़ता दिख रहा है। पिछले कुछ महीनों में 25 अरब डॉलर से ज्यादा की बिकवाली के बाद, इस तिमाही में 2.5 अरब डॉलर से ज्यादा का पैसा भारतीय शेयरों में आ चुका है। फ्रैंकलिन टेम्पलटन और फेडरेटेड हर्मीस जैसे बड़े फंड मैनेजर भारत को एशिया में सबसे बेहतर दांव मान रहे हैं। बोफा सिक्योरिटीज के सर्वे में भी भारत टॉप पर है। निवेशक मान रहे हैं कि ट्रम्प की ट्रेड वॉर में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में रहेगी। निफ्टी, जो अप्रैल में काफी नीचे चला गया था, अब अपने सितंबर के पीक से सिर्फ 5 फीसदी पीछे है। भारत-पाक तनाव और ट्रेड वॉर की चिंताओं के बावजूद बाजार ने हिम्मत दिखाई है। बाजार के जानकारों का कहना है कि कॉरपोरेट डील्स और सरकार की नीतियों ने निवेशकों का हौसला बढ़ाया है। कुल मिलाकर, बाजार में सुस्ती के बावजूद कुछ सेक्टर और शेयरों ने उम्मीद की किरण दिखाई।

First Published - May 16, 2025 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट