facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

Hyundai Q4 Results: मुनाफा 4% गिरा, रेवेन्यू में 2.5% इजाफा; हर शेयर पर ₹21 डिविडेंड ऐलान से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Hyundai के बोर्ड ने ₹21 प्रति शेयर डिविडेंड (यानि फेस वैल्यू ₹10 पर 210%) देने की सिफारिश की है।

Last Updated- May 16, 2025 | 4:28 PM IST
Hyundai

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) इस तिमाही में 4% गिरकर ₹1,583 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹1,649 करोड़ था। पिछली तिमाही (Q3) की तुलना में इस तिमाही में मुनाफा 40% बढ़ा है, जो ₹1,124 करोड़ से बढ़कर ₹1,583 करोड़ हुआ।

कंपनी का कुल रेवेन्यू (Standalone revenue) इस तिमाही में ₹17,562 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 2.5% ज्यादा है। पिछली तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू 8% बढ़ा, जो ₹16,241.5 करोड़ था। हुंडई का EBITDA इस तिमाही में थोड़ा बढ़कर ₹2,533 करोड़ हुआ, लेकिन EBITDA मार्जिन 14.3% से घटकर 14.1% रह गया।

Hyundai की SUV मांग में रिकॉर्ड वृद्धि

हुंडई ने बताया कि देश में अपनी कुल बिक्री में SUV का हिस्सा अब 68.5% पहुंच गया है, जो कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। खासतौर पर शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में SUV की मांग तेज रही। कंपनी की लोकप्रिय SUV CRETA ने मिडसाइज SUV सेगमेंट में 30% से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी है। पूरे ग्रुप के स्तर पर (Consolidated basis) Q4 FY25 में हुंडई का नेट मुनाफा ₹1,614 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹1,677 करोड़ से करीब 4% कम है। रेवेन्यू में सालाना 1.5% की बढ़त देखी गई, जो ₹17,940 करोड़ रहा।

Also Read | Maharatna PSU ने Q4 में किया डिविडेंड का ऐलान, देखें कितना रहा मुनाफा, रेवेन्यू और EBITDA

पूरे वित्त वर्ष में, हुंडई का standalone नेट प्रॉफिट 7.7% गिरकर ₹5,492 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹5,954 करोड़ था। कुल रेवेन्यू में भी 1.3% की मामूली गिरावट हुई और यह ₹66,423 करोड़ रहा।

Hyundai के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

हुंडई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा कि FY25 में कंपनी ने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को समझकर सही कदम उठाए। उन्होंने कहा कि CRETA Electric और Alcazar FL जैसे नए मॉडल्स की सफलता से कंपनी को बाजार में मजबूती मिली है।

उन्होंने यह भी बताया कि वैश्विक बाजारों में मजबूत ब्रांड पहचान के कारण कंपनी ने निर्यात बढ़ाए और कई चुनौतियों के बावजूद अच्छी बिक्री बनाए रखी। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में अगले कुछ समय तक धीमी मांग बनी रह सकती है, लेकिन कंपनी FY26 में घरेलू बिक्री में धीमी वृद्धि और निर्यात में 7-8% की तेजी की उम्मीद कर रही है।

Hyundai ने की डिविडेंड की सिफारिश

हुंडई मोटर इंडिया के बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर ₹21 (210%) डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही मिलेगा।

First Published - May 16, 2025 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट