facebookmetapixel
Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

Closing Bell: IT, फार्मा शेयरों के दम पर Nifty 50 रिकॉर्ड हाई पर, सेंसेक्स लगातार 8वें दिन हरे निशान में बंद

Market Closing: बसे ज्यादा उछाल दर्ज करने वाला NIFTY IT 1.66% की बढ़त बनाकर बंद हुआ। निफ्टी फार्मा सेक्टर में भी 1.21% का भारी उछाल देखने को मिला।

Last Updated- August 28, 2024 | 6:51 PM IST
Market

Stock Market Closing Today: शेयर बाजार में आज लगातार आठवें दिन बढ़त देखने को मिली। IT और फार्मा सेक्टर में दमदार तेजी के चलते 50 शेयरों वाला निफ्टी-50 इंट्रा डे ट्रेड में 25,129.60 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। अंत में Nifty-50 34.60 अंकों की तेजी के साथ 25,052.35 के लेवल पर बंद हुआ। तो वहीं, 30 शेयरों वाला BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 73.80 अंकों या 0.09% की बढ़त के साथ 81,785.56 पर बंद हुआ।

निफ्टी मिडकैप 100 में 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ व्यापक सूचकांक भी निचले स्तर पर बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स में आज कुछ ही सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा उछाल दर्ज करने वाला NIFTY IT 1.66% की बढ़त बनाकर बंद हुआ। निफ्टी फार्मा सेक्टर में भी 1.21% का भारी उछाल देखने को मिला।

एनालिस्ट्स का मानना है कि निफ्टी की बढ़त के कई कारण हैं। उनका मानना है कि FII के शुद्ध खरीदार बने रहने और अगले महीने अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है।

टॉप गेनर्स

Nifty-50 के शेयरों में आज सबसे ज्यादा उछाल LTI Mindtree के शेयरों में देखने को मिला। इसके शेयर 6.31 % की उछाल के साथ 6,114.60 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा, विप्रो (Wipro), DIVI’S Laboratories Limited, भारती एयरटेल और इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे। इनके शेयरों में क्रमश: 3.71%, 2.71%, 2.05 % और 1.99% की तेजी देखने को मिली।

टॉप लूजर्स

सेक्टर वाइज आज निफ्टी मीडिया में आज सबसे ज्यादा 1.41% की गिरावट देखने को मिली। टॉप लूजर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति सुजूकी (इंडिया) लिमिटेड का नाम रहा। Maruti के शेयर 1.34% की गिरावट के साथ 12330 के लेवल पर बंद हुए। इसके अलावा, एशियन पेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और ब्रिटानिया के शेयर भी टॉप-5 लूजर्स रहे।

ग्लोबल मार्केट के क्या हाल

एशिया के अन्य बाजारों में साउथ कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त पर रहे जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही। यूरोप के अधिकतर बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। ओवरनाइट, अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (FII) ने आज 13,535.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की जबकि  घरेलू निवेशकों (DII) ने 12,746.57 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। FII ने 14,883.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि, DII ने 12,307.22 रुपये के शेयर बेचे।

First Published - August 28, 2024 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट