facebookmetapixel
डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?Budget 2026: क्या म्युचुअल फंड पर घटेगा टैक्स?Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौका

Share Market Today: बाजार की तेजी पर आज लगा ब्रेक, सेंसेक्स 72 हजार पार, निफ्टी 22 हजार के स्तर पर

Share Market Today, 20 February: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी दिख रही है।

Last Updated- February 20, 2024 | 10:01 AM IST
BSE, Share market today

Share Market Today, 20 February: बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक

ग्लोबल मामर्केट से मिले सुस्त रुझानों और चीन में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते घरेलू मार्केट में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। सेंसेक्स के 10 शेयर और निफ्टी 50 के 18 ही शेयर ग्रीन जोन में हैं। वहीं निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सों में मिला-जुला रुझान है। ओवरऑल बात करें तो मार्केट में बिकवाली के इस दबाव में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मार्केट खुलने पर 8200 करोड़ रुपये घट गया यानी निवेशकों की दौलत 8200 करोड़ रुपये घट गई है।

sensex

हल्की गिरावट के साथ खुले बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा है।   बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट खुले। सेंसेक्स 72700 और निफ्टी 22,100 के पास खुले।बाजार खुलने पर शुरुआत में निफ्टी में करीब 40 अंकों की गिरावट दिखी। वहीं सेंसेक्स में 94 अंकों की गिरावट देखने को मिली। बाजार में ऑटो, बैंकिंग समेत IT सेक्टर में बिकवाली दर्ज की जा रही।

देखने को मिल सकती है सुस्ती

लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन में तेजी के बाद आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी  दिन शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल सकती है। ग्लोबल मार्केट से स्थिर संकेत मिल रहे।  GIFT Nifty भी हल्की गिरावट के साथ 22150 के पास ट्रेड कर रहा है। आज US में रिटेल दिग्गजों के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी। वहीं वॉलमार्ट और होम डिपो के नतीजे भी आज आएंगे। एक्सपर्ट्स की मानें तो मार्च और मई में रेट कट की उम्मीद नहीं दिख रही है। US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के ऊपर है।

कल भी गुलजार रहा था बाजार

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ क्लोज हुआ। फाइनेंशियल और एनर्जी शेयरों में तेजी के बाद एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 281.52 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 72,708.16 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,881.93 के उच्च और 72,308.68 के निचले स्तर तक चला गया था।

ये पढ़ें- Tolins Tyres IPO: 230 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में टायर मैनुफैक्चरिंग कंपनी

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 81.55 अंक या 0.37प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर 22 हजार के लेवल को पार करते हुए 22,122.25 अंक पर बंद हुआ था।

Nifty- 50 ने तोड़ा रिकॉर्ड

भारत की टॉप 50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला निफ्टी-50 (Nifty-50) आज लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रखते हुए 22,157.90 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

ये पढ़ें – Jefferies India ने बंद की Paytm कवरेज, FY25 में EBITDA को भी लग सकता है झटका

NSE में लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप (Mcap) आज की रैली में 4.65 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी-50 (Nifty-50) में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

First Published - February 20, 2024 | 8:03 AM IST

संबंधित पोस्ट