facebookmetapixel
मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: नए साल से पहले बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 650 अंक उछला; निफ्टी 26150 के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

Closing Bell: लाल रंग में क्लोज हुआ बाजार, Sensex 200 अंक टूटा; Auto, FMCG स्टॉक्स गिरे, जानें मार्केट में गिरावट के कारण

भारत और अमेरिका के सीपीआई डेटा और ईसीबी नीति जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

Last Updated- December 09, 2024 | 3:55 PM IST
stock market today

Closing Bell: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बावजूद भारतीय शेयर बाजार सोमवार (9 दिसंबर) को भारी उठापटक के बाद लाल निशान में बंद हुए। लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में मार्केट गिरावट में रही। इंडेक्स हैवी वेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और एफएमसीजी स्टॉक्स (FMCG Stocks) में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 100 से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ 81,602.58 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह हरे और लाल निशान के बीच झूलता रहा। हालांकि, दूसरे हाफ में सेंसेक्स ज्यादातर समय गिरावट में ही रहा। अंत में सेंसेक्स 200.66 अंक या 0.25% गिरकर 81,508.46 पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, एलएंडटी (L&T) का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, कोटक बैंक के शेयर गिरावट में रहे।

शेयर बाजार में सोमवार (9 दिसंबर) को गिरावट की वजह ?

1. वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे FMCG स्टॉक्स में बड़ी बिकवाली ने शेयर बाजार को नीचे खींच दिया। इंडेक्स हैवी वेटेज रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट का भी असर पड़ा।

2. भारत और अमेरिका के सीपीआई डेटा और ईसीबी नीति जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”पिछले सप्ताह की तेजी के बाद सोमवार (9 दिसंबर) को घरेलू बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। मीडिल ईस्ट में तनाव के बीच तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ इस सप्ताह भारत और अमेरिका के सीपीआई डेटा और ईसीबी नीति जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। मुद्रास्फीति में अप्रत्याशित गिरावट के बाद चीन के प्रोत्साहन की उम्मीद में कैपिटल गुड्स और मेटल स्टॉक्स में कुछ खरीदारी में रुचि देखी गई है।”

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

शेयर बाजार में शुक्रवार को पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर विराम लग गया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स भारी उठापठक के बाद 56.74 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 81,709.12 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 30.60 अंक या 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 24,677.80 अंक पर बंद हुआ।

बाजार के लिहाज से पिछले सप्ताह क्या हुआ ?

पिछले सप्ताह में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) को घटाकर 4 प्रतिशत करते हुए प्रमुख नीतिगत दरों को लगातार 11वीं बार 6.5 फीसदी पर ही स्थिर रखा।

इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत करने की भी घोषणा की। साथ ही महंगाई के अनुमान को 4.5 प्रतिशत के पहले के अनुमान की तुलना में 4.8 प्रतिशत कर दिया।

First Published - December 9, 2024 | 3:40 PM IST

संबंधित पोस्ट