facebookmetapixel
इस हफ्ते ₹57,000 करोड़ के IPO Unlock! क्या मार्केट में हलचल बढ़ेगी?Zomato–Swiggy पर नया टैक्स! हर ऑर्डर महंगा होगा?इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्द20% दौड़ेगा अदाणी का दिग्गज शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- खरीदने का सही समयNifty Infra क्यों भाग रहा है? इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने बताई बड़ी वजहSmallcap stocks में निवेश से पहले कंपनी की असली ताकत कैसे पहचानें, जानिए हरिनी डेधिया की सलाहDefence Stocks टूटे! 200-DMA के नीचे फिसले दिग्गज शेयर – अब क्या होगा? चेक करें चार्टRam Temple flag hoisting: प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम मंदिर ​शिखर पर फहराई धर्मध्वजाChemical Stock: स्टॉक स्प्लिट + बोनस का डबल धमाका! शेयर लगातार दूसरे दिन 5% उछला, एक महीने में 130% रिटर्नSudeep Pharma IPO अप्लाई करने का आखिरी मौका, GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग का इशारा

Chemical Stock: स्टॉक स्प्लिट + बोनस का डबल धमाका! शेयर लगातार दूसरे दिन 5% उछला, एक महीने में 130% रिटर्न

निदेशक मंडल ने 14 नवंबर 2025 को हुई बैठक में 3:1 बोनस इश्यू और 10:1 स्टॉक स्प्लिट समेत सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

Last Updated- November 25, 2025 | 12:42 PM IST
A-1 Limited Stock Split and bonus share

Bonus Share: केमिकल ट्रेडिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी ए-1 लिमिटेड (A-1 Limited) के शेयर मंगलवार (25 नवंबर) को बीएसई पर 5 फीसदी चढ़कर 2433.10 रुपये पर पहुंच गए। इसी के साथ कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्कट लग गया।

पिछले एक महीने के अंदर A-1 लिमिटेड के शेयरों में 130 फीसदी का तेज उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी अपने सभी शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर जारी करने की तैयारी कर रही है।

A-1 Limited का बोनस और स्टॉक्स स्प्लिट का डबल तोहफा

कंपनी ने बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, ऑथराइज शेयर में वृद्धि, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में क्लॉज़ में बदलाव और A-1 सुरेजा इंडस्ट्रीज में निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए ई-वोटिंग और पोस्टल बैलट के जरिये शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मांगी है। निदेशक मंडल ने 14 नवंबर 2025 को हुई बैठक में 3:1 बोनस इश्यू और 10:1 स्टॉक स्प्लिट समेत सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। ई-वोटिंग और पोस्टल बैलट की शुरुआत 22 नवंबर 2025 से होगी और 21 दिसंबर 2025 को समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें: निफ्टी-50 की टॉप कंपनियों का मुनाफा चार तिमाहियों से पीछे, मिड-स्मॉलकैप का दबदबा बढ़ा

प्रस्ताव में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 46 करोड़ रुपये करना भी शामिल है। बोर्ड ने स्पोर्ट्स इक्विपमेंट के आयात और वितरण के विस्तार के लिए कंपनी के उद्देश्य खंड में बदलाव को मंजूरी दी। इसके अलावा, दवा उत्पादों की सोर्सिंग, सप्लाई, अनुबंध निर्माण और इंटरनेशनल मार्केट में सप्लाई के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करने को भी हरी झंडी दी गई है।

कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 46 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव भी शेयरधारकों को भेजा गया है। कंपनी के बोर्ड ने स्पोर्ट्स उपकरणों के आयात और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार का विस्तार करने के लिए कंपनी के ऑब्जेक्ट क्लॉज में बदलाव और संशोधन को भी मंजूरी प्रदान कर दी। साथ ही, फार्मास्यूटिकल उत्पादों के सोर्सिंग, सप्लाई, कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उनकी सप्लाई के लिए नए बिज़नेस शुरू करने का भी निर्णय लिया है।

 

First Published - November 25, 2025 | 12:29 PM IST

संबंधित पोस्ट