Stocks To buy: शेयर बाजार में गुरुवार (6 मार्च) को बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स आज 500 से ज्यादा अंक चढ़कर खुला। निफ्टी50 भी मजबूती के साथ 22,476 पर खुला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा के ऑटोमोबाइल पर टैरिफ को एक महीने के लिए टालने से निवेशकों ने राहत की सांस ली है।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच एनालिस्ट्स मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं। इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अदाणी पोर्ट्स एन्ड एसईजेड (Adani Ports & Sez) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अदाणी पोर्ट्स एन्ड एसईजेड (Adani Ports & Sez) पर अपनी रेटिंग को BUY पर बरकरार रखते हुए खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1400 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर भविष्य में 25% तक का अपसाइड दिखा सकता है। बुधवार को शेयर बीएसई पर 1112 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। जबकि गुरुवार को यह 1.27% चढ़कर 1126 रुपये के इंट्राडे हाई पर कारोबार कर रहे थे।
अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड की परफॉर्मेंस पर नजर डाले थे तो शेयर अपने हाई से 31% टूट चुका है। जबकि पिछले तीन महीने में शेयर में 10% की गिरावट आई है। वही, पिछले छह महीने में शेयर 21.60% गिर चुका है और पिछले एक साल में 14.63% गिरा है। हालांकि, स्टॉक ने पिछले 2 साल में 63.71% का रिटर्न दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अदानी पोर्ट्स के देश की ओवरऑल ग्रोथ को पीछे छोड़ सकता है। पश्चिमी और पूर्वी कोस्ट लाइन पर बैलेंस अप्रोच और अलग-अलग कार्गो से कंपनी को ग्रोथ को समर्थन मिल सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ग्रोथ को गति देने के लिए पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स कारोबार में भारी निवेश जारी रखे हुए है। गोपालपुर और विझिंजम बंदरगाहों पर परिचालन शुरू होने से कंपनी को वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स FY24-27 में कार्गो वॉल्यूम में 10% की वृद्धि दर्ज कर सकती है। इससे FY 24-27 में रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR 14%/15%/19% बढ़ जाएगा।
अदाणी पोर्ट्स एन्ड एसईजेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024-25 अवधि में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये हो गया । एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,208.41 करोड़ रुपये था।
अदाणी पोर्ट्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेशन रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 15% बढ़कर 7,963.55 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6,920.10 करोड़ रुपये था। एनालिस्ट्स ने कंपनी का मुनाफा 2589.4 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था। जबकि यह 2,520 करोड़ रुपये रहा।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
हर साल कैसे अरबपति बन रहे कुछ भारतीय, Knight Franks की Global Wealth report-2025 में हुआ बड़ा खुलासा
निवेशकों की खुल गई लॉटरी, Nayara Energy (Essar Oil) ला रही है 1894 करोड़ का buyback offer