Bonus Share: केमिकल ट्रेडिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी ए-1 लिमिटेड (A-1 Limited) के शेयर मंगलवार (25 नवंबर) को बीएसई पर 5 फीसदी चढ़कर 2433.10 रुपये पर पहुंच गए। इसी के साथ कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्कट लग गया।
पिछले एक महीने के अंदर A-1 लिमिटेड के शेयरों में 130 फीसदी का तेज उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी अपने सभी शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर जारी करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, ऑथराइज शेयर में वृद्धि, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में क्लॉज़ में बदलाव और A-1 सुरेजा इंडस्ट्रीज में निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए ई-वोटिंग और पोस्टल बैलट के जरिये शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मांगी है। निदेशक मंडल ने 14 नवंबर 2025 को हुई बैठक में 3:1 बोनस इश्यू और 10:1 स्टॉक स्प्लिट समेत सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। ई-वोटिंग और पोस्टल बैलट की शुरुआत 22 नवंबर 2025 से होगी और 21 दिसंबर 2025 को समाप्त होगी।
यह भी पढ़ें: निफ्टी-50 की टॉप कंपनियों का मुनाफा चार तिमाहियों से पीछे, मिड-स्मॉलकैप का दबदबा बढ़ा
प्रस्ताव में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 46 करोड़ रुपये करना भी शामिल है। बोर्ड ने स्पोर्ट्स इक्विपमेंट के आयात और वितरण के विस्तार के लिए कंपनी के उद्देश्य खंड में बदलाव को मंजूरी दी। इसके अलावा, दवा उत्पादों की सोर्सिंग, सप्लाई, अनुबंध निर्माण और इंटरनेशनल मार्केट में सप्लाई के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करने को भी हरी झंडी दी गई है।
कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 46 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव भी शेयरधारकों को भेजा गया है। कंपनी के बोर्ड ने स्पोर्ट्स उपकरणों के आयात और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार का विस्तार करने के लिए कंपनी के ऑब्जेक्ट क्लॉज में बदलाव और संशोधन को भी मंजूरी प्रदान कर दी। साथ ही, फार्मास्यूटिकल उत्पादों के सोर्सिंग, सप्लाई, कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उनकी सप्लाई के लिए नए बिज़नेस शुरू करने का भी निर्णय लिया है।