facebookmetapixel
रूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25825 से नीचे; IT, FMCG, रियल्टी ने बढ़ाया दबाव

सूचकांकों में तीन महीने की सबसे बड़ी तेजी; सेंसेक्स, निफ्टी ने पाई नई ऊंचाई

निफ्टी पहली बार 19,000 के ऊपर बंद हुआ है

Last Updated- June 30, 2023 | 10:21 PM IST
Share Market Live
Illustration: Ajay Mohanty

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की लगातार लिवाली और सकारात्मक वै​श्विक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में आज पिछले तीन महीने में सबसे बड़ी एकदिनी उछाल दर्ज की गई और दोनों सूचकांक अब तक के सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंच गए।

निफ्टी 217 अंक या 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 19,189 पर बंद हुआ। निफ्टी पहली बार 19,000 के ऊपर बंद हुआ है। इसी तरह सेंसेक्स 830 अंक या 1.26 फीसदी चढ़कर 64,719 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में 31 मार्च के बाद सबसे ज्यादा तेजी आई है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 6,400 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और देसी संस्थागत निवेशकों ने भी 1,200 करोड़ रुपये की लिवाली की। इस वजह से बाजार लगातार चौथे महीने बढ़त पर बंद हुआ। बीते तीन कारोबारी सत्रों में तेजी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी इस महीने करीब 3.5-3.5 फीसदी चढ़कर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है और जून में इनमें 6-6 फीसदी की तेजी आई है।

यूरोप में मुद्रास्फीति के आंकड़े अनुमान से कम रहने की वजह से निवेशकों में उत्साह दिखा और ज्यादातर यूरोपीय बाजार 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। यूरो जोन में मुद्रास्फीति कम होकर 5.5 फीसदी रह गई। इससे संकेत मिलता है कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) मौद्रिक नीति में सख्ती और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी कर सकता है।

Also read: रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं? आकलन वर्ष 2023-24 के लिए ITR में क्या बड़े बदलाव हुए, जान लें

कोटक महिंद्रा ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी में प्रेसिडेंट और मुख्य निवेश अ​धिकारी (इ​क्विटी) हर्ष उपाध्याय ने कहा, ‘मुद्रास्फीति और ब्याज दरों की चिंता कम होती दिख रही है। अप्रैल-मई के तिमाही नतीजे भी उम्मीद से थोड़े बेहतर रहे हैं। इससे आने वाले समय में कंपनियों की आय में अच्छी वृद्धि की आशा को बल मिला है। बाजार में नकदी का प्रवाह भी मजबूत बना हुआ है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अप्रैल-जून तिमाही में 10 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुके हैं। देसी निवेशक एसआईपी के जरिये अच्छा निवेश कर रहे हैं।’

विशेषज्ञों के अनुसार वृहद स्तर पर कुल मिलाकर सकारात्मक खबरें रहीं और अमेरिका में भी आंकड़े अनुकूल रहे। इससे बाजार में उत्साह बढ़ा है। जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिका में पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों में अनुकूल संशोधन, बेरोजगारी में कमी तथा अमेरिकी बैंकों के दबाव परीक्षण का सकारात्मक नतीजा आने से वै​श्विक निवेशकों का हौसला बढ़ा है।

Also read: ‘अब आराम करने का समय आ गया है’…HDFC चेयरमैन पारेख ने शेयरहोल्डर्स को भेजा अपना आखिरी लेटर

वै​श्विक बाजारों में तेजी और द​क्षिण-प​श्चिम मॉनसून की अच्छी प्रगति से उत्साहित देसी बाजार मजबूत होकर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया।’ सेंसेक्स में दो शेयरों को छोड़कर सभी बढ़त पर बंद हुए। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 4.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा 3-3 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी में केवल 10 शेयर नुकसान में रहे और अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज में सबसे ज्यादा 2.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.5 फीसदी की तेजी रही।

First Published - June 30, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट