facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बीएसई ​स्मॉलकैप इंडेक्स, विशेषज्ञ जता रहे और बढ़त की संभावना

Last Updated- June 07, 2023 | 11:40 PM IST
Stock to buy

एसऐंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स (S&P BSE Smallcap index) बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 31,565 अंकों की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया जब रेलवे, ऑटो और हॉस्पिटल क्षेत्र के शेयरों में काफी तेजी दर्ज हुई। इस प्रक्रिया में इंडेक्स ने 18 जनवरी, 2022 के पिछले उच्चस्तर 31,304.44 को पीछे छोड़ दिया।

पिछले एक महीने में एसऐंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज कर बाजार के मुकाबले उम्दा प्रदर्शन किया है। इसकी तुलना में एसऐंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स (S&P BSE Midcap index) 6.4 फीसदी चढ़ा है जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स ( S&P BSE Sensex) में 2.2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

भारत में अनुकूल आर्थिक हालात के बीच विशेषज्ञों को इस तेजी के बावजूद स्मॉलकैप में और बढ़त की संभावना दिख रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के बजाय भारत में विदेशी निवेश आ रहा है, जो बाजारों में खुदरा निवेशकों की दिलचस्पी बनाए रखेगा, खास तौर से मिडकैप व स्मॉलकैप में।

आईडीबी​आई कैपिटल (IDBI Capital) के रिसर्च हेड ए के प्रभाकर ने कहा, मध्यम से लंबी अवधि में हमें स्मॉलकैप में न्यूनतम 15-20 फीसदी की बढ़ोतरी दिख रही है। बाजार विभिन्न केंद्रीय बैंकों की तरफ से दरों पर यथास्थिति की उम्मीद कर रहा है, खास तौर से अमेरिकी फेडरल रिजर्व व RBI से। इससे भारत समेत उभरते बाजारों में और निवेश आएगा। निवेशकों ने चीन के बजाय भारत को और सकारात्मकता के साथ देखना शुरू कर दिया है।

स्मॉलकैप इंडेक्स के करीब 91 शेयरों ने बुधवार को कारोबारी सत्र में 52 हफ्ते के नए उच्चस्तर को छू लिया। इनमें से 28 शेयर आज अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। कारोबारी सत्र के दौरान अपने-अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने वाले शेयरों में ऑरियनप्रो सॉल्युशंस (Aurionpro Solutions), एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare), सेंट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics), ड्रीमफोक्स सर्विसेज (Dreamfolks Services), फ्यूजन माइक्रोफाइनैंस (Fusion Microfinance), KDDL, केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries), महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive), टाइमेक्स ग्रुप इंडिया (Timex Group India) व वोल्टाएमपी ट्रांसफॉमर्स (Voltamp Transformers) शामिल हैं, जिनमें 3 फीसदी से लेकर छह फीसदी तक की बढ़त दर्ज हुई।

Also read: महंगे मल्टीपल का मुकाबला कर सकते हैं देसी बाजार: मॉर्गन स्टैनली

विशेषज्ञों ने कहा, तेज उछाल के बाद निफ्टी के 18,000 के ऊपर बने रहने से व्यापक बाजार में पिछले कुछ महीनों में गतिविधियों ने जोर पकड़ा है, जो आश्चर्यचकित नहीं करता।

शेयरखान बाई बीएनपी पारिबा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव दुआ ने कहा, निवेशक अब अच्छी गुणवत्ता वाली मिडकैप व स्मॉलकैप कंपनियों में धीरे-धीरे निवेश कर सकते हैं और अगले दो साल में रिटर्न काफी अच्छा रह सकता है।

इक्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक व शोध प्रमुख जी. चोकालिंगम को भी उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में स्मॉलकैप इंडेक्स 8 से 10 फीसदी तक उछल सकता है।

Also read: सर्किट फिल्टर में बदलाव के बाद चढ़े अदाणी ग्रुप के शेयर

उन्होंने कहा, भारत में सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी और मौजूदा फसल वर्ष में रिकॉर्ड खाद्यान उत्पादन की उम्मीद ने आशावाद में इजाफा किया है। कर्ज सीमा के मसले का समाधान और ब्याज बढ़ोतरी का चक्र सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने की संभावना (फेड व आरबीआई महज 25 से 50 आधार अंक बढ़ाएगा) और मंदी के टलने का भी पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय इक्विटी को लेकर आशावाद में योगदान रहा है।

रणनीति के तौर पर क्रेडिट सुइस वेल्थ मैनेजमेंट निवेशकों को गिरावट में खरीदारी का सुझाव दे रहा है और उसे उम्मीद है कि FPI की खरीदारी से आगे बाजार में और इजाफा होगा। हालांकि आईटी क्षेत्र को लेकर उनका रुख सतर्क बना हुआ है, वहीं तेजी में सीमेंट क्षेत्र से मुनाफवसूली की सलाह है।

First Published - June 7, 2023 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट