facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

यूएस फेड के फैसले से पहले सहमा बाजार, सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक गिरा; निवेशकों के दो दिन में ₹7 लाख करोड़ डूबे

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।

Last Updated- December 18, 2024 | 3:54 PM IST
Closing Bell

Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार बुधवार (18 दिसंबर) को लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले विदेशी निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं और अमेरिकी शेयरों में निवेश के चलते भारतीय इक्विटी बेच रहे हैं। साथ ही किसी भी प्रमुख घरेलू ट्रिगर नहीं होने की वजह से बाजार आज गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार (18 दिसंबर) को मामूली गिरावट के साथ 80,666.26 अंक पर खुला। पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 80,684.45 के स्तर पर बंद हुआ था। अंत में सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62% की गिरावट लेकर 80,182.20 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 24,300 के नीचे खुला। बाद में इसमें गिरावट बढ़ गई। अंत में यह 155.05 अंक या 0.64% फिसलकर 24,180.95 पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 2.75% गिरकर बंद हुआ। पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, टीसीएस (TCS) का शेयर सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा इंडेक्स हैवी वेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और सनफार्मा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस और आईटीसी के शेयर हरे निशान में रहे।

शेयर बाजार में 18 दिसंबर को गिरावट की वजह ?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिन के अंत में अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत निर्णय से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। निवेशकों का अनुमान है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है। हालांकि, निवेशकों का ज्यादा ध्यान इस बात पर रहेगा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल बैठक के बाद क्या कहते हैं।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

मंगलवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में तेज बिकवाली देखी गई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 प्रतिशत गिरकर 80,684.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 332.25 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ की जोरदार लिस्टिंग

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयरों की बुधवार (18 दिसंबर) को शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। एनएसई (NSE) पर आईपीओ 104 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹78 से 33.33% ज्यादा है। वहीं, बीएसई (BSE) पर यह 110 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस से 41% ऊपर है।

Mobikwik IPO Listing

डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर वन मोबिक्विक सिस्टम के शेयरों की बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई। एनएसई (NSE) पर वन मोबिक्विक सिस्टम का आईपीओ 440 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹279 से 57.70% अधिक है। वहीं, बीएसई (BSE) पर यह रुपये पर 442.25 रुपये लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड से 58% ज्यादा है।

First Published - December 18, 2024 | 3:40 PM IST

संबंधित पोस्ट