facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

सूचकांकों में तीन महीने की सबसे बड़ी तेजी; सेंसेक्स, निफ्टी ने पाई नई ऊंचाई

निफ्टी पहली बार 19,000 के ऊपर बंद हुआ है

Last Updated- June 30, 2023 | 10:21 PM IST
Share Market Live
Illustration: Ajay Mohanty

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की लगातार लिवाली और सकारात्मक वै​श्विक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में आज पिछले तीन महीने में सबसे बड़ी एकदिनी उछाल दर्ज की गई और दोनों सूचकांक अब तक के सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंच गए।

निफ्टी 217 अंक या 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 19,189 पर बंद हुआ। निफ्टी पहली बार 19,000 के ऊपर बंद हुआ है। इसी तरह सेंसेक्स 830 अंक या 1.26 फीसदी चढ़कर 64,719 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में 31 मार्च के बाद सबसे ज्यादा तेजी आई है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 6,400 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और देसी संस्थागत निवेशकों ने भी 1,200 करोड़ रुपये की लिवाली की। इस वजह से बाजार लगातार चौथे महीने बढ़त पर बंद हुआ। बीते तीन कारोबारी सत्रों में तेजी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी इस महीने करीब 3.5-3.5 फीसदी चढ़कर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है और जून में इनमें 6-6 फीसदी की तेजी आई है।

यूरोप में मुद्रास्फीति के आंकड़े अनुमान से कम रहने की वजह से निवेशकों में उत्साह दिखा और ज्यादातर यूरोपीय बाजार 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। यूरो जोन में मुद्रास्फीति कम होकर 5.5 फीसदी रह गई। इससे संकेत मिलता है कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) मौद्रिक नीति में सख्ती और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी कर सकता है।

Also read: रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं? आकलन वर्ष 2023-24 के लिए ITR में क्या बड़े बदलाव हुए, जान लें

कोटक महिंद्रा ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी में प्रेसिडेंट और मुख्य निवेश अ​धिकारी (इ​क्विटी) हर्ष उपाध्याय ने कहा, ‘मुद्रास्फीति और ब्याज दरों की चिंता कम होती दिख रही है। अप्रैल-मई के तिमाही नतीजे भी उम्मीद से थोड़े बेहतर रहे हैं। इससे आने वाले समय में कंपनियों की आय में अच्छी वृद्धि की आशा को बल मिला है। बाजार में नकदी का प्रवाह भी मजबूत बना हुआ है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अप्रैल-जून तिमाही में 10 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुके हैं। देसी निवेशक एसआईपी के जरिये अच्छा निवेश कर रहे हैं।’

विशेषज्ञों के अनुसार वृहद स्तर पर कुल मिलाकर सकारात्मक खबरें रहीं और अमेरिका में भी आंकड़े अनुकूल रहे। इससे बाजार में उत्साह बढ़ा है। जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिका में पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों में अनुकूल संशोधन, बेरोजगारी में कमी तथा अमेरिकी बैंकों के दबाव परीक्षण का सकारात्मक नतीजा आने से वै​श्विक निवेशकों का हौसला बढ़ा है।

Also read: ‘अब आराम करने का समय आ गया है’…HDFC चेयरमैन पारेख ने शेयरहोल्डर्स को भेजा अपना आखिरी लेटर

वै​श्विक बाजारों में तेजी और द​क्षिण-प​श्चिम मॉनसून की अच्छी प्रगति से उत्साहित देसी बाजार मजबूत होकर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया।’ सेंसेक्स में दो शेयरों को छोड़कर सभी बढ़त पर बंद हुए। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 4.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा 3-3 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी में केवल 10 शेयर नुकसान में रहे और अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज में सबसे ज्यादा 2.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.5 फीसदी की तेजी रही।

First Published - June 30, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट