facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

जून के सेल्स डेटा के बाद दौड़ेंगे ये Auto Stocks! बेहतर अनुमान पर ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक्स

Nuvama ने ऑटो सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टीवीएस मोटर (TVS Motor), मदरसन वायरिंग, उनो इंडिया (Uno Minda) और अपोलो टायर्स जैसे स्टॉक्स पर भरोसा जताया है।

Last Updated- June 30, 2025 | 12:27 PM IST
GST reforms impact on Auto sector stocks

June Auto Sales Forecast: घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) के एनालिस्ट्स का मानना है कि जून 2025 की ऑटो बिक्री मिली-जुली रह सकती है। टू-व्हीलर और ट्रैक्टर सेगमेंट में मजबूती दिख सकती है। जबकि पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स में कमजोरी रह सकती है।

नुवामा के अनुसार, ग्रामीण मांग और शादी का सीजन टू-व्हीलर और ट्रैक्टर की बिक्री को सहारा देगा। वहीं, कमजोर ग्राहक सेंटीमेंट्स और डीलरशिप पर डिले होने वाली खरीदारी पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को प्रभावित कर सकती है।

ब्रोकरेज फर्म ने ऑटो सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), टीवीएस मोटर (TVS Motor), मदरसन वायरिंग (Motherson Wiring), उनो इंडिया (Uno Minda) और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) जैसे स्टॉक्स पर भरोसा जताया है।

ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट्स का कहना है कि वित्त वर्ष 25-27 के दौरान ट्रैक्टर, एसयूवी और टू-व्हीलर सेगमेंट में हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ की संभावना है। यह सेगमेंट कमर्शियल व्हीकल्स से बेहतर प्रदर्शन करेगा।

टू-व्हीलर्स सेगमेंट

नुवामा को उम्मीद है कि जून में टू-व्हीलर की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़ सकती है। ग्रामीण मांग और मौसमी कारक इसके पीछे प्रमुख कारण हैं। एक्सपोर्ट में भी डबल डिजिट में तेजी देखी जा सकती है। खासकर लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में डिमांड मजबूत है।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि जून में टीवीएस मोटर की बिक्री सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 4.1 लाख यूनिट तक पहुंच सकती है। आयशर मोटर्स (Royal Enfield) की बिक्री 15% बढ़कर 84,000 यूनिट हो सकती है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बिक्री 9% बढ़कर क्रमशः 5.5 लाख और 3.9 लाख यूनिट रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें…मुकेश अंबानी के जियो फाइनेंशियल का शेयर ₹400 के पार जाएगा? जानिए 5 दमदार संकेत

ट्रैक्टर्स सेगमेंट

ब्रोकरेज के अनुसार, अच्छे मानसून और सकारात्मक किसान सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में सालाना आधार पर करीब 7% ग्रोथ का अनुमान है। महिंद्रा एन्ड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के फार्म डिवीजन की बिक्री 7% बढ़कर 50,800 यूनिट हो सकती है। Escorts (Kubota सहित) की बिक्री 2% बढ़कर 11,500 यूनिट हो सकती है।

पैसेंजर व्हीकल्स (PVs) सेगमेंट

नुवामा ने इस सेगमेंट में करीब 5% की गिरावट आने की आशंका जताई है। ब्रोकरेज के मुताबिक़, ग्राहक पूछताछ कम है और डीलरशिप पर खरीदी में देरी देखी जा रही है। हालांकि डिस्काउंट्स अभी भी ऊंचे स्तर पर हैं। महिंद्रा एन्ड महिंद्रा की बिक्री जून में सालाना आधार पर 12% बढ़कर 78,000 यूनिट हो सकती है। इसमें पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल और थ्री-व्हीलर शामिल हैं। ह्युंडई (Hyundai) की बिक्री 6% गिरकर 61,000 यूनिट रह सकती है। जबकि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 5% घटकर क्रमशः 1.71 लाख और 41,600 यूनिट हो सकती है।

कमर्शियल व्हीकल्स (CVs)

ब्रोकरेज ने इस सेगमेंट में जून महीने के दौरान करीब 4% की गिरावट का अनुमान जताया है। हालांकि, ई-वे बिल जेनरेशन बढ़ा है। लेकिन फाइनेंसिंग चुनिंदा हो रही है। मई में AC नॉर्म्स लागू होने से पहले की प्री-बाइंग और फ्लीट की पर्याप्त उपलब्धता भी बिक्री को प्रभावित कर सकती है। आयशर की वीई कमर्शियल वाहन (वीईसीवी) बिक्री 2% बढ़कर 7,600 यूनिट हो सकती है। जबकि अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की बिक्री 14,900 यूनिट पर स्थिर रहने की संभावना है। टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 2% घटकर 31,400 यूनिट हो सकती है।

First Published - June 30, 2025 | 12:27 PM IST

संबंधित पोस्ट