facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

HDFC Bank Share: 15% तक रिटर्न दे सकता है शेयर, Q2 अपडेट के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव; बताई ये 3 बड़ी वजह

HDFC Bank Share: ब्रोकरेज ने बैंक के Q2 अपडेट के बाद शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि बैंक मजबूत आउटलुक दिखा सकता है।

Last Updated- October 06, 2025 | 10:13 AM IST
Eternal Share price, Zomato Share price

HDFC Bank Share: एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सोमवार को शुरूआती कारोबार में हलचल देखने को मिली और यह 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। बैंक के शेयरों में यह हलचल जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की खरीदारी की सलाह के चलते आई। ब्रोकरेज ने बैंक के Q2 अपडेट के बाद शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि बैंक मजबूत आउटलुक दिखा सकता है।

HDFC Bank पर टारगेट प्राइस: ₹1,095

नोमुरा (Nomura) ने एचडीएफ़सी बैंक पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बदलकर 1,095 रुपये कर दिया है। इस तरह, बैंक 14 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। एचडीएफसी बैंक के शेयर शुक्रवार को 965 रुपये पर बंद हुए।

1. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक इस स्थिति में है कि वह वित्त वर्ष 2025-26 तक प्रणाली स्तर पर या उससे थोड़ी अधिक दर से क्रेडिट ग्रोथ को बनाए रख सके। ब्रोकरेज के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने दूसरी तिमाही में मजबूत लोन ग्रोथ दर्ज की है और यह वित्त वर्ष 2026 तक प्रणाली स्तर की क्रेडिट ग्रोथ या उससे थोड़ी अधिक दर से वृद्धि करने की अच्छी स्थिति में बना हुआ है।

नोमुरा के रिसर्च एनालिस्ट अंकित बिहानी ने कहा, ‘एचडीएफसी बैंक के 1:1 बोनस इश्यू (रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त, 2025) के बाद हमने अपने टारगेट प्राइस को 2,190 से बदलकर 1,095 रुपये कर दिया है।’

2. नोमुरा का मानना है कि एचडीएफसी बैंक प्रणाली स्तर की क्रेडिट ग्रोथ को बनाए रखने या उससे थोड़ा अधिक प्रदर्शन करने में सक्षम है। हालांकि, इसमें कुछ जोखिम भी शामिल हैं। जैसे कि डिपॉजिट जुटाने में संभावित कमजोरी, जो बैंक की लोन ग्रोथ की दिशा को प्रभावित कर सकती है। वहीं, अगर ऑपरेशनल माहौल कमजोर होता है तो मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है।

3. इसके बावजूद, नोमुरा के एनालिस्ट्स का मानना है कि एचडीएफसी बैंक एक हाई क्वालिटी वाली फ्रेंचाइज़ है। इसकी बुनियादी फाइनेंशियल स्थिति मजबूत है। लोन ग्रोथ लचीलापन दिखा रही है और पूंजी की स्थिति भी अच्छी है। इससे यह लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक आकर्षक अवसर बनता है।

HDFC Bank Share Performance

एचडीएफसी बैंक के शेयर का प्रदर्शन एक महीने में लगभग सपाट रहा है। तीन महीने में शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। जबकि छह महीने में स्टॉक 7 फीसदी चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 17 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। दो साल में स्टॉक ने 26 फीसदी, तीन साल में 35 प्रतिशत, पांच साल में 70 फीसदी और दस साल में 257 प्रतिशत रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,018 रुपये और 52 वीक लो 806 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 14,90,586 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 6, 2025 | 10:13 AM IST

संबंधित पोस्ट