facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

SJVN: हाई से करीब 50% टूटने के बाद इस Power Stock में लौटेगी तेजी! ब्रोकरेज ने ₹95 दिया अगला टारगेट

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने पावर सेक्टर के दिग्गज एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) को 'होल्ड' करने की सलाह दी है। पब्लिक सेक्टर की कंपनी भारत और हिमाचल प्रदेश सरकार का जॉइंट वेंचर है।

Last Updated- February 17, 2025 | 7:49 PM IST
Power PSU Stock NTPC Share

SJVN Share Price: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोमवार (17 फरवरी) को लगातार नौवें ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिल रही है। हाई वैल्यूएशन, देसी कंपनियों के नरम दिसंबर तिमाही नतीजे और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के स्थिति के कारण बाजार के सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं।

बाजार में कमजोर सेंटीमेंट के मूड-माहौल को देखते हुए ब्रोकरेज कंपनियों ने मजबूत फंडामेंटल और सही वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने पावर सेक्टर के दिग्गज एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) को ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है। पब्लिक सेक्टर की नवरत्न पीएसयू कंपनी भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार का जॉइंट वेंचर है।

SJVN: टारगेट प्राइस 95: रेटिंग HOLD| अपसाइड 8%

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने एसजेवीएन लिमिटेड पर होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 118 रुपये से घटाकर 95 रुपये कर दिया है। हालांकि, मौजूदा लेवल से स्टॉक 8% का अपसाइड दिखा सकता है। सोमवार के कारोबार में शेयर बीएसई पर 1.47 रुपये या 1.64% गिरकर 88.17 रुपये पर चल रहा था। वहीं, शुक्रवार को शेयर 89.64 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज के अनुसार, एसजेवीएन लिमिटेड का EBITDA दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 26% बढ़ गया। यह हमारे 15% के अनुमान से भी ज्यादा रहा। हालांकि, ज्यादा इंटरेस्ट कॉस्ट की वजह से प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर सिर्फ 7% बढ़ा। एसजेवीएन ने अपनी ऑपरेशनल एसेट के कैश फ्लो को मोनेटाइज किया है। साथ अंडर कंस्ट्रक्शन प्लांट की इक्विटी के भुगतान के लिए आय का उपयोग किया है। इस प्रकार आगे भी PAT ग्रोथ EBITDA ग्रोथ से कम हो सकती है।

SJVN शेयर हिस्ट्री

एसजेवीएन के शेयर पर पिछले काफी समय से दबाव देखा जा रहा है। पिछले एक महीने में यह 12% टूट चुका है। जबकि पिछले छह महीने में स्टॉक में 37.88% की गिरावट आई है। पिछले एक साल में भी स्टॉक 26.34% गिरा है। हालांकि, पिछले दो साल में स्टॉक ने 178.37% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 159.60 रुपये और लो 86.29 रुपये है। इस तरह शेयर अपने हाई से 45% करेक्ट हो चुका है। स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 34,649 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे एसजेवीएन के Q3 नतीजे

पब्लिक सेक्टर कंपनी एसजेवीएन का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 7 प्रतिशत बढ़कर 148.75 करोड़ रुपये हो गया।बीएसई फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 138.97 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की इसी तिमाही में 607.72 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 760.76 करोड़ रुपये हो गई।

निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 1.15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी, 2025 है। डिविडेंड का भुगतान 6 मार्च, 2025 से शुरू होगा।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

दुनिया की नंबर-02 कंपनी बनी RIL; Apple, वॉल्ट डिजनी, Nike, नेटफ्लिक्स, Microsoft, इंटेल, Toyota सब पीछे

 

 

First Published - February 17, 2025 | 1:56 PM IST

संबंधित पोस्ट