facebookmetapixel
Stock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राह

Chemical Stock: स्टॉक स्प्लिट + बोनस का डबल धमाका! शेयर लगातार दूसरे दिन 5% उछला, एक महीने में 130% रिटर्न

निदेशक मंडल ने 14 नवंबर 2025 को हुई बैठक में 3:1 बोनस इश्यू और 10:1 स्टॉक स्प्लिट समेत सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

Last Updated- November 25, 2025 | 12:42 PM IST
stock to buy

Bonus Share: केमिकल ट्रेडिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी ए-1 लिमिटेड (A-1 Limited) के शेयर मंगलवार (25 नवंबर) को बीएसई पर 5 फीसदी चढ़कर 2433.10 रुपये पर पहुंच गए। इसी के साथ कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्कट लग गया।

पिछले एक महीने के अंदर A-1 लिमिटेड के शेयरों में 130 फीसदी का तेज उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी अपने सभी शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर जारी करने की तैयारी कर रही है।

A-1 Limited का बोनस और स्टॉक्स स्प्लिट का डबल तोहफा

कंपनी ने बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, ऑथराइज शेयर में वृद्धि, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में क्लॉज़ में बदलाव और A-1 सुरेजा इंडस्ट्रीज में निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए ई-वोटिंग और पोस्टल बैलट के जरिये शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मांगी है। निदेशक मंडल ने 14 नवंबर 2025 को हुई बैठक में 3:1 बोनस इश्यू और 10:1 स्टॉक स्प्लिट समेत सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। ई-वोटिंग और पोस्टल बैलट की शुरुआत 22 नवंबर 2025 से होगी और 21 दिसंबर 2025 को समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें: निफ्टी-50 की टॉप कंपनियों का मुनाफा चार तिमाहियों से पीछे, मिड-स्मॉलकैप का दबदबा बढ़ा

प्रस्ताव में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 46 करोड़ रुपये करना भी शामिल है। बोर्ड ने स्पोर्ट्स इक्विपमेंट के आयात और वितरण के विस्तार के लिए कंपनी के उद्देश्य खंड में बदलाव को मंजूरी दी। इसके अलावा, दवा उत्पादों की सोर्सिंग, सप्लाई, अनुबंध निर्माण और इंटरनेशनल मार्केट में सप्लाई के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करने को भी हरी झंडी दी गई है।

कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 46 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव भी शेयरधारकों को भेजा गया है। कंपनी के बोर्ड ने स्पोर्ट्स उपकरणों के आयात और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार का विस्तार करने के लिए कंपनी के ऑब्जेक्ट क्लॉज में बदलाव और संशोधन को भी मंजूरी प्रदान कर दी। साथ ही, फार्मास्यूटिकल उत्पादों के सोर्सिंग, सप्लाई, कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उनकी सप्लाई के लिए नए बिज़नेस शुरू करने का भी निर्णय लिया है।

 

First Published - November 25, 2025 | 12:29 PM IST

संबंधित पोस्ट