facebookmetapixel
न्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाह

SJVN: हाई से करीब 50% टूटने के बाद इस Power Stock में लौटेगी तेजी! ब्रोकरेज ने ₹95 दिया अगला टारगेट

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने पावर सेक्टर के दिग्गज एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) को 'होल्ड' करने की सलाह दी है। पब्लिक सेक्टर की कंपनी भारत और हिमाचल प्रदेश सरकार का जॉइंट वेंचर है।

Last Updated- February 17, 2025 | 7:49 PM IST
Power PSU Stock NTPC Share

SJVN Share Price: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोमवार (17 फरवरी) को लगातार नौवें ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिल रही है। हाई वैल्यूएशन, देसी कंपनियों के नरम दिसंबर तिमाही नतीजे और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के स्थिति के कारण बाजार के सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं।

बाजार में कमजोर सेंटीमेंट के मूड-माहौल को देखते हुए ब्रोकरेज कंपनियों ने मजबूत फंडामेंटल और सही वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने पावर सेक्टर के दिग्गज एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) को ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है। पब्लिक सेक्टर की नवरत्न पीएसयू कंपनी भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार का जॉइंट वेंचर है।

SJVN: टारगेट प्राइस 95: रेटिंग HOLD| अपसाइड 8%

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने एसजेवीएन लिमिटेड पर होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 118 रुपये से घटाकर 95 रुपये कर दिया है। हालांकि, मौजूदा लेवल से स्टॉक 8% का अपसाइड दिखा सकता है। सोमवार के कारोबार में शेयर बीएसई पर 1.47 रुपये या 1.64% गिरकर 88.17 रुपये पर चल रहा था। वहीं, शुक्रवार को शेयर 89.64 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज के अनुसार, एसजेवीएन लिमिटेड का EBITDA दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 26% बढ़ गया। यह हमारे 15% के अनुमान से भी ज्यादा रहा। हालांकि, ज्यादा इंटरेस्ट कॉस्ट की वजह से प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर सिर्फ 7% बढ़ा। एसजेवीएन ने अपनी ऑपरेशनल एसेट के कैश फ्लो को मोनेटाइज किया है। साथ अंडर कंस्ट्रक्शन प्लांट की इक्विटी के भुगतान के लिए आय का उपयोग किया है। इस प्रकार आगे भी PAT ग्रोथ EBITDA ग्रोथ से कम हो सकती है।

SJVN शेयर हिस्ट्री

एसजेवीएन के शेयर पर पिछले काफी समय से दबाव देखा जा रहा है। पिछले एक महीने में यह 12% टूट चुका है। जबकि पिछले छह महीने में स्टॉक में 37.88% की गिरावट आई है। पिछले एक साल में भी स्टॉक 26.34% गिरा है। हालांकि, पिछले दो साल में स्टॉक ने 178.37% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 159.60 रुपये और लो 86.29 रुपये है। इस तरह शेयर अपने हाई से 45% करेक्ट हो चुका है। स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 34,649 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे एसजेवीएन के Q3 नतीजे

पब्लिक सेक्टर कंपनी एसजेवीएन का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 7 प्रतिशत बढ़कर 148.75 करोड़ रुपये हो गया।बीएसई फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 138.97 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की इसी तिमाही में 607.72 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 760.76 करोड़ रुपये हो गई।

निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 1.15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी, 2025 है। डिविडेंड का भुगतान 6 मार्च, 2025 से शुरू होगा।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

दुनिया की नंबर-02 कंपनी बनी RIL; Apple, वॉल्ट डिजनी, Nike, नेटफ्लिक्स, Microsoft, इंटेल, Toyota सब पीछे

 

 

First Published - February 17, 2025 | 1:56 PM IST

संबंधित पोस्ट